क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC: 50 लाख के सवाल पर 19 साल की इस कंटेस्टेंट ने छोड़ा गेम, क्या आपको पता है सही जवाब?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केबीसी के 11वें सीजन में हॉट सीट पर पहुंचीं झारखंड की रहने वाली दीप ज्योति ने अपनी हाजिरजवाबी से महानायक अमिताभ बच्चन को काफी प्रभावित किया। होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ कौन बनेगा करोड़पति के 11वें सीजन में बैठी दीप ज्योति से दर्शक भी काफी प्रभावित हुए। दीप ज्योति केवल 19 साल की हैं। बिजनेस में घाटा हुआ तो पिता घर छोड़कर चले गए और दीप ज्योति के बड़े भाई की पहले ही मौत हो चुकी है। इन तमाम परेशानियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी।

केबीसी में पहुंची थीं झारखंड की दीप ज्योति

केबीसी में पहुंची थीं झारखंड की दीप ज्योति

केबीसी में पहुंचीं दीप ज्योति ने बताया कि अपनी पढ़ाई करने के साथ साथ-साथ स्कूल में एबैकस भी पढ़ाती हैं। दीप ज्योति ने बिग बी को बताया कि उनका परिवार कितनी कठिन परिस्थितियों से गुजरा है। दीप ज्योति के परिश्रम को देखकर शो के दौरान अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए। दीप ज्योति ने बताया था कि वे ज्यादा पैसे जीत गईं तो अपनी मां के लिए नया घर लेंगी। अब केबीसी से वह 25 लाख रुपए जीतकर जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: KBC 11: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा मोदी कैबिनेट से जुड़ा ये सवाल, जानिए क्या था सही जवाबये भी पढ़ें: KBC 11: अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से पूछा मोदी कैबिनेट से जुड़ा ये सवाल, जानिए क्या था सही जवाब

दीप ज्योति ने जीते 25 लाख

दीप ज्योति ने जीते 25 लाख

दीप ज्योति से 25 लाख रु का सवाल किया गया था, 'इनमें से किसने इलेक्ट्रॉनिक डायरी का अविष्कार किया, जो पहला इलेक्ट्रॉनिक हैंडहेल्ड उपकरणों में से एक था।' इसके चार विकल्प दिए गए थे- A. सबीर भाटिया, B. नंदन नीलेकणि, C. सैम पित्रोदा और D. विनोद खोसला। इस सवाल का सही जवाब दीप ज्योति को नहीं पता था।

50 लाख के सवाल पर गेम से किया क्विट

50 लाख के सवाल पर गेम से किया क्विट

उन्होंने अंदाजा लगाते हुए सी विकल्प के साथ जाने का फैसला किया जो सही निकला। इसके साथ ही दीप ज्योति ने 25 लाख रु की राशि जीत ली। अब उनके सामने 50 लाख रुपए का सवाल था। सवाल था, 'जमशेदजी नुसीरवानजी टाटा द्वारा परिकल्पित भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर के पहले भारतीय वैज्ञानिक निदेशक कौन थे? इसके चार विकल्प थे- दोराबजी टाटा, B.सीवी रमन, C. होमी जहांगीर भाभा और D. सतीश धवन।

क्या था 50 लाख का सवाल?

क्या था 50 लाख का सवाल?

दीप ज्योति को इस सवाल का जवाब नहीं था, इसलिए उन्होंने 25 लाख जीतने के बाद रिस्क ना लेने का फैसला किया। दीप ज्योति ने गेम यहीं पर क्विट कर दिया। अगर यहां पर उनका जवाब गलत हो जाता तो उनको गेम के नियमों के मुताबिक केवल 3.20 लाख ही मिल पाते। इस तरह गेम से क्विट करने के बाद दीप ज्योति 25 लाख रु जीतकर गईं। हालांकि, इस सवाल का सही जवाब था- सीवी रमन।

Comments
English summary
kbc 11: 19 years old contestant deep jyoti wins 25 lakh in kaun banega crorepati
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X