क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'रामायण' री- टेलीकास्ट पर इस एक्‍ट्रेस के किया था विवादित ट्वीट, मचा बवाल तो दिया ये जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। टीवी का जाना-माना सीरियल FIR में इंस्‍पेक्‍टर चौटाला की भूमिका निभाने वाली एक्‍ट्रेय कविता कौशिक ने रामायण के दोबारा शुरू होने को लेकर विवादित ट्वीट किया था। इस ट्वीट में कविता कौशिक ने रामायण की तुलना एडल्ट फिल्मों से कर दी थी। इस ट्वीट के वायरल होते ही कविता ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं। कविता ने भी ट्रोलर्स को एक के बाद एक जवाब दिए। वहीं अब कविता ने अपने उस ट्वीट को लेकर एक वीडियो साझा किया है। वीडियो में अभिनेत्री अपने ट्वीट का मतलब समझा रही हैं साथ ही कह रही हैं कि उन्होंने 'रामायण' की बेइज्जती नहीं की है। विस्‍तार से जानिए क्‍या कहा है कविता कौशिक ने

वीडियो का जो मतलब निकाला जा रहा है वो बहुत ही बेवकूफाना है

वीडियो का जो मतलब निकाला जा रहा है वो बहुत ही बेवकूफाना है

वीडियो को पोस्ट करते हुए कविता ने लिखा- 'धर्म के नाम पर ढोंग करने वाले और देश को तोड़ने वालों सावधान।' कविता वीडियो में कह रही हैं- 'मेरा एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है और उसका एक ही मतलब निकाला जा रहा है। जो मतलब निकाला जा रहा है वो बहुत ही बेवकूफाना है।'

सिर्फ रामायण ही नहीं बहुत सारी धार्मिक पुस्तकें भी हैं जो लोगों को पढ़नी चाहिए

सिर्फ रामायण ही नहीं बहुत सारी धार्मिक पुस्तकें भी हैं जो लोगों को पढ़नी चाहिए

अभिनेत्री आगे कह रही हैं- 'मैंने ट्वीट किया जो हमारे देश के नेता हैं वो घर पर बैठकर 'रामायण' देखने और दिखाने की सलाह दे रहे हैं। वो ये भी कह रहे हैं अपना सेल्फी लेकर रामायण के साथ इसे पोस्ट करिए। साथ में न्यूज में और सोशल मीडिया पर ये भी देख रहे हैं कि इतने सारे मजदूर हैं जो अलग अलग शहरों और गावं से बड़े शहरों में आते हैं काम के लिए वो इस लॉकडाउन के चलते न तो सिर्फ भूखे हैं बल्कि पैदल चलकर अपने घर वापस जा रहे हैं।' कविता आगे कह रही हैं- 'ऐसे में हमारे नेताओं को नहीं चाहिए कि वो ऐसे लोगों की मदद करें। उनका काम ये नहीं है कि घर पर बैठकर क्या देखें और क्या दिखाएं। ये बताने के लिए सेलिब्रिटी हैं। सिर्फ रामायण ही नहीं बहुत सारी धार्मिक पुस्तकें भी हैं जो लोगों को पढ़नी चाहिए।'

क्‍या था कविता का विवादित ट्वीट

कविता ने ट्वीट किया था- 'खुद तो पार्लियामेंट में बैठ के फोन पे पॉर्न देख रहे हैं हमको रामायण देखने को कह रहे हैं'। उनके इस ट्वीट की यूजर्स ने जमकर आलोचना की। एक यूजर ने कहा- 'प्लीज इसे अरेस्ट कर लें इन्होंने रामायण को पॉर्न से कंपेयर किया है ये नहीं सहेंगे अब बात धर्म पर आ गई है'। एक और यूजर ने कहा- 'फोन पर तुम कुछ भी देख सकती हो रामायण टीवी पर दिखा रहे हैं'। एक यूजर ने लिखा -'रामायण शुरू होते ही तड़काएं बाहर आ गईं'।

पहली बार भारतीय वैज्ञानिकों ने ली Coronavirus की तस्‍वीर, गले की खराश के सैंपल से मिली कामयाबीपहली बार भारतीय वैज्ञानिकों ने ली Coronavirus की तस्‍वीर, गले की खराश के सैंपल से मिली कामयाबी

Comments
English summary
Kavita Kaushik's tweet on 'Ramayana' created ruckus, now actress says this.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X