क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC की करोड़पति विनर बिनीता जैन के पति का हुआ था अपहरण, देखें उनकी कमबैक स्टोरी, Video

Google Oneindia News

मुंबई। सोनी टीवी के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12 की शुरुआत 28 सितंबर से रात 9 बजे होने जा रही है, शो के प्रोमो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है, इस बार शो की पंचलाइन 'सेटबैक का जवाब कमबैक से' काफी आकर्षक है, जिसने अभी से ही लोगों के दिलों पर असर करना शुरू कर दिया है। सोनी चैनल की ओर से शो का जो प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, उसमें केबीसी 10 में नजर आईं बिनीता जैन नजर आ रही हैं, जिनकी बातें दिमाग पर सीधे असर करती हैं।

सेटबैक का जवाब कमबैक से...

सेटबैक का जवाब कमबैक से...

प्रोमो में बिनीता जैन बता रही हैं कि वो गुवाहटी ( असम) की रहने वाली हैं, उनके पति एक बिजनेसमैन थे, उनकी शादी साल 1991 में हो गई थी, और 6-7 सालों में दो बच्चे हुए, वो अपने जीवन में सेट थीं कि तभी साल 2003 में उनके साथ एक बहुत बड़ा हादसा हुआ, जिसने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया, उनके पति जो हर महीने बिजनेस की वजह से दूसरे राज्यों में जाते थे, वो जब वो गए तो लौटकर ही नहीं आए. पता करने पर मालूम चला कि किडनैपिंग का केस था, उसके बाद मुझे लगा कि अगर मैंने कुछ नहीं किया तो मैं डिप्रेशन में चली जाऊंगी।

यह पढ़ें: IPL 2020: कभी गोलगप्पे बेचा करते थे धोनी को हाथ जोड़कर नमस्कार करने वाले भदोही के 'यशस्वी', जानिए खास बातेंयह पढ़ें: IPL 2020: कभी गोलगप्पे बेचा करते थे धोनी को हाथ जोड़कर नमस्कार करने वाले भदोही के 'यशस्वी', जानिए खास बातें

'मैंने सपने में नहीं सोचा था कि मैं करोड़पति बन जाऊंगी'

'मैंने सपने में नहीं सोचा था कि मैं करोड़पति बन जाऊंगी'

वो बहुत मुश्किल दौर था लेकिन मैंने हिम्मत नहीं हारी क्योंकि मेरे सामने मेरे दोनों बच्चे थे और तभी मैंने केबीसी 10 के लिए ट्राई किया और मैं हॉट सीट पर पहुंच गई, ये सब कुछ मेरे लिए अलग था, यह मेरे लिए एक अद्भुत जर्नी थी, मैंने कभी ये सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरे सामने एक करोड़ का वो सवाल आएगा, जो कि मेरी तैयारी वाली टेस्ट बुक में से ही होगा।

' हमें सेटबैक से मायूस नहीं होना चाहिए'

मैं उस सीजन की इकलौती करोड़पति महिला थी, ये सब इसलिए था क्योंकि मुझे अपनी एक पहचान बनानी थी और आगे बढ़ना था। हम सभी की लाइफ में कोई न कोई सेटबैक है लेकिन हमें सेटबैक से मायूस नहीं होना चाहिए, ये एक बहुत बड़े कमबैक को लाता है।

खास बातें

खास बातें

  • 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला सीजन साल 2000 में शुरू हुआ था जिसे अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था।
  • एक सीजन को छोड़कर अभी तक अमिताभ बच्चन ने ही सारे सीजन होस्ट किए हैं।
  • ‘कौन बनेगा करोड़पति' गेम शो के पहले करोड़पति थे मुंबई के रहने वाले हर्षवर्धन नवाठे।
  • 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' की भी शुरुआत की गई जिसमें 14 साल के रवि सैनी ने करोड़पति बनने का खिताब हासिल किया था।
लोगों को हमेशा लुभाता है 'कौन बनेगा करोड़पति' शो

लोगों को हमेशा लुभाता है 'कौन बनेगा करोड़पति' शो

  • 'कौन बनेगा करोड़पति जूनियर' जोड़ी स्पेशल राउंड में विजय राउल और उनकी धर्म पत्नी अरुंधति राउल ने एक करोड़ रुपए जीते थे।
  • केबीसी के सीजन सेकेंड में मध्यप्रदेश निवासी ब्रजेश दुबे ने एक करोड़ रुपए जीते थे।
  • आप इस कार्यक्रम का लुत्फ Sony LIV app पर भी ले सकते हैं।

देखें प्रोमो

 यह पढ़ें: VRS लेने वाले गुप्तेश्वर पांडे ने कहा- मैंने कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन नहीं की है, सब अटकलें हैं यह पढ़ें: VRS लेने वाले गुप्तेश्वर पांडे ने कहा- मैंने कोई राजनीतिक पार्टी ज्वाइन नहीं की है, सब अटकलें हैं

Comments
English summary
Setbacks are the stepping stones to a great comeback! Watch #KBC Season 10 Crorepati Binita Jain recount her setback to comeback story. KBC12 starts from 28th September Mon-Fri 9 pm only on Sony TV.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X