क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन बनेगा करोड़पति: अमिताभ बच्चन ने शुरू की शूटिंग, प्रोग्राम में नहीं होंगे दर्शक

केबीसी इस साल प्रसारित होगा या नहीं और अमिताभ इसे होस्ट कर पाएंगे या नहीं इसे लेकर अटकलें कई महीनों से चल रही थीं.

By सुप्रिया सोगले
Google Oneindia News
अमिताभ बच्चन
ANI
अमिताभ बच्चन

"देवियों और सज्जनों, तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत कीजिए..."

"तालियां बजती रहनी चाहिए..."

कौन बनेगा करोड़पति प्रोग्राम में इस साल सेट पर दर्शकों की तालियां नहीं बजेंगी क्योंकि कोरोना महामारी के कारण पैदा हुए हालात के से इस बार केबीसी के सेट पर दर्शक नहीं होंगे.

सोमवार को अमिताभ के साथ मुंबई में शो की शूटिंग शुरू हो गई.

अमिताभ ने कुछ तस्वीरें ट्वीट की और लिखा, "12वां पर्व, KBC: कौन बनेगा करोड़पति, आरंभ!

प्रोग्राम से जुड़े लोगों ने बीबीसी को बताया कि नई गाइडलाइन्स के मुताबिक प्रोग्राम में लाइव दर्शक नहीं हिस्सा ले सकते है.

इसके अलावा सेट पर काम करने वालों की संख्या भी बहुत कम कर दी गई है.

कुछ दिनों पहले अमिताभ ने सेट की एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें क्रू मेंबर पीपीई किट पहने नज़र आ रहे थे.

'सेटबैक का जवाब कमबैक से'

कौन बनेगा करोड़पति का यह 12वां सीज़न है, और इस बार इसकी टैगलाइन है - जो भी हो, सेटबैक का जवाब कमबैक से दो.

केबीसी कैंपेन के डायरेक्टर नितेश तिवारी के मुताबिक, "हम सभी के लिए यह साल हर मामले में बहुत अलग और चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह सीखने और उन बातों को खोजने का भी साल है जिनके बारे में कभी सोचा नहीं गया."

ज़ाहिर है दर्शकों के नहीं होने से शो के फॉर्मेट में कई बदलाव करने पड़ सकते हैं. ख़ासतौर पर ऑडियन्स पोल लाइफ़लाइन में.

लेकिन शो से जुड़े लोगों ने अभी नए फॉर्मेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

कुछ दूसरे रिएलिटी शो भी बिना दर्शकों के चल रहे हैं. मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने प्रोग्राम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के ज़रिए भी लोगों से जुड़ते हैं.

अमिताभ हुए थे कोराना पॉज़िटिव

केबीसी इस साल प्रसारित होगा या नहीं और अमिताभ इसे होस्ट कर पाएंगे या नहीं इसे लेकर अटकलें कई महीनों से चल रही थीं.

लॉकडाउन के बावजूद जब मुंबई में सीरियल और फिल्मों की शूटिंग बंद थी तब अमिताभ बच्चन अपने घर से ही दर्शकों से सवाल पूछ रहे थे.

इसके प्रोमो शूट भी अमिताभ ने पहली बार घर से ही किया है.

कौन बनेगा करोड़पति: अमिताभ बच्चन ने शुरू की शूटिंग, प्रोग्राम में नहीं होंगे दर्शक

बताया जा रहा है कि इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन तो ऑनलाइन था ही, पहली बार इसके ऑडिशन भी घर बैठे ऑनलाइन ही हुए. इसके बाद इस तमाम प्रक्रिया का अंतिम चरण पर्सनल इंटरव्यू भी वीडियो कॉल के माध्यम से हुआ.

लेकिन फिर जुलाई महीने में अमिताभ के कोरोना पॉज़ीटिव होने की ख़बर के कारण प्रोग्राम के भविष्य को लेकर अटकलें और तेज़ हो गईं.

इस साल के केबीसी की एक बड़ी और ख़ास बात यह भी है कि अब यह केबीसी 20 साल का हो गया है. यूँ यह इसका 12वाँ सीजन है लेकिन केबीसी का पहला सीजन 3 जुलाई 2000 को स्टार प्लस पर शुरू हुआ था.

ब्रिटेन के मशहूर शो 'हू वांट्स टू बी ए मिलेनियर' की सफलता को देख तब स्टार प्लस ने इसके भारतीय संस्करण को 'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम से पेश किया था.

केबीसी के अब तक 11 सीजन प्रसारित हो चुके हैं. इनमें से सिर्फ़ तीसरे सीजन को अमिताभ ने होस्ट नहीं किया. बाक़ी 10 सीजन अमिताभ ही होस्ट करते आ रहे हैं.

अमिताभ बच्चन
Getty Images
अमिताभ बच्चन

स्टार प्लस के साथ अमिताभ बच्चन ने पहले दो सीजन किए थे लेकिन दूसरे सीजन के अमिताभ कुल 85 में से 61 एपिसोड ही कर पाए क्योंकि वह दूसरे सीजन के दौरान ही अचानक गंभीर रूप से बीमार पड़ गए. जिससे दूसरा सीजन वह पूरा नहीं कर सके.

अमिताभ के स्वस्थ होने के बाद भी स्टार प्लस ने यकायक अमिताभ की जगह शाहरुख ख़ान को होस्ट लेकर, केबीसी का तीसरा सीजन शुरू कर दिया.

शाहरुख खान को तब चाहे किंग खान कहा जाता था और तब वह बॉक्स ऑफिस के बादशाह भी थे लेकिन केबीसी के होस्ट के रूप में शाहरुख, अमिताभ जैसा जादू चलाने में ज़रा भी सफल नहीं हुए.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Kaun Banega Crorepati: Amitabh Bachchan starts shooting, viewers will not be in the program
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X