क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली की नाजिया नसीम बनीं KBC 12 की पहली करोड़पति, Promo हुआ वायरल

Kaun Banega Crorepati 12: Delhi's NAZIA NASIM is the first crorepati of the season, See Sony Promo

Google Oneindia News

मुंबई। सोनी टीवी का मशहूर शो ' कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 12 हर बार की तरह इस बार भी लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है, देश के कोने-कोने से आए प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट के ज्ञान-विचार और होस्ट अमिताभ बच्चन के खास अंदाज हमेशा की तरह लोगों को बहुत लुभा रहे हैं तो वहीं शो के नए प्रोमो ने लोगों की इस शो के प्रति मोहब्बत और उत्सुकता और बढ़ा दिया है, दरअसल सोनी टीवी की ओर से जारी किए गए प्रोमो में दिख रहा है कि इस बार केबीसी को उनका पहला करोड़पति मिल गया है।

 तो क्या नाजिया नसीम बनीं KBC 12 की पहली करोड़पति?

जी हां, इस बार करोड़पति एक महिला बनी हैं, जिनका नाम है नाजिया नसीम, प्रोमो में दिख रहा है कि नाजिया ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दे दिया है, और उसके बाद शो के प्रस्तोता अमिताभ बच्चन पूरे जोश और हर्ष के साथ उनके करोड़पति बनने का ऐलान करते हैं। फिर अमिताभ, रॉयल एन्फील्ड के साथ कम्युनिकेशन मैनेजर के तौर पर कार्यरत दिल्ली की रहने वालीं नाजिया के सामने सात करोड़ का जैकपॉट प्रश्न भी रखने वाले हैं, वो उन्हें रिस्क ना लेने की भी सलाह देते हैं, जिस पर नाजिया कहती हैं कि उन्होंने लाइफ में कई रिस्क लिए हैं,अब क्या नाजिया नसीम 7 करोड़ भी जीत पाएंगी इसे जानने के लिए आपको शो का इंतजार करना होगा।

यहां देंखें नाजिया नसीम की जीत का प्रोमो

मालूम हो कि सोशल मीडिया पर केबीसी का ये प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है,बता दें कि ये स्पेशल एपिसोड 11 नवंबर रात 9 बजे सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। गौरतलब है कि इससे पहले गाजियाबाद की छवि कुमार, जो कि विंग कमांडर की पत्नी और अंग्रेजी की शिक्षिका हैं, ने एक करोड़ का प्रश्न खेला था लेकिन उन्होंने उत्तर पता ना होने के कारण खेल छोड़ दिया था और वो शो से 50 लाख जीतकर गई थीं।

इस बार थोड़ा अलग है KBC 12, कुछ नए नियम हैं इस बार

  • आपको बता दें कि कोरोना काल में शुरू हुआ केबीसी का ये सीजन पुराने शो के मुकाबले काफी अलग है।
  • इस बार शो में लाइव दर्शक नहीं हैं और इसके अलावा शो के नियमों में भी कुछ परिवर्तन किए गए हैं।
  • कोरोना की वजह से नए प्रतियोगी का चुनाव करने के लिए 10 लोगों को एक साथ बैठाकर फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट यानी कि सबसे तेज जवाब देने के लिए कहा जाता है।
  • इन 10 में से जो सबसे तेज जवाब देता है, वही केबीसी का अगला प्रतियोगी होता है।
  • ऑडियंस पोल वाली लाइफ लाइन प्रतियोगी के लिए चालू नहीं है।
  • दर्शकों से सीधा जुड़ने के लिए ही निर्माताओं ने 'फोन ए फ्रेंड' को हटाकर 'वीडियो ए फ्रेंड' का विकल्प रखा है।

यह पढ़ें: KBC 12: बिना 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' खेले हॉट सीट पर पहुंचीं बंगाल की Runa , रचा इतिहासयह पढ़ें: KBC 12: बिना 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' खेले हॉट सीट पर पहुंचीं बंगाल की Runa , रचा इतिहास

Comments
English summary
NAZIA NASIM is KBC 12’s first crorepati! Watch this iconic moment in KBC 12 on 11th Nov 9 pm only on Sony TV.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X