क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KBC: एक ही सवाल पर इस्तेमाल कर ली तीन लाइफ लाइन, फिर भी इस कंटेस्टेंट ने जीते महज 10 हजार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। केबीसी के इस 11वें सीजन को अब तक दो करोड़पति मिल चुके हैं। अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले इस गेम शो का हर एपिसोड बेहद खास रहता है। यही वजह है कि दर्शकों की दिलचस्पी इस शो से बनी रहती है। बात करें शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड की तो एक शिक्षक को इस गेम शो में हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। हालांकि, शुरुआती सवालों में ही शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा काफी कंफ्यूज नजर आए। यही वजह है कि उन्होंने तीसरे सवाल पर ही अपनी पहली लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया। यही नहीं इसके बाद अगले ही सवाल पर उन्होंने अपनी बाकी बची तीन लाइफ लाइन का इस्तेमाल कर लिया। इस तरह से वो महज 10 हजार रुपये जीतने में कामयाब हो सके।

मध्य प्रदेश के शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने जीते महज 10 हजार

मध्य प्रदेश के शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने जीते महज 10 हजार

केबीसी 11 में शुक्रवार के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का जवाब देकर हॉट सीट पर आए शिक्षक का नाम अरुण कुमार मिश्रा है और वो मध्य प्रदेश से थे। अमिताभ बच्चन के सामने जैसे ही वो हॉट सीट पर बैठे पहले सवाल से ही काफी नर्वस और कंफ्यूज नजर आए। उन्होंने अपनी पहली लाइफ लाइन तीसरे सवाल पर इस्तेमाल कर ली। इसके बाद वो 40 हजार रुपये के सवाल पर पहुंचे। इस दौरान उनके सामने एक तस्वीर पेश की गई, जिसमें नजर आ रही शख्सियत के बारे में पूछा गया कि आखिर ये किस शास्त्रीय नृत्य से जुड़े हैं?

बिग बी के सामने काफी कंफ्यूज नजर आए अरुण कुमार

बिग बी के सामने काफी कंफ्यूज नजर आए अरुण कुमार

शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा को इस सवाल में बिरजू महाराजा की तस्वीर दिखाई गई और विकल्प दिए गए- ओडिशी, कथकली, भरतनाट्यम और कथक। अरुण कुमार मिश्रा को इस सवाल का जवाब नहीं पता था, ऐसे में उन्होंने इस सवाल के लिए दूसरी लाइफ लाइन फ्लिप का इस्तेमाल किया। फ्लिप के लिए उन्होंने जो विषय चुने थे उनमें धर्म, संस्कृति एंड माइथोलॉजी था इसलिए नया सवाल गुरु नानक देव के बारे में पूछा गया।

40 हजार के सवाल पर इस्तेमाल कर ली तीन लाइफलाइन

40 हजार के सवाल पर इस्तेमाल कर ली तीन लाइफलाइन

इस बार जो सवाल किया गया उसमें पूछा गया कि करतारपुर का संबंध गुरु नानक देव के जीवन की इनमें से किस घटना के साथ है? इस दौरान जो विकल्प दिए गए वो इस प्रकार थे- जन्म, शिक्षा, शादी और मृत्यु। अरुण कुमार को इस सवाल का भी जवाब नहीं पता था आखिरकार उन्होंने इसके लिए तीसरी लाइफ लाइन 50-50 की इस्तेमाल किया। दो गलत ऑप्शन हटाए जाने के बाद भी कंटेस्टेंट को इसका जवाब नहीं दिया। आखिर उन्होंने अपनी आखिरी लाइफ लाइन का इस्तेमाल करना बेहतर समझा।

80 हजार के सवाल का दिया गलत जवाब, 10 हजार लेकर गए घर

80 हजार के सवाल का दिया गलत जवाब, 10 हजार लेकर गए घर

इस बार अरुण कुमार ने एक्सपर्ट की लाइफ लाइन का इस्तेमाल किया। एक्सपर्ट के तौर पंकज पचौरी ने उनकी मदद की और सवाल का सही जवाब बताया, जो कि मृत्यु था। इसी के साथ अरुण कुमार की सभी लाइफ लाइन खत्म हो गई। इसके बाद जब आगे बढ़े और 80 हजार रुपये पर पहुंचे तो इस दौरान भी वो अटक गए। हालांकि, उन्होंने इस सवाल का जवाब तो दिया लेकिन वो गलत था। इसी के साथ अरुण कुमार महज 10 हजार रुपये ही जीतने में कामयाब हो सके।

KBC 11: अमिताभ बच्चन ने इशारों-इशारों में बताया, कितने दिनों में बंद हो जाएगा केबीसी!KBC 11: अमिताभ बच्चन ने इशारों-इशारों में बताया, कितने दिनों में बंद हो जाएगा केबीसी!

Comments
English summary
Kaun Banega Crorepati 11 Amitabh bachchan this contestant used 3 lifeline one question win 10,000 rs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X