क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैटरीना कैफ ने दिहाड़ी मजदूर महिलाओं की मदद करने का किया ऐलान, कर रहीं ये नेक काम

कैटरीना कैफ ने दिहाड़ी मजदूर महिलाओं की मदद करने का किया ऐलान, कुछ अलग अंदाज में कर रहीं ये नेक काम

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना संकट की वजह से हुए देशव्‍यापी लॉकडाउन में सबसे बुरा हाल दिहाड़ी मजदूरों का हुआ है,भोजन और काम के लिए तरस रहे इन मजदूरों के लिए कई लोग मदद को आगे आए हैं जिनमें कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल हैं, इस लिस्ट में मशहूर एक्‍ट्रेस कैटरीना कैफ का नाम भी जुड़ चुका हैं। कटरीना कैफ ने अब दिहाड़ी मजूदरों की मदद करने का बीड़ा उठाया है।

 बांटा खाना और सेनिटरी से जुड़ी चीजें

बांटा खाना और सेनिटरी से जुड़ी चीजें

इस बात की जानकारी कैटरीना कैफ ने स्‍वयं अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी। कटरीना ने मंगलवार को महाराष्ट्र के भंडारा जिले के आसपास के जरुरतमंद परिवारों की सहायता करने का ऐलान किया। कटरीना ने लिखा है, 'के- ब्यूटी और देहात फाउंडेशन #KareWithKayBeauty के लिए फिर से साझेदारी करने जा रही हैं। कटरीना कैफ ने महाराष्ट्र के भंडारा जिले के आसपास के गांवों में रहने वाले दैनिक दिहाड़ी मजदूरों के परिवारों को आर्थिक सहयोग दे रहे हैं। इसमें कटरीना इन दिहाड़ी मजदूरों के भोजन और सेनेटरी से जुड़ी सामग्रियां उपलब्ध करवा रही हैं।

कैटरीना जरुरतमंदों को काम दिलवाने में कर रही मदद

कैटरीना जरुरतमंदों को काम दिलवाने में कर रही मदद

सामाजिक कार्यों को लेकर कैटरीना कैफ की ये नेक पहल हैं। कटरीना ने मेकअप रेंज से होने वाला मुनाफा देहात फाउंडेशन सामाजिक संस्था को दान कर रही हैं। कटरीना इस सामाजिक संस्‍था के माध्‍यम से पिछड़े शहरों की महिलाओं को रोजगार से जोड़ेगी क्योंकि कैटरीना का मानना ये है कि आर्थिक सहायता की बजाय जरूरतमंदों को आजीविका प्रदान करने से सामाजिक उत्थान ज्यादा आसानी से किया जा सकेगा।

इस निराले अंदाज में कर रहीं गरीब महिलाओं की मदद

इस निराले अंदाज में कर रहीं गरीब महिलाओं की मदद

बिहार की ये संस्था ग्रामीण महिलाओं को पुराने अखबारों से बनने वाली पेंसिल के उत्पादन में प्रशिक्षण देगी। कटरीना की लांच की गई ब्यूटी रेंज की खरीद पर ये पेंसिल लोगों को मुफ्त दी जाएगी। कैटरीना ने कहा कि इस प्रोजक्‍ट की शुरुआत में ही ये काम करने का मन बना लिया था। उन्‍होंने कहा कि आखिर हम समाज को इसके जरिए क्या लौटा सकते हैं? गांव की महिलाओं के लिए सहायता के बजाय रोजगार पैदा करने की ये पहल मुझे बहुत अच्छी लगी और इसके साथ जुड़कर मैं काफी गौरान्वित महसूस कर रही हूं। उन्‍होंने कहा कि इससे महिलाएं रोजगार पाकर अपने पैरों पर खड़ी हो सकेगी।

वीडियो शेयर कर कैटरीना ने अपने फैंस से की ये अपील

कैटरीना ने अपने फैंस ने अपना ये वीडियों शेयर कर अपने फैंस से भी अपील की कि जरूरत के समय हर मदद मायने रखती है, ऐसे में वे भी चाहें तो इससे जुड़ सकते हैं। बता दें कैटरीना कैफ इससे पहले पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में भी सहायता राशि दे चुकी हैं। तब कटरीना ने बताया था कि , 'मैं पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष महाराष्ट्र को दान करने का संकल्प लेती हूं। कैटरीना कैफ की फिल्मों की तो वह आखिरी बार अभिनेता सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आई थीं। फिल्म भारत में सलमान, कैटरीना के अलावा दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी थे।

<strong>रहस्‍यमयी ढंग से लोनार झील का पानी हुआ लाल, वैज्ञानिक अचंभित, जानें इस पौराणिक अद्भुद झील के कई रहस्‍य </strong>रहस्‍यमयी ढंग से लोनार झील का पानी हुआ लाल, वैज्ञानिक अचंभित, जानें इस पौराणिक अद्भुद झील के कई रहस्‍य

Comments
English summary
Katrina Kaif took up the task of linking daily wage women to employment, doing this noble work
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X