क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कठुआ गैंगरेपः आरोपी पुलिस वाले की मंगेतर बोली- आंख में आंख डालकर पूछूंगी सच्चाई

Google Oneindia News

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची से गैंगरेप और हत्या के आरोप में कुछ पुलिस वालों को बर्खास्त कर दिया गया। इन्हें पुलिसवालों में एक नाम दीपक खजुरिया का भी है। दीपक खजुरिया की मंगेतर रेणु शर्मा मीडिया के सामने आई और उन्होंने कहा कि वो दीपक से मिलकर, उसकी आंखों में देखकर ये पूछना चाहती हैं कि क्या उसने ये अपराध किया है। बता दें, पुलिस कर्मी दीपक खुजरिया और रेणु शर्मा की सात दिसंबर सगाई हुई थी और उनकी 26 अप्रैल को शादी होने वाली है।

पुलिस वाले की मंगेतर ने कही ये बात

पुलिस वाले की मंगेतर ने कही ये बात

रेणु शर्मा का कहना है कि वो अपना हमसफर चुनने से पहले दीपक से मिलना चाहती हैं। रेणु ने कहा कि जेल में जाकर दीपक से मुलाकात करेंगी और दीपक से पूछेंगी कि क्या उसने ये अपराध किया है या नहीं?

कठुआ रेप पर बोलीं परिणीति चोपड़ा, 'सिर्फ एक केस को हाइलाइट मत करो'कठुआ रेप पर बोलीं परिणीति चोपड़ा, 'सिर्फ एक केस को हाइलाइट मत करो'

रेणु बोलीं - दीपक की आंखों में आंखें डालकर पूछूंगी

रेणु बोलीं - दीपक की आंखों में आंखें डालकर पूछूंगी

रेणु ने कहा कि वो जानती है कि दीपक उससे झूठ नहीं बोलेगा। रेणु ने कहा, ''मैं दीपक की आंखों में आंखें डालकर पूछूंगी की क्या सच उसने आठ साल की मासूम बच्ची के साथ रेप किया है? मुझे पूरा भरोसा है कि दीपक उससे झूठ नहीं बोलेगा। अगर उसने माना किया कि उसने ये जुर्म नहीं किया तो मैं उसके वापस आने तक उसका इंतजार करूंगी।'' वहीं, रेणु ने कहा कि अगर दीपक ने कहा कि हां ये रेप उनसे किया है तो फिर वो अपने मां-बाप से किसी दूसरे लड़के को ढूंढने के लिए कहेंगी।

दीपक की मां ने जताई नाराजगी

दीपक की मां ने जताई नाराजगी

रेणु के बयान के बाद दीपक की मां दर्शना देवी ने कहा कि रेणू का जेल में जाकर दीपक से मिलना ठीक नहीं होगा। है। मैं खुद अब तक जेल में जाकर उससे नहीं मिली। रेणू खुद भी पिछले कई दिनों से जेल जाने से इनकार कर रही थी।''

प्रोफेसर ने कमरे में बुलाकर छात्रा के साथ किया ये काम, प्रोफेसर बोला- झूठ हैप्रोफेसर ने कमरे में बुलाकर छात्रा के साथ किया ये काम, प्रोफेसर बोला- झूठ है

सीबीआई कर रही है इस मामले की जांच

सीबीआई कर रही है इस मामले की जांच

रेणू ने कहा कि ना तो मैं उसे अभी दोषी मान रही हूं ना ही ये कह रही कि उसने ये अपराध नहीं किया। सीबीआई इस मामले की जांच कर रही है, सच बहुत जल्द सबके सामने आ जाएगा। वहीं, इस मामले में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख कर 'फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने का अनुरोध किया है।

रोज करीब 200 ग्राम मक्खन खाते हैं सुशील कुमार, पढ़ें गोल्ड विजेता का डाइट प्लानरोज करीब 200 ग्राम मक्खन खाते हैं सुशील कुमार, पढ़ें गोल्ड विजेता का डाइट प्लान

Comments
English summary
kathua rape case accused policeman fiance says about police man role
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X