क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू कश्‍मीर: श्रीनगर में सेना भर्ती रैली में उमड़ी भीड़, पाकिस्‍तान के मुंह पर युवाओं ने इस तरह से मारा तमाचा

Google Oneindia News

श्रीनगर। पाकिस्‍तान ने आज पीओके में एक मार्च बुलाया है। जिस समय पीओके में पाकिस्‍तान की सेना की अगुवाई में मार्च हो रहा होगा, उसी समय श्रीनगर में सैंकड़ों युवा सेना भर्ती रैली में शामिल होकर पाक के मंसूबो को फेल कर रहे हैं। पाकिस्‍तान जो खुद को कश्‍मीर और यहां के लोगों का रहनुमा बताता है, उसे खुद यहां के युवा ही करारा जवाब दे रहे हैं। गुरुवार को ऐसी ही एक रैली में सैंकड़ों युवा शामिल हुए और उन्‍होंने सेना के लिए अपना जोश और जज्‍बा दिखाया। पांच अगस्‍त को जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद यह श्रीनगर में पहली सेना भर्ती रैली थी और रैली को देखकर अंदाजा हो गया है कि यहां के युवाओं में देशसेवा का जज्‍बा बरकरार है।

2,000 युवाओं ने दिखाया जोश

2,000 युवाओं ने दिखाया जोश

अधिकारियों की ओर से बताया गया कि यूनिट हेडक्‍वार्टर कोटा (यूएचक्‍यू) रैली का मकसद उन रिटायर्ड और सर्विंग जवानों के रिश्‍तेदारों के लिए था जो सेना का हिस्‍सा बनना चाहते थे। जम्‍मू क्षेत्र के एक आर्मी ऑफिसर ने बताया, 'पहले की रैलियों में 1,200 लोग ही आते थे लेकिन इस बार पहले ही दिन पर 2,000 से ज्‍यादा लोगों ने हिस्‍सा लिया है।' इस ऑफिसर के मुताबिक पहला दिन यह बताने के लिए काफी है कि घाटी का युवा सेना के लिए आज भी उत्‍साहित है। यह बात अपने आप में प्रोत्‍साहित करने वाली है। आर्मी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दो दिनों तक चलने वाली इस भर्ती रैली में घाटी और जम्‍मू क्षेत्र के युवाओं तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।

जारी होगी मेरिट लिस्‍ट

जारी होगी मेरिट लिस्‍ट

इस रैली का आयोजन जम्‍मू एंड कश्‍मीर लाइट इनफैंट्री रेजीमेंटल सेंटर, रंग्रेथ की तरफ से किया गया है। सेना की तरफ से जानकारी दी गई है कि रैली के लिए करीब 2000 युवा सोल्‍जर जनरल ड्यूटी और ट्रेड्समेन एंड क्‍लर्क की ड्यूटी के लिए आगे आए। चुने गए युवा जिन्‍होंने फिजिकल स्‍क्रीनिंग पास कर ली है, उनका मेडिकल होगा। इसके बाद एक कॉमन एंट्रेस टेस्‍ट और फिर एक मेरिट लिस्‍ट बनाई जाएगी। इसके बाद नियुक्तियों के आधार पर उम्‍मीदवारों का चयन कर उन्‍हें ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।

सेना ने बताया रैली को बड़ी सफलता

सेना ने बताया रैली को बड़ी सफलता

सेना ने इस रैली को एक बड़ी सफलता बताया है जिसमें कश्‍मीर के हर हिस्‍से से लोग शामिल हुए थे। सेना की मानें तो रैली में आए युवाओं ने देश सेवा का एक सच्‍चा जज्‍बा दिखाया। कश्‍मीर के कुलगाम से रैली में एक आए एक युवा ने कहा कि बचपन से ही वह सेना में जाना चाहते थे। अब उन्‍हें उम्‍मीद है कि वह अपने सभी टेस्‍ट्स को पूरा कर लेंगे। आज पाकिस्‍तान की आर्मी की तरफ से पीओके में एक मार्च का आयोजिन किया गया है। इस मार्च में भारत के उस फैसले का विरोध किया जाएगा जिसके तहत जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य का विशेष दर्जा खत्‍म कर दिया गया है।

Comments
English summary
Kashmiri Youth is bullying Pakistan in best ways as hundreds turn up for Army recruitment rally in Srinagar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X