क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घाटी में फेसबुक के जरिए युवाओं को आतंकवाद के लिए लुभाने वाली पहली महिला आतंकी गिरफ्तार

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर में एक के बाद एक दो महिलाओं के गिरफ्तार होने से सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं। इन दोनों महिलाओं को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के जरिए युवाओं को आतंकवाद के लिए उकसाने से जुड़ी गतिविधियों के चलते गिरफ्तार किया गया है। पिछले कुछ समय से एजेंसियां इन दोनों महिलाओं के फेसबुक अकाउंट पर नजर रखी जा रही थी। दोनों में से एक महिला का नाम शाजिया है और तीन बच्‍चों की मां शाजिया की हाथ में एके-47 लिए फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वहीं दूसरी महिला का नाम आसिया जान है और इसे श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है।

आतंकवाद के लिए मांगी मदद

आतंकवाद के लिए मांगी मदद

घाटी में यह पहला मामला है जहां पर किसी महिला ने सोशल मीडिया पर आकर युवाओं से आतंकवाद में मदद करने का आरोप लगाया है। शाजिया, नॉर्थ कश्‍मीर के बारामूला स्थित पाट्टन की रहने वाली है और उसकी शादी बारामूला के नईदखा में हुई है। 30 वर्ष की शाजिया एक लोकल हॉस्पिटल में काम करती है और उसके ससुर की इस इलाके में एक दुकान चलाते हैं। उनका कहना है कि शाजिया ने दो साल पहले अलग घर बसा लिया था और अब उसके पति जावीद अहमद की यहीं पर एक मोबाइल की दुकान है। शाजिया तीन बेटियों की मां है और एके 47 राइफल के साथ उसकी एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद से ही उसके फेसबुक अकाउंट पर पुलिस की साइबर विंग की नजर रखे हुई थी। सूत्रों के मुताबिक यह महिला पिछले एक वर्ष से सक्रिय थी।

लश्‍कर और जैश से जुड़ी शाजिया

लश्‍कर और जैश से जुड़ी शाजिया

बताया जा रहा है कि शाजिया आतंकी ग्रुप लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्‍मद दोनों के लिए काम करती है। पुलिस सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शाजिया ने पूछताछ में बताया कि उसने अभी तक दो युवाओं को हथियार और अन्य सामान दिया है। इनमें से एक गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इस महिला ने सुरक्षाबलों के अफसरों से वादा किया था कि वह आतंकियों के बारे में जानकारी देगी, लेकिन इससे अलग वह आतंकियों की ही मदद कर रही थी। शाजिया सेना और दूसरे सुरक्षाबलों के बारे में सुचनाएं इकट्ठा करती और आतंकियों को देती थी। कहा जा रहा है कि उसने हथियार चलाने की ट्रेनिंग भी ली है। पुलिस को यह सूचना भी मिली थी यह महिला आतंकी एक और ओवर ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्‍ल्‍यू) के साथ ट्रेन से साउथ कश्मीर के अनंतनाग जाने वाली थी। इस इंटेलीजेंस पर पुलिस ने नौगाम पुलिस स्टेशन पर पहरा बिठा दिया था। स्टेशन पर पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार हो चुकी हैं दो महिलाएं

गिरफ्तार हो चुकी हैं दो महिलाएं

शाजिया से पहले पुलिस ने श्रीनगर से 28 साल महिला आसिया जान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 ग्रेनेड और बारी तादाद में गोलियां बरामद की थी। बताया जा रहा है कि आसिया एक महिला कूरियर थी। अधिकारियों का कहना है कि आतंकी मूवमेंट पर हुई सख्ती और जगह जगह पर बनें नए उपायों की वजह से आतंकवादियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। ऐसे में आतंकी ने फिर से अपनी पुरानी नीति को प्रयोग करने लगे हैं। पिछले हफ्ते , श्रीनगर-बारामुल्ला राजमार्ग पर लॉयपोरा में एक युवा महिला को गिरफ्तार किया गया था, जब पुलिस ने इस जगह एक सूचना पर नका लगाया था और एक गाड़ी को रोक कर उसकी तलाशी ली जिसमें यह महिला सवार थी जब इसकी तलाशी हुई तो इसे ग्रेनेड और गोलियां बरामद हुई।

Comments
English summary
Kashmiri woman arrested for luring youths into militancy via facebook.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X