क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pulwama Attack: कश्मीरी छात्रों की लात-घूसों से पिटाई, जबरन वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के लगवाए नारे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद देशभर में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट और शोषण का मामला सामने आ रहा है। बुधवार को महाराष्ट्र के यवतमाल में कश्मीरी छात्र के साथ कथित रूप से मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शिवसेना की ईकाई युवा सेना के सदस्यों ने महाराष्ट्र के यवतमाल स्थित दयाभाई पटेल फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट की है। कॉलेज में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र वाघापुर रोड स्थित इलाके में किराए के घर में रहते थे।

Student

लात, घूसों से की पिटाई
बता दें कि युवा सेना शिव सेना की ईकाई है, जिसके मुखिया शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे हैं। छात्रों पर हमला करने वाले हमलावरों ने छात्रों से पूछा कि वह कहां से हैं, जब उन लोगों ने बताया कि वह कश्मीर के हैं तो उन लोगों को सेना के कार्यकर्ताओं ने तमाचा रसीद कर दिया, उन्हे मुक्का मारने लगे और लातों से उनकी पिटाई कर दी। साथ ही तमाम छात्रों को धमकी दी कि उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

छात्रों से पूछा, क्या तुम्हारे रिश्तेदार आतंकी हैं
हमलावरों ने छात्रों से पूछा कि क्या उनके रिश्तेदार आतंकी है, इन लोगों ने छात्रों से जबरन वंदे मातरम, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जोकि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस मामले में यवतवाल पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस घटना के बाद चार संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- पुलवामा हमला: यूएनएससी में भारत की बड़ी जीत, चीन के विरोध के बाद भी जैश की निंदा वाला प्रस्‍ताव पास

एसपी ने कहा करेंगे कार्रवाई

एसपी एम राजुकमार ने बताया कि पीड़ितों ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। हम इस मामले में केस दर्ज कर रहे हैं। जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा। अगर किसी और को भी धमकी दी गई है तो उसे सामने आना चाहिए और मामले की शिकायत दर्ज करानी चाहिए, हम सख्त कार्रवाई करेंगे। पीड़ित उमर राशिद ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले से उसका कोई लेना देना नहीं है, हम शहर में सिर्फ पढ़ाई करने के लिए आए हैं।

हमे पढ़ने नहीं दिया जा रहा
उमर राशिद ने बताया कि पुलवामा हमले से हमारा कोई लेनादेना नहीं है, हम वहां पर पढ़ नहीं सकते हैं, और अब हमे यहां भी पढ़ने नहीं दिया जा रहा है। वहीं युवा सेना ने इस घटना की निंदा की है और भरोसा दिलाया है कि अगर इस हमले के पीछे हमारे संगठन का कोई भी व्यक्ति है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। युवा सेना के महासचिव वरुण सरदेसाई ने बताया कि अगर पुलवामा की घटना के बाद अगर गुस्से में भी यह घटना हुई है तो यह गलत है और इसकी निंदा होनी चाहिए।

हम करेंगे कार्रवाई
वरुण सरदेसाई ने कहा कि देशभक्त कश्मीरी हमारे भाई हैं और हम उनकी सुरक्षा के लिए उनके साथ खड़े हैं। अगर हमलावर युवा सेना के हैं तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि देश के लोगों की भावनाएं इस समय आहत हैं, लेकिन बाला साहब ठाकरे की वजह से ही कश्मीरी छात्रों को महाराष्ट्र के शिक्षण संस्थाओं में पढ़ाई के लिए आरक्षण मिलता है।

इसे भी पढ़ें- जम्‍मू कश्‍मीर: बारामूला के सोपोर में एनकाउंटर, एक आतंकी ढेर, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

Comments
English summary
Kashmiri Students allegedly thrashed and beaten in Maharashtra after Pulwama attack.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X