क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कश्मीरी कैब ड्राइवर ने पर्यटक को लौटाए 10 लाख रु, नहीं लिया कोई इनाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक ऐसी दुनिया में जहां कोई भी कुछ सेकंड के लिए किसी अजनबी के पास अपने पैसे या गहने छोड़ने का भरोसा नहीं कर सकता है। ऐसे समय के इस आदमी की कहानी मानवता में उम्मीद जगाती है। कश्मीर घाटी में भोपाल से एक परिवार घूमने के लिए गया था। इस दौरान जिस टैक्सी से यह परिवार सफर कर रहा था, उसमें अपना सामान भूल गया था।

तारिक को 10 लाख रु और सामान से भरा बैग मिला था

तारिक को 10 लाख रु और सामान से भरा बैग मिला था

तारिक को 10 लाख रुपए और तीन लेटेस्ट मोबाइल के साथ एक बैग मिला था। आज के वक्त में जहां कोई भी आसानी से मोबाइल से सिम निकालकर ,उन्हें स्विच ऑफ करके कैश लेकर भागने का काम कर सकता था, तारिक ने इसके उलट ये रकम उसके असली मालिक तक पहुंचाने की ठानी। तारिक ने उन फोन पर कॉल आने का इंतजार किया।

ये भी पढ़ें: अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में हो सकती है तेज हवाओं के साथ बारिशये भी पढ़ें: अगले कुछ घंटों में यूपी के इन जिलों में हो सकती है तेज हवाओं के साथ बारिश

तारिक ने पर्यटक को लौटाई रकम

तारिक ने पर्यटक को लौटाई रकम

जब उस मालिक को ये एहसास हुआ कि उसका बैग कहीं खो गया है, उसने तीनों में से एक मोबाइल नंबर पर कॉल किया। तारिक ने कॉल रिसीव किया और फिर मालिक को कैश और सारा सामान लौटा दिया। तारिक की नेकदिली पर खुश मालिक ने इसके एवज में इनाम देना चाहा तो, तारिक से कुछ भी लेने से मना कर दिया। तारिक की इस नेकदिली की तारीफ हर कोई कर रहा है। कई ट्विटर यूजर्स ने तारिक की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने कहा कि शोपियां के लोग ऐसे ही बड़े दिलवाले होते हैं।

गाड़ी में गलती से रह गया था बैग

गाड़ी में गलती से रह गया था बैग

तारिक अहमद भोपाल के एक परिवार को चार दिन पहले प्रसिद्ध अहरबाल झरने पर लाए थे। यात्रा से लौटने के बाद वह परिवार अपना बैग गाड़ी में ही गलती से छोड़ गया। तारिक ने जब अपनी टैक्सी में सामान देखा तो उसने पर्यटकों तक पहुंचने के लिए कोशिशें शुरू कर दीं। तारिक ने बैग के मालिक की तलाश शुरू कर दी। इस बीच उन तीनों में से एक मोबाइल पर कॉल आई जिसके बाद तारिक को असली मालिक के बारे में जानकारी मिल गई।

Comments
English summary
kashmiri cab driver returns rs 10 lakh to owner, didn't take any reward
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X