क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CRPF श्रीनगर सेक्टर की IG बनीं चारु सिन्हा, पद संभालने वाली पहली महिला IPS अधिकारी

CRPF श्रीनगर सेक्टर की IG बनीं चारु सिन्हा, पद संभालने वाली पहली महिला IPS अधिकारी

Google Oneindia News

श्रीनगर। श्रीनगर में आतंकियों का सफाया करने की जिम्मेदारी पहली बार किसी महिला के कंधे पर सौंपी गई है। जम्मू कश्‍मीर में आतंकवाद से जबरदस्‍त प्रभावित श्रीनगर सेक्‍टर में पहली बार एक महिला आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिरीक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है। ये तेज तर्रार आईपीएएस अधिकारी चारू सिन्हा हैं। नक्‍सलियों का सफाया करने वाली चारू सिन्हा अब सीआरपीएफ की कमान संभालते हुए आतंकियों का सफाया करेंगी।

Recommended Video

Jammu Kashmir: Srinagar CRPF सेक्टर की पहली महिला आईजी बनीं Charu Sinha | वनइंडिया हिंदी
chru

1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा पहली ऐसी महिला आईपीएस अधिकारी है जिनकी पोस्टिंग इस पद पर की गई है। इतिहास में पहली बार आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, श्रीनगर सेक्टर के महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब उन्हें ऐसी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले चारु कई चुनौतीपूर्ण टास्क को अंजाम दे चुकी है। चारु सिन्‍हा इससे पहले सीआरपीएफ बिहार सेक्टर की आईजी रहते हुए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल रह चुकी है। चारु सिन्‍हा ने बतौर आईजी बिहार रहते हुए सीआरपीएफ ने कई सफल नक्सल अभियान को अंजाम दिया था।

k

बिहार में सफल नक्‍सल अभियान को अंजाम देने के बाद चारु का स्‍थानान्‍तरण जम्मू आईजी बनाकर किया गया। जम्मू में बेहतरी कार्यकाल पूरा करने के बाद चारु सिंहा को अब ये म‍हत्‍वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। सीआरपीएफ के मौजूदा डायरेक्टर जनरल (डीजी) ए.पी. माहेश्वरी भी 2005 में श्रीनगर सेक्टर के आईजी पद पर रह चुके हैं।

बता दें सीआरपीएफ-श्रीनगर सेक्टर ब्रेन निशात क्षेत्र में स्थित है। इसकी शुरुआत 2005 में हुई थी। सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में प्रदेश के तीन जिले आते हैं। जिनमें बडगाम, गांदरबल और श्रीनगर शामिल हैं।सीआरपीएफ की इस सेक्टर का काम आतंक विरोधी अभियानों को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से अंजाम देना है। चारु सिन्‍हा पहली अधिकारी हैं जिनकी तैनाती इस पद पर की गई है। गौरतलब है कि सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में जम्मू-कश्मीर के तीन जिले बडगाम, गांदेरबल, श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है। इस सेक्टर में 2 रेंज, 22 कार्यकारी यूनिट और 3 महिला कंपनी आती है। इसके अलावा इस सेक्टर का ग्रुप सेंटर-श्रीनगर पर प्रशासनिक कंट्रोल भी है।

बता दें सीआरपीएफ-श्रीनगर सेक्टर ब्रेन निशात क्षेत्र में स्थित है। इसकी शुरुआत 2005 में हुई थी। सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में प्रदेश के तीन जिले आते हैं। जिनमें बडगाम, गांदरबल और श्रीनगर शामिल हैं।सीआरपीएफ की इस सेक्टर का काम आतंक विरोधी अभियानों को भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से अंजाम देना है। चारु सिन्‍हा पहली अधिकारी हैं जिनकी तैनाती इस पद पर की गई है। गौरतलब है कि सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में जम्मू-कश्मीर के तीन जिले बडगाम, गांदेरबल, श्रीनगर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख आता है। इस सेक्टर में 2 रेंज, 22 कार्यकारी यूनिट और 3 महिला कंपनी आती है। इसके अलावा इस सेक्टर का ग्रुप सेंटर-श्रीनगर पर प्रशासनिक कंट्रोल भी है।

Comments
English summary
Kashmir News: Charu Sinha became IG of CRPF Srinagar sector, the first woman IPS officer to hold the post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X