क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karwa Chauth 2020: क्या कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं 'करवाचौथ' का व्रत, क्या कुछ अलग हैं नियम?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। प्रेम, श्रद्धा, विश्वास और त्याग का पावन पर्व करवा चौथ 4 नवंबर 2020 को है। इस दिन पूरे दिन भूखी-प्यासी रहकर पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं, वैसे तो ये व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए होता है, जो अपने पति की लंबी उम्र और तरक्की के लिए पूरे दिन बिना पानी का एक बूंद ग्रहण किए बिना 'करवा माता' और 'गणेश भगवान' की पूजा अर्चना करती हैं लेकिन अब कुंवारी लड़कियां भी इस व्रत को काफी चाव से रख रही हैं, हालांकि ऐसा करने में कोई बुराई नहीं है।

क्या कुंवारी लड़कियां भी रख सकती हैं करवाचौथ का व्रत?

क्योंकि जानकारों का कहना है कि अगर आप किसी रिलेशनशिप में हैं या फिर किसी से प्रेम करती हैं या फिर आपके मन में मनचाहे जीवनसाथी की आस है तो आप निश्चिचत पर ये व्रत रख सकती हैं, हां कुछ नियम कानून बदल जाते हैं। जो लोग केवल अच्छे वर की प्राप्ति के लिए उपवास रख रही हैं उन अविवाहित महिलाओं को बिना पानी के व्रत रखने की जरूरत नहीं है, वो फलाहार करके, चंद्र देवता और 'करवा माता' की पूजा पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ कर सकती हैं।

सुहागिन महिलाओं वाले ही नियम का पालन करें

जबकि जो लड़कियां किसी से प्रेम करती हैं या फिर रिलेशनशिप में हैं तो उन्हें वो ही नियम कानून का पालन करना चाहिए जो कि सुहागिन महिलाओं पर लागू होता है, उन्हें भी सुबह भोर में उठकर पानी पीना चाहिए और फिर पूरे दिन निर्जला व्रत रहकर अपने प्रेमी की लंबी उम्र के लिए 'करवा माता' और 'गणेश भगवान' की पूजा करने के बाद चंद्रमा को अर्ध्य देना चाहिए।

करवा चौथ की तिथि और शुभ मुहूर्त

  • करवा चौथ की तिथि: 4 नवंबर 2020 को
  • चतुर्थी तिथि प्रारंभ: 04 नवंबर को तड़के 03 बजकर 24 मिनट
  • चतुर्थी तिथ‍ि समाप्‍त: 05 नवंबर दिन गुरुवार को प्रात:काल 05 बजकर 14 मिनट पर
  • करवा चौथ व्रत का समय: 04 नवंबर को शाम 05 बजकर 34 मिनट से शाम 06 बजकर 52 मिनट तक
  • कुल अवधि: करवा चौथ की पूजा का मुहूर्त 1 घंटा 18 मिनट

यह पढ़ें: Karva Chauth पर अपने जीवनसाथी को भेजें ये प्रेम भरे संदेश, महिलाओं को भी दे बधाईयह पढ़ें: Karva Chauth पर अपने जीवनसाथी को भेजें ये प्रेम भरे संदेश, महिलाओं को भी दे बधाई

Comments
English summary
On Karwa Chauth day, the women keep fast and at moon rise time go to the roof to worship the moon for the long life of their husbands.Even unmarried women offer water to the Moon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X