क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करतारपुर साहिब: 11,000 रुपए और सात किलोग्राम सामान के साथ ही कर सकेंगे सफर

Google Oneindia News

अमृतसर। करतारपुर साहिब कॉरिडोर जाने वाले तीर्थयात्री अपने साथ कोई भी नक्‍शे या फिर किसी भी तरह का साहित्‍य साथ नहीं ले जा सकेंगे। 24 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर एक समझौता पर हस्‍ताक्षर हो गए हैं। इसके बाद गृह मंत्रालय की ओर से एक लिस्‍ट जारी की गई है। इस लिस्‍ट में तीर्थयात्रियों को क्‍या करना है और क्‍या नहीं , इस बात की जानकारी दी गई है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी कहा है कि नौ नवंबर को औपचारिक तौर पर करतारपुर साहिब कॉरिडोर को खोल दिया जाएगा। इस करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद भारतीय तीर्थयात्रियों को उस गुरुद्वारे के दर्शन करने की मंजूरी मिल सकेगी जहां पर गुरुनानक देव ने अपनी जिंदगी के आखिरी पल बिताए थे। इस एग्रीमेंट को बॉर्डर पर एक जीरो लाइन पर साइन किया गया।

किसी भी तरह का नक्‍शा नहीं ले जा सकते

किसी भी तरह का नक्‍शा नहीं ले जा सकते

जो ऑर्डर गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है उसमें कई बातें अहम हैं। तीर्थयात्री अपने साथ न तो डिजिटल और न ही डॉक्‍यूमेंट, किसी भी तरह से ऐसा कोई नक्‍शा नहीं ले जा सकेंगे जिसमें भारत और पाकिस्‍तान की सीमाएं गलत तरह से दिखाई गई हों। इसके अलावा कोई भी ऐसी चीजे जिसमें दोनों देशों से जुड़ी कोई भी नकारात्‍मक बातें हों, तीर्थयात्री अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। इनमें ऐसे झंडे और बैनर्स भी अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे जिनमें दोनों में से किसी भी देश की शांति भंग होने का खतरा हो।

वाई फाई डिवाइस की भी अनुमति नहीं

वाई फाई डिवाइस की भी अनुमति नहीं

जो दूसरी बात तीर्थयात्रियों को याद रखनी है उसके तहत वाईफाई सर्विसेज और ब्रॉडबैंड डिवाइसेज अपने साथ नहीं ले जानी हैं। सिख तीर्थयात्रियों को कृपाण ले जाने की अनुमति तो है लेकिन वह अपने साथ किसी भी प्रकार की चाकू, ब्‍लेड या फिर इस तरह का हथियार नहीं ले जा सकेंगे। साथ ही किसी भी प्रकार का विस्‍फोटक भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

ग्रुप करना होगा सफर

ग्रुप करना होगा सफर

बच्‍चों और ऐसे वृद्ध व्‍यक्तियों जिनकी उम्र 75 वर्ष और इससे ज्‍यादा है उन्‍हें ग्रुप में ही सफर करना होगा। वहीं तीर्थयात्री अपने साथ सिर्फ 11,000 रुपए की मुद्रा ही ले जा सकेंगे और सिर्फ सात किलोग्राम का सामान ही ले जाने की अनुमति उन्‍हें दी जाएगी। इस वजन में पीने का पानी भी शामिल हैं। करतारपुर साहिब जाने वालों को अपने साथ इको-फ्रेंडली मैटेरियल ले जाने की ही अनुमति होगी, ऐसे में उनके लिए बेहतर होगा कि वे अपने साथ कपड़े का थैला ले जाएं।

शराब और तंबाकू बैन

शराब और तंबाकू बैन

ध्रूमपान और शराब के साथ किसी भी तरह से तंबाकू का सेवन पैसेंजर टर्मिनल बिल्डिंग में पूरी तरह से बैन है। इसके अलावा जाली नोट, व्‍यावसायिक फायदा पहुंचाने वाली चीजें, रेडियो ट्रांसमीटर्स, सैटेलाइट फोन, पॉर्न मैटेरियल, जानवरों की खाल से बना सामान, सोने और चांदीक के सिर्फ गहनों की मंजूरी ही दी गई है लेकिन जेवर जो व्‍यक्तिगत या फिर धार्मिक प्रयोग के मकसद के लिए हों, उन्‍हें ले जाने की अनुमति मिलेगी।

Comments
English summary
Kartarpur Sahib Corridor: do's and don'ts list released by MHA.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X