क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

करतारपुर कॉरिडोर: भारत पाकिस्‍तान के बॉर्डर की जगह पर होगी एक जीरो लाइन

Google Oneindia News

अमृतसर। 24 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान करतारपुर कॉरिडोर पर एक समझौता साइन करेंगे। करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद भारतीय तीर्थयात्रियों को उस गुरुद्वारे के दर्शन करने की मंजूरी मिल सकेगी जहां पर गुरुनानक देव ने अपनी जिंदगी के आखिरी पल बिताए थे। सूत्रों की मानें तो कॉरिडोर से जुड़ा एक अहम समझौता अपने आखिरी चरण में है। पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से ऐलान किया गया है कि नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर को औपचारिक तौर पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

kartarpur-corridor.jpg

24 अक्‍टूबर को साइन होगा एग्रीमेंट

जो लोग इस घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं उनकी ओर से बताया गया है कि इस एग्रीमेंट में बॉर्डर पर एक जीरो लाइन होगी। यह जीरो लाइन इस बात की तरफ इशारा है कि दोनों ही देश प्रोटोकॉल के तहत किसी भी तरह के कोई औपचारिक कार्यक्रम के लिए इच्‍छुक नहीं है। भारत की तरफ से प्रस्‍ताव दिया गया था कि इस समझौते को 23 अक्‍टूबर को साइन कर लिया जाए। लेकिन पाकिस्‍तान ने कुछ प्रशासनिक मुद्दों की वजह से इस बात को मानने से इनकार कर दिया। भारत की तरफ से गृह मंत्रालय के सचिव एससीएल दास कार्यक्रम में शामिल होंगे। पाकिस्‍तान की तरफ से विदेश विभाग में दक्षिण एशिया मामलों के डायरेक्‍टर मोहम्‍मद फैसल कार्यक्रम में रहेंगे। दोनों ही तरफ से कोई भी संयुक्‍त कार्यक्रम नहीं होगा और न ही दोनों देशों का कोई भी अधिकारी बॉर्डर पार करेगा।

पाकिस्‍तान ने तय की एंट्री फीस

पाकिस्‍तान करतारपुर साहिब में श्रद्धालुओं से एंट्री फीस के तौर पर 20 डॉलर यानी 1428 रुपए लेगा। सोमवार को भी विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया था कि एंट्री फीस को कम किया जाना चाहिए। इसके जवाब में पाक ने कहा था कि यह फीस सुविधाओं और इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के लिए जरूरी है। कहीं न कहीं पाकिस्‍तान ने कॉरिडोर को आर्थिक संकट से निबटने के विकल्‍प के तौर पर समझ लिया है। पाक ने सिख श्रद्धालुओं से एंट्री फीस और प्रसाद के नाम पर अच्‍छी खासी रकम लूटने की योजना बनाई है। गुरुनानक देव सिख धर्म के संस्‍थापक थे और उन्‍होंने लाहौर के तहत आने वाले गुरुद्वारा दरबार साहिब में आखिरी सांस ली थी। करतारपुर साहिब में आने वाले श्रद्धालु के लिए प्रसाद की कीमत भी पाकिस्‍तान की तरफ से तय कर दी है। हर श्रद्धालु को 100 ग्राम प्रसाद के लिए 151 रुपए अदा करने होंगे।

Comments
English summary
Kartarpur pact: ‘zero line', India and Pakistan to not cross border.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X