क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#KarnatakaElections2018: गठबंधन पर चर्चा के लिए वरिष्ठ नेताओं से मिलने पहुंचे खड़गे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के रुप में उभरकर सामने आई है, ऐसे में इस नतीजे के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ गई हैं और पार्टी ने अन्य विकल्पों पर मंथन करना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव के नतीजों की सही स्थिति 11-11.20 बजे तक स्पष्ट होगी। मैं सहयोगी दलों के साथ गठबंधन के बारे में बात करने के लिए गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत से मुलाकात करने जा रहा है।

kharge

कर्नाटक में भाजपा के सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद जेडीएस की भूमिका काफी अहम हो गई है, ऐसे में कांग्रेस इस कोशिश में लगी है कि वह जेडीएस के साथ गठबंधन करे। बहरहाल अभी तक इस बारे में दोनों ही पार्टियों की ओर से कोई बयान खुलकर सामने नहीं आया है। हालांकि अशोक गहलोत ने कहा है कि उनके लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं, वह नतीजे आने के बाद इन विकल्पों पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चुनाव के परिणाम आने से पहले ही कहा था कि वह मुख्यमंत्री पद किसी दलित उम्मीदवार के लिए छोड़ने को तैयार है। सिद्धारमैया के इस बयान पर गहलोत ने कहा कि यह उनका बड़प्पन है कि वह अपनी कुर्सी किसी और के लिए छोड़ने के लिए तैयार हैं। बहरहाल चुनाव के अंतिम नतीजे आने के बाद ही यह स्थिति साफ होगी कि भाजपा और कांग्रेस में से कौन सी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आती है। भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर लगातार बरकरार है और दोनों ही पार्टियां कुछ ही सीटों से आगे-पीछे चल रही हैं। वहीं इन शुरुआती नतीजों के बाद कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने जेडीएस के साथ गठबंधन पर कहा कि सभी विकल्प खुले हुए हैं, हम पूर्ण नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं।

Comments
English summary
KarnatakaElections2018: Mallikarjuna Kharge meet with senior leader to discuss alliance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X