क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: कुमारस्वामी की ताजपोशी या विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन

कर्नाटक में जनता दल सेकुलर के नेता कुमारास्वामी बुधवार को अपनी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे.

बेंगलुरु में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में गैर-भाजपा दलों के नेता शामिल होने जा रहे हैं.

बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफ़े और कर्नाटक में बीजेपी का परचम लहराने से रोकने के बाद गैरभाजपा दलों के लिए ये जश्न का मौका होगा.

 

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
कुमारस्वामी
Getty Images
कुमारस्वामी

कर्नाटक में जनता दल सेकुलर के नेता कुमारास्वामी बुधवार को अपनी कैबिनेट के साथ शपथ लेंगे.

बेंगलुरु में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में गैर-भाजपा दलों के नेता शामिल होने जा रहे हैं.

बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफ़े और कर्नाटक में बीजेपी का परचम लहराने से रोकने के बाद गैरभाजपा दलों के लिए ये जश्न का मौका होगा.

देश के पूर्व प्रधानमंत्री और राज्य के भावी मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी के पिता एचडी देवगौड़ा ने कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी दलों के नेता उपस्थित होंगे.

एचडी देवगौड़ा ने साल 1996 में कांग्रेस की मदद से केंद्र में सरकार बनाई थी.



सोनिया राहुल
Getty Images
सोनिया राहुल

मेहमानों की लिस्ट

एचडी कुमारास्वामी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी को समारोह में शामिल होने के लिए खुद आमंत्रित किया है.

जब वो सरकार के स्वरूप की चर्चा के लिए दिल्ली गए थे, उन्हें सोनिया गांधी का पैर भी छुए थे.

समारोह में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बंगाल की ममता बनर्जी, केरल के पिनराई विजयन और आंध्रप्रदेश के चंद्रबाबू नायडू ने शामिल होने की पुष्टि की है.

यह समरोह शाम 4.30 बजे विधानसभा में शुरू होगा.

क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के नेता मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, अजीत सिंह और कमल हासन भी समारोह के गवाह बन सकते हैं.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव कुछ ज़रूरी कारणों से समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे.

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हुई हिंसा के चलते डीएमके के चीफ एमके स्टालिन के समारोह में शामिल होने पर संशय बना हुआ है.



कर्नाटक चुनाव
EPA
कर्नाटक चुनाव

अध्यक्ष उपाध्यक्ष कौन होंगे

विपक्षी दलों के एक साथ आने का संदेश देने वाले इस समारोह में मंत्रिमंडल के स्वरूप से पर्दा उठेगा.

ये तय हो चुका है कि सरकार में उप-मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष कौन होंगे.

कुमारास्वामी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर जी परमेश्वर को भी राज्यपाल वजुभाई वाला शपथ दिलाएंगे.

कुमारास्वामी ने कहा, "हमलोग 24 मई को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चयन किया जाएगा."

अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की तरफ से केआर रमेश कुमार का नाम सुझाया गया है.

रमेश कुमार साल 1994 में विधानसभा के अध्यक्ष रह चुके हैं, जब एचडी देवगौड़ा मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए थे.

कर्नाटक चुनाव
EPA
कर्नाटक चुनाव

लिंगायतों का मुद्दा

उपाध्यक्ष पद पर जनता दल सेकुलर का कोई नेता बैठेगा. कांग्रेस ने दो उपमुख्यमंत्री होने की बात कही थी, जिसे जनता दल सेकुलर ने अस्वीकार कर दिया है.

कांग्रेस दूसरे उपमुख्यमंत्री पद पर लिंगायत समुदाय के नेता को बिठाना चाहती थी.

कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने लिंगायत समुदाय को अल्पसंख्यक का दर्जा देने की बात कही थी, जिसके खिलाफ भाजपा ने चुनाव के दौरान प्रचार किया था.

भाजपा का आरोप था कि सिद्धारमैया ऐसा करके हिंदू समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं.

वेनुगोपाल ने कहा, "34 मंत्रियों के मंत्रिमंडल में कांग्रेस के 22 और जनता दल सेकुलर के 12 नेता होंगे."

"विभागों का बंटवारा फ्लोर टेस्ट के बाद होगा. हमलोग एक से दो दिन में को-ऑर्डिनेशन कमिटी की घोषणा करेंगे."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Karnataka: The power of the coronation or opposition of Kumaraswamy
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X