क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: 8 बागी विधायकों ने स्पीड पोस्ट से भेजा स्पीकर को इस्तीफा

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक में सियासी संकट गहराता जा रहा है, विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की कुमारस्वामी सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं, मंगलवार को विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा स्पीकर केआर रमेश ने गवर्नर को पत्र लिखते हुए कहा था कि बागी विधायकों में से किसी ने भी उनसे मुलाकात नहीं की है। उन्होंने ये भी कहा था कि 13 में से 8 विधायकों के इस्तीफे कानून के मुताबिक नहीं दिए गए हैं। इसके बाद अब 8 बागी विधायकों ने स्पीड पोस्ट के जरिए अपना इस्तीफा भेजा है।

karnataka rebel MLAs have sent their resignations again via speed post

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन 8 विधायकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा स्पीकर से बातचीत भी की है। इसके पहले, मंगलवार को विधानसभा स्पीकर ने कहा कि था कि 14 बागी विधायकों में से 8 के इस्तीफे कानून के मुताबिक नहीं है। उन्होंने विधायकों को अपने सामने बात रखने के लिए वक्त दिया था। स्पीकर ने कहा था कि वे संवैधानिक नियमों का पालन करेंगे।

ये भी पढ़ें: मुंबई में बागी विधायकों से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार, होटल ने रद्द की बुकिंगये भी पढ़ें: मुंबई में बागी विधायकों से मिलने पहुंचे डीके शिवकुमार, होटल ने रद्द की बुकिंग

कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। जेडीएस-कांग्रेस के बागी विधायकों के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने कुमारस्वामी सरकार पर इस्तीफे का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा आज विधानसभा के बाहर पार्टी के नेताओं के साथ धरने पर बैठे थे। येदुरप्पा ने बुधवार को राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे स्पीकर को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की।

बीएस येदुरप्पा ने कहा कि सीएम कुमारस्वामी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ये कोई राजनीतिक संकट नहीं है। जब उनके पास बहुमत ही नहीं है तो उन्हें सरकार चलाने का भी हक नहीं है। येदुरप्पा ने कहा कि डीके शिवकुमार मुंबई जाकर बैठे हैं, इसका क्या मतलब है और हॉर्स ट्रेडिंग क्या? कांग्रेस-जेडीएस पिछले 6 महीने से खुश नहीं हैं तो हम कैसे इसके लिए जिम्मेदार हो गए।

Comments
English summary
karnataka rebel MLAs have sent their resignations again via speed post
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X