क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: कांग्रेस के बागी विधायक BJP में शामिल, मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कांग्रेस के बागी विधायक उमेश जाधव बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। उमेश जाधव ने दो दिन पहले सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। उस वक्त से ही उनके बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। सूत्रों के मुताबिक, जाधव कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ लोकसभा चुनाव में उतर सकते हैं।

karnataka: Rebel Congress MLA Umesh Jadhav joins BJP

उमेश जाधव प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी में शामिल होकर खुश हैं। जाधव गुलबर्गा सीट से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार हो सकते हैं। खड़गे इस सीट से नौ बार विधायक और दो बार लोकसभा सदस्य चुने जा चुके हैं, और उन्हें कभी इस सीट पर हार का सामना नहीं करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: IAF ने सरकार को सौंपे एयर स्‍ट्राइक से जुड़े सुबूत, कहा 80 प्रतिशत बम सही निशाने पर लगे ये भी पढ़ें: IAF ने सरकार को सौंपे एयर स्‍ट्राइक से जुड़े सुबूत, कहा 80 प्रतिशत बम सही निशाने पर लगे

जाधव ने सोमवार को स्पीकर रमेश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। जाधव कर्नाटक के आदिवासी समुदाय से आते हैं।जाधव के इस्तीफे के बाद कांग्रेस की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई। कर्नाटक के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव ने कहा कि पार्टी ने जाधव के साथ वह सब किया, जो कर सकती थी। उन्होंने कहा कि जाधव सत्ता के भूखे थे और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ असंतोष जताते रहे हैं। दिनेश गुंडु राव ने जाधव को अवसरवादी बताया। उन्होंने कहा कि हम उनसे निराश हैं।

उमेश जाधव कांग्रेस के उन चार बागी विधायकों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) के नेता सिद्धारमैया ने पिछले महीने कानूनी कार्रवाई की मांग की थी। इन चार विधायकों ने 18 जनवरी और 8 फरवरी को सीएलपी की बैठकों में भाग लेने और 6-15 फरवरी तक विधानसभा के 10 दिवसीय बजट सत्र में भाग लेने के लिए जारी पार्टी के व्हिप का उल्लंघन किया था।

Comments
English summary
karnataka: Rebel Congress MLA Umesh Jadhav joins BJP, likely to contest against mallikarjun kharge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X