क्विक अलर्ट के लिए
For Daily Alerts
कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट (एफडीए) परीक्षा स्थगित कर दी
बेंगलुरु। कर्नाटक लोक सेवा आयोग ने फर्स्ट डिवीजन असिस्टेंट (एफडीए) परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा को स्थगित करने के पीछे अपरिहार्य कारणों से टाली गई है ये परीक्षा 24 जनवरी को होने वाली थी। प्रश्नपत्र कुछ उपद्रवियों तक पहुंच गया है जिस कारण से ये परीक्षा स्थगित की गई। ये जानकारी केपीएससी ने दी।

https://www.filmibeat.com/photos/chandrika-ravi-69069.html?src=hi-oi