क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बागी विधायकों की याचिका पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट

Google Oneindia News

बेंगलुरु। 16 विधायकों के इस्तीफे के बाद मुश्किल में फंसी कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार का संकट जस का तस बना हुआ है। इस्तीफे को लेकर 15 बागियों की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले पर कल फैसला आएगा। कुमारस्वामी सरकार को गुरुवार, 18 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। सोमवार को इसकी जानकारी कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने दी थी।

karnataka political crisis: Supreme court hearing on plea of 15 rebel Congress-JDS MLAs

ये भी पढ़ें: बागी कांग्रेस विधायक रोशन बेग को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गयाये भी पढ़ें: बागी कांग्रेस विधायक रोशन बेग को एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
3:27 PM, 16 Jul

बागी विधायकों की याचिका पर कल फैसला सुनाएगा सुप्रीम कोर्ट
2:42 PM, 16 Jul

राजीव धवन ने कहा- न्यायालय को संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत इस तरह की याचिका पर विचार नहीं करना चाहिए। बागी विधायकों द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं।
2:31 PM, 16 Jul

सीएम कुमारस्वामी की तरफ से दलील देते हुए वकील राजीव धवन ने कहा- इनके इस्तीफे के पीछे की वजह जानना महत्वपूर्ण है, जब स्पीकर से मिलना था तो वे मुंबई चले गए
1:17 PM, 16 Jul

रोशन बेग (निलंबित कांग्रेस विधायक) को कल बेंगलुरु हवाई अड्डे से पूछताछ के लिए ले जाया गया। पूछताछ के लिए उन्हें दोबारा 19 जुलाई को बुलाया गया है- एसआईटी चीफ
12:47 PM, 16 Jul

स्पीकर की तरफ से दलील देते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- आप पाबंदी हटाइए तो हम कल तक इस्तीफे और अयोग्यता पर फैसला ले लेंगे और इसके पीछे कारण भी देंगे
12:47 PM, 16 Jul

चीफ जस्टिस ने कहा- अगर आप इस्तीफे पर फैसला कर सकते हैं, तो लीजिए,पिछले साल हमने 24 घंटे में फ्लोर टेस्ट करने का आदेश दिया तो आपने आपत्ति नहीं जताई थी, क्योंकि वो आपके हक में था
12:33 PM, 16 Jul

CJI ने पूछा- विधायकों ने इस्तीफा दिया तो स्पीकर क्यों लगातार कहते रहे कि वे तुरंत फैसला नहीं कर सकते हैं
12:32 PM, 16 Jul

अभिषेक मनु सिंघवी ने स्पीकर की तरफ से पैरवी की- जब अयोग्यता पर सुनवाई जारी है तो विधायक इस्तीफा कैसे दे सकते हैं
12:23 PM, 16 Jul

रोहतगी- विधायक कोई नौकरशाह नहीं हैं जो इस्तीफे का कारण लिखना पड़े, सीजेआई बोले- तो क्या हम स्पीकर को आदेश जारी कर सकते हैं
11:58 AM, 16 Jul

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान वकील मुकुल रोहतगी ने केरल, गोवा और तमिलनाडु हाईकोर्ट के कुछ फैसलों का जिक्र किया
11:48 AM, 16 Jul

मुकुल रोहतगी- स्पीकर इतने दिनों तक इस्तीफा रोककर नहीं रख सकते, उन्हें जल्द फैसला लेना होगा
11:45 AM, 16 Jul

सीजेआई- हम ये तय नहीं करेंगे कि स्पीकर को इस्तीफा स्वीकार करना चाहिए या नहीं, हम केवल ये देख सकते हैं कि संवैधानिक रूप से स्पीकर पहले किस मुद्दे पर फैसला ले सकते हैं
11:33 AM, 16 Jul

मुकुल रोहतगी- स्पीकर मनमाने ढंग से इस्तीफा मंजूर करने के बजाय अयोग्य ठहराना चाहते हैं
11:32 AM, 16 Jul

CJI ने मुकुल रोहतगी से पूछा- विधायकों को अयोग्य ठहराने के लिए क्या आधार दिए गए, रोहतगी ने जवाब दिया- जब आपकी पार्टी का विधायक आपके साथ नहीं, दूसरी पार्टी के साथ खड़ा हो जाता है तो समझना चाहिए कि अब वह आपके साथ नहीं है
11:26 AM, 16 Jul

बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी- ये उनके इस्तीफे को रोकने की कोशिश है, स्पीकर एक ही समय में-इस्तीफे और अयोग्यता दोनों मुद्दों पर निर्णय लेने का प्रयास कर रहे हैं
11:17 AM, 16 Jul

मुकुल रोहतगी- 10 जुलाई को स्पीकर ने उनको मिलने के लिए बुलाया था, 11 जुलाई को स्पीकर से मीटिंग के बाद उन्होंने इस्तीफा सौंपा था
11:15 AM, 16 Jul

मुकुल रोहतगी ने बागी विधायकों की तरफ से कहा- मैं विधायक बने रहना नहीं चाहता। कोई मुझे इसके लिए मजबूर नहीं कर सकता। मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाना चाहिए
11:13 AM, 16 Jul

मुकुल रोहतगी ने कहा- उमेश जाधव ने इस्तीफा दे दिया था और उनका इस्तीफा भी मंजूर हुआ था
11:09 AM, 16 Jul

रोहतगी ने कहा- 6 जुलाई को विधायकों ने इस्तीफा दिया था, केवल दो के खिलाफ अयोग्यता का मामला लंबित, 5 और विधायकों ने दिया इस्तीफा लेकिन स्पीकर नहीं कर रहे मंजूर, अयोग्यता की कार्रवाई अनुचित
11:07 AM, 16 Jul

सुनवाई के दौरान सीजेआई रंजन गोगोई ने बागी विधायकों के वकील मुकुल रोहतगी से इस्तीफे की तारीख पूछी
10:59 AM, 16 Jul

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

15 बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू
10:55 AM, 16 Jul

15 बागी विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अब से कुछ देर में शुरू होगी सुनवाई
10:53 AM, 16 Jul

मुंबई के रिजॉर्ट में ठहरे हुए कर्नाटक के बागी विधायकों की सुरक्षा बढ़ाई गई
10:26 AM, 16 Jul

बीएस येदुरप्पा का दावा- 4-5 दिनों में बना लेंगे कर्नाटक में सरकार
8:34 AM, 16 Jul

सीएम कुमारस्वामी- यह भाजपा के लिए शर्मनाक है कि वह प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है और पूर्व मंत्री विधायक की भागने में मदद कर रहे हैं
8:34 AM, 16 Jul

सीएम कुमारस्वामी बोले- मुझे इस बात की जानकारी दी गई है कि एसआईटी को देखते ही संतोष वहां से भागने लगे, लेकिन एसआईटी की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। भाजपा के विधायक युगेश्वर भी उस वक्त वहां मौजूद थे
8:32 AM, 16 Jul

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें एसआईटी की टीम ने हिरासत में लिया है
8:32 AM, 16 Jul

कांग्रेस से निष्कासित विधायक रोशन बेग को सोमवार को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया
8:32 AM, 16 Jul

सभी बागी विधायक मुंबई के एक होटल में ठहरे हैं, इन विधायकों के इस्तीफे को विधानसभा स्पीकर ने अभी तक स्वीकार नहीं किया है
8:31 AM, 16 Jul

16 विधायकों के इस्तीफे के बाद राज्य की कुमारस्वामी सरकार के सामने सियासी संकट पैदा गया है, गुरुवार को विधानसभा में होगा फ्लोर टेस्ट
READ MORE

Comments
English summary
karnataka political crisis: Supreme court hearing on plea of 15 rebel Congress-JDS MLAs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X