क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

और बढ़ी कांग्रेस-JDS की मुश्किल, BSP के विधायक को लेकर येदियुरप्पा ने किया बड़ा दावा

और बढ़ी कांग्रेस-JDS की मुश्किल, BSP के विधायक को लेकर येदियुरप्पा ने किया बड़ा दावा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार पर गहराया संकट अभी तक बरकरार है। दोनों पार्टियों के बागी विधायक कर्नाटक छोड़कर मुंबई के एक होटल में रुके हुए हैं और स्पीकर को एक बार फिर से स्पीड पोस्ट के जरिए अपना इस्तीफा भेजा है। दरअसल विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा स्पीकर केआर रमेश ने गवर्नर को पत्र लिखते हुए कहा था कि बागी विधायकों में से किसी ने भी उनसे मुलाकात नहीं की है। स्पीकर ने यह भी कहा कि 13 में से 8 विधायकों के इस्तीफे कानून के मुताबिक नहीं दिए गए हैं। कर्नाटक के इसी संकट के बीच अब पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश में एकमात्र विधायक को लेकर बड़ा दावा किया है।

बीएसपी विधायक को लेकर येदियुरप्पा का दावा

बीएसपी विधायक को लेकर येदियुरप्पा का दावा

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार पर मचे घमासान के बीच पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा, 'मुझे विश्वास है कि अभी तक जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन सरकार का समर्थन कर रहे बीएसपी के विधायक एन महेश, अब भाजपा का समर्थन करेंगे। वह सब कुछ जानते हैं और इसीलिए वह उन्हें दोषी भी मान रहे हैं। एन महेश हमारा समर्थन करेंगे। हालांकि मैंने अभी तक उनसे इस बारे में बात नहीं की है, लेकिन मैं जल्द ही उनसे समर्थन को लेकर बातचीत करूंगा।'

सरकार पर इस्तीफे का दबाव

सरकार पर इस्तीफे का दबाव

आपको बता दें कि कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। जेडीएस-कांग्रेस के बागी विधायकों के इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने कुमारस्वामी सरकार पर इस्तीफे का दबाव बनाना शुरू कर दिया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा बुधवार को विधानसभा के बाहर पार्टी के नेताओं के साथ धरने पर भी बैठे। येदुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे इस संबंध में स्पीकर को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देने की मांग की। बीएस येदुरप्पा ने कहा कि सीएम कुमारस्वामी को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ये कोई राजनीतिक संकट नहीं है। जब उनके पास बहुमत ही नहीं है तो उन्हें सरकार चलाने का भी हक नहीं है।

डीके शिवकुमार हिरासत में लिए गए

डीके शिवकुमार हिरासत में लिए गए

वहीं, दूसरी तरफ बागी विधायकों को मनाने पहुंचे कांग्रेस के 'संकटमोचक' डीके शिवकुमार को बुधवार को मुंबई में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। डीके शिवकुमार जेडीएस विधायक शिवलिंगे गौड़ा और कुछ अन्य नेताओं के साथ मुंबई के रेनिसंस होटल पहुंचे थे, जहां पर कांग्रेस के 10 बागी विधायक ठहरे हुए हैं। यहां पहुंचने पर मुंबई पुलिस ने उनको होटल के अंदर जाने से रोक दिया और इलाके में धारा 144 लागू कर दी। इसके बाद हंगामा बढ़ने पर करीब ढ़ाई बजे पुलिस ने डीके शिवकुमार और कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा को हिरासत में ले लिया। डीके शिवकुमार समेत कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिए जाने के बाद उन्हें कलिना यूनिवर्सिटी रेस्ट हाउस में ले जाया गया है। डीके शिवकुमार ने इसी होटल में अपने लिए कमरा भी बुक कराया था, जिसे बाद में होटल मैनजमेंट ने कैंसल कर दिया।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बागी विधायक

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बागी विधायक

इससे पहले कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने अपने इस्तीफे के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। विधायको ने अपनी याचिका में विधानसभा स्पीकर पर अपना संवैधानिक दायित्व ना निभाने और उनके इस्तीफे को मंजूर करने में देरी करने का आरोप लगाया। सूत्रों का कहना है कि ये विधायक इस मामले को लेकर CJI रंजन गोगोई के सामने मेंशन भी करेंगे। विधायकों का कहना है कि राजनीतिक उद्देश्य के चलते स्पीकर उनके इस्तीफे को मंजूर नहीं कर रहे हैं और अल्पमत में आ चुकी जेडीएस-कांग्रेस सरकार को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस अनिरूद्ध बोस की पीठ के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने इन विधायकों की याचिका का उल्लेख किया और इसे शीघ्र सूचीबद्ध करने का अनुरोध किया।

Comments
English summary
Karnataka Political Crisis: BS Yeddyurappa Claims On BSP MLA.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X