क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक के गृहमंत्री का दावा- बेंगलुरु और मैसूर में एक्टिव हैं टेरर स्लीपर सेल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक के गृह मंत्री बासवराज बोम्मई ने आतंकवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। बासवराज बोम्मई ने शुक्रवार को कहा कि कुछ टेररिस्ट स्लीपर सेल बेंगलुरु और मैसूर में सक्रिय है। इन स्लीपर सेल्स की गतिविधियां तटीय कर्नाटक के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी में तेज हो गई हैं। मैसूर में पत्रकारों से बातचीत में बोम्मई ने कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) तटीय कर्नाटक और कर्नाटक के कुछ अंदरूनी इलाकों में आतंकी गतिविधियों का शक है।

आतंकी स्लीपर सेल बेंगलुरु व मैसूर में सक्रिय

आतंकी स्लीपर सेल बेंगलुरु व मैसूर में सक्रिय

मैसूर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोम्मई ने कहा, एनआईए ने जमात उल मुजाहिदीन (जेएमबी) के संदिग्धों की हरकतों के बारे में पता लगाया है। इनकी गतिविधियां कर्नाटक के तटीय इलाकों के साथ राज्य के अंदरूनी हिस्सों में भी देखी गई हैं। । गृह मंत्री ने कहा, बेंगलुरु और मैसूर में स्लीपर सेल होने का अंदेशा है। इसलिए एनआईए अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है। उन्होंने चेताया कि जेएमबी ने तटीय कर्नाटक और राज्य के अंदरूनी हिस्सों में ही अपनी गतिविधियों का विस्तार नहीं किया है बल्कि बंगाल की खाड़ी और अरब महासागर के तटीय क्षेत्रों में भी किया है।

कर्नाटक के मंत्री का बड़ा बयान

कर्नाटक के मंत्री का बड़ा बयान

बोम्मई ने यह भी कहा कि राज्य में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की आवाजाही तेज हो गई है। इस तरह के संकेतों के बाद हमारी पुलिस अलर्ट पर है। खासकर बेंगलुरु और मैसुर के इलाकों में। हम सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं और इसका विश्लेषण कर रहे हैं। एनआईए की ओर से हाल में दिल्ली में किए गए खुलासे का हवाला देते हुए बोम्मई ने कहा कि एजेंसी ने कश्मीर और बांग्लादेशी चरमपंथियों पर जोर दिया हुआ है।

विभिन्न राज्यों के साथ 125 संदिग्धों की सूची साझा की गई

विभिन्न राज्यों के साथ 125 संदिग्धों की सूची साझा की गई

इस हफ्ते के शुरू में गृहमंत्री ने बेंगलुरू विशिष्ट आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) गठित करने का ऐलान किया था। यह दस्ता एनआईए के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु-विशिष्ट एटीएस एक नवंबर से कामकाज करना शुरू करेगा। कर्नाटक के पास अपना एटीएस पहले से है। एटीएस की स्थापना का निर्णय बेंगलुरु और उसके आसपास के कई जेएमबी कैडरों की गिरफ्तारी के बाद किया गया था, जिनके पास से पिछले एक साल में विस्फोटक उपकरण और कई अन्य सामग्री जब्त की गई थीं। उन्होंने कहा कि जेएमबी पूरे भारत में अपने जाल फैलाने की कोशिश कर रही है और विभिन्न राज्यों के साथ 125 संदिग्धों की सूची साझा की गई है। उनके अनुसार, 2014 से 2018 तक, जेएमबी ने बेंगलुरु में 20-22 ठिकाने स्थापित किए और दक्षिण भारत में अपने ठिकानों को फैलाने की कोशिश की।

महाराष्ट्र चुनाव : नम्बर गेम में बाजी मारने के लिए एक दूसरे को ही पछाड़ने में लगी भाजपा- शिवसेनामहाराष्ट्र चुनाव : नम्बर गेम में बाजी मारने के लिए एक दूसरे को ही पछाड़ने में लगी भाजपा- शिवसेना

Comments
English summary
Karnataka Minister Warns of Terror Sleeper Cells Active in Bengaluru and Mysuru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X