क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात के 43 कांग्रेसी विधायकों को अपने होटल में ठहराने वाले कांग्रेस के मंत्री डीके शिवकुमार की संपत्ति 600 करोड़ बढ़ी

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

Recommended Video

Congress Minister Shivakumar की Property 600 गुणा बढ़ी, Karnataka में हैं Minister | वनइंडिया हिन्दी

बेंगलुरू। कर्नाटक की कांग्रेस सरकार में ऊर्जा मंत्री डी के शिवकुमार जिन्होंने बीते साल गुजरात के 43 कांग्रेस विधायकों को अपने होटल में जगह दी थी उनकी संपत्ति में काफी उछाल आया है। साल 2013 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार उनकी 589 करोड़ रुपए बढ़ी है। कांग्रेस नेता की इस संपत्ति की जानकारी गुरुवार को तब हुई जब उन्होंने कनकपुरा विधानसभा सीट से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन किया।

मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखते हैं कुमार

मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखते हैं कुमार

55 वर्षीय उर्जा मंत्री, जो मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखते हैं, उन्होंने इस बार 94 पन्ने के हलफनामे में 840 करोड़ रुपए की संपत्ति का ब्योरा दियया है। साल 2008 में कुमार की संपत्ति जहां 75 करोड़ रुपए थी, वो 2013 में बढ़र 251 करोड़ रुपए हो गई। कुमार ने चल संपत्तियों की कुल कीमत 70,94,84,974 रुपए और अचल संपत्ति 548,85,20,592 रुपए बताई है। इसके अलावा सारी संपत्तियां उनकी पत्नी और तीन अन्य लोगों के नाम दिखाई गई हैं।

बीते साल पड़े थे छापे

बीते साल पड़े थे छापे

बता दें कि बीते साल अगस्त में कुमार के कर्नाटक से लेकर दिल्ली तक उनके अलग-अलग करीब 60 ठिकानों पर पड़े थे। उस वक्त आयकर विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डीके शिवकुमार पर सिंगापुर के जरिए फंड को ठिकाने लगाने के आरोप हैं। शेल फर्मों और ऐसे ही दूसरे मामलों में भी उनके कथित संबंध की जांच की जा रही है। आयकर विभाग ने बताया था कि छापेमारी में डीके शिवकुमार ने 11.43 करोड़ रुपये बरामद हुए थे। दिल्ली में हुई छापेमारी में 8.43 करोड़ रुपये और बेंगलुरू और मैसूर में छापेमारी के दौरान 2.15 करोड़ और 60 लाख रुपये बरामद हुए थे।

हलफनामें में कुमार ने कहा है कि...

हलफनामें में कुमार ने कहा है कि...

अपने हालिया हलफनामें में कुमार ने कहा है कि उन पर दो मामले में भी दर्ज है, जिसमें एक मामले बीते साल की आयकर विभाग की कार्रवाई से जुड़ा है। शिवकुमार की विभिन्न क्षेत्रों में रुचि है, जिसमें ग्रेनाइट निर्यात, रियल एस्टेट, शिक्षा और केबल टेलीविजन शामिल हैं, जो उनके और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा संचालित कंपनियों के नेटवर्क के माध्यम से हैं। मंत्री द्वारा दिखाए गए धन में अधिकांश वृद्धि भूमि अधिग्रहण के बाजार मूल्य में वृद्धि के कारण है।

ये भी पढ़ें- उन्नाव रेप केस में सीबीआई जांच में हुआ बड़ा खुलासा, सामने आया पुलिस का फर्जीवाड़ा

ये भी पढ़ें- अपनी निजी जिंदगी पर मलाइका अरोड़ा ने दिया बोल्ड बयान, शरमा गईं बहन भीये भी पढ़ें- अपनी निजी जिंदगी पर मलाइका अरोड़ा ने दिया बोल्ड बयान, शरमा गईं बहन भी

ये भी पढ़ें- बड़ी बहन, छोटी बहन को साथ लेकर गई प्रेमी से मिलने, पढ़िए चर्चित डबल मर्डर का खुलासाये भी पढ़ें- बड़ी बहन, छोटी बहन को साथ लेकर गई प्रेमी से मिलने, पढ़िए चर्चित डबल मर्डर का खुलासा

Comments
English summary
karnataka minister Shivakumar declares assets at over Rs 600 cr Bengaluru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X