क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक विधानसभा: अनुशासित ढंग से किया जा रहा है मीडिया को नियंत्रित

Google Oneindia News

बेंगलुरु। लंबे समय से कर्नाटक मीडिया में सत्ता में चल रही उथल पुथल को सुर्खियों में बना रहता हैं। पहले येदियुरप्पा, फिर एचडी कुमारस्वामी और फिर येदियुरप्पा का मुख्यमंत्री दोबारा बनने तक लंबा ड्रामा चला। अब कर्नाटक में मीडिया को नियंत्रित करने का राज्य सरकार का नया नाटक शुरु हुआ हैं। कर्नाटक के अंतर्गत मीडिया नियंत्रित रहे इसलिए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कर्नाटक विधानसभा की कार्रवाई अब टीवी चैनलों पर नहीं दिखाई जाएगी। हाल ही विधानसभा अध्यक्ष बने विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी ने यह फरमान सुनाया है कि निजी चैनलों पर सदन की कार्यवाही के लाइव प्रसारण पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं। ये कोई पहली बार नहीं है जब ऐसा हुआ है। इससे पहले साल 2012 में भी कर्नाटक विधान सभा में ऐसा ही कुछ मिलता जुलता प्रतिबंध लगाया जा चुका हैं। इतना ही नहीं पिछले दिनों अन्‍य घटनाएं हुई जिनमें मीडिया को सरकारें अनुशासित ढंग से नियंत्रित करने की कोशिश की गयी।

karnatka

बता दें कर्नाटक विधान सभा की कार्रवाई शुरु हो चुकी हैं। जैसा सियासी घमासान पिछले दिनों में कर्नाटक में देखने को मिला है। स्‍पष्‍ठ है कि सदन में जहां एक तरफ खूब आरोप-प्रत्यारोप लगेंगे। तो वहीं अभद्र भाषा और गाली गालौच का भी इस्तेमाल खूब किया जाएगा। इन बातों से ये खुद न खुद साबित हो जाता है कि आखिर कर्नाटक सरकार द्वारा क्यों मीडिया के कैमरों को सदन से दूर किया गया है? भले ही कर्नाटक सरकार सफाई दे रही हैं कि लाव लश्कर के साथ आकर मीडिया सदन की कार्यवाही को प्रभावित करता है जिसका सीधा असर वहां मौजूद मंत्रियों की कार्यप्रणाली में देखने को मिलता है। गौर करने वाली बात हैं एक बड़ा वर्ग है जो राज्य सरकार के इस फैसले को गलत मान कर विरोध कर रहा हैं। उन लोगों का कहना है कि मीडिया के लिए दखल अंदाजी की बात कहना सरासर गलत है। मीडिया जो कुछ भी कर रही है अपने काम के मद्देनजर कर रही है। रुख सरकारों का मीडिया के प्रति है वो ये साफ़ बता रहा है कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर इस तरह का प्रहार उसे और कुछ नहीं बस खोखला करने का काम करेगा। जो न तो देश के हित में है और न ही मीडिया के हित में।

yeduruppa

येदियुरप्‍पा ने किया था इसका अनुरोध

गौरतलब यह हैं कि यह फरमान विधानसभा अध्‍यक्ष ने सुनाया वो स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का है। येदियुरप्पा ने बीते दिनों ही कहा था कि वो राज्य के विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करेंगे कि मीडिया को सदन की कार्यवाही को टेलीकास्ट करने पर रोक लगाने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें। गौरतलब हैं कि इस आदेश के अनुसार राज्य सरकार टीवी चैनलों को कार्यवाही का फुटेज दे देगी जिसे बाद में वो अपने चैनल पर चला सकते हैं। साथ ही निजी चैनलों के पत्रकारों के सदन में प्रवेश पर कोई पाबंदी नहीं लगाया गया है लेकिन उन्हें सदन के भीतर विडियो बनाने की अनुमति नहीं होगी। विधानसभा अध्यक्ष कागेरी के अनुसार, हमने सदन के अन्दर कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। सदन की तमाम कार्यवाही की रिकॉर्डिंग की जाएगी और पत्रकार विधानसभा सचिवालय से विजुअल्स ले सकेंगे। कैमरापर्सन को विधानसभा और विधान परिषद् में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। विधानसभा अध्यक्ष ने ये भी कहा कि, वहां पत्रकारों को बैठने की अनुमति है मगर कैमरा लाने और किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग करने की अनुमति नहीं है।

vs

साल 2012 में भी येदियुरप्‍पा ने लगाया था मीडिया पर यह प्रतिबंध

बात 2012 की है वर्त्तमान में राज्य के उप मुख्यमंत्री और तब येदियुरप्पा सरकार में मंत्री लक्ष्मण सावादी का एक विडियो खूब वायरल हुआ था। वायरल हुए उस विडियो में सत्र के दौरान मोबाइल पर पोर्न विडियो देख रहे थे जिसे लेकर न सिर्फ राज्य सरकार की जमकर आलोचना हुई बल्कि जिसे लेकर कांग्रेस और जेडीएस के मेम्बेर्स ने सरकार पर तमाम तरह के गंभीर आरोप भी लगाए। मामले को लेकर बैकफुट पर आने के बाद राज्य सरकार ने विधान सौदा में मीडिया के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी थी। 2012 के बाद कर्नाटक विधानसभा में मीडिया का प्रवेश तब निषेध किया गया जब सूबे की कमान एच डी कुमारस्वामी ने संभाली। कुमारस्वामी ने डायरेक्टर जनरल ऑफिस को निर्देशित किया था कि विधानसभा भवन के बाहर मीडिया के लिए अलग स्थान बनाया जाए और यहीं से मीडिया को ब्रीफ किया जाए। तब ये फैसला क्यों लिया गया? इस पर कुमारस्वामी सरकार का भी तर्क वही था जो फ़िलहाल येदियुरप्पा सरकार ने दिया है। कुमार स्वामी को भी लग रहा था कि मीडिया शासन के काम में दखल अंदाजी कर रही है। तत्कालीन सरकार के इस फैसले पर कड़ी आपत्ति दर्ज की गई थी और मामले में दिलचस्प बात ये रही की कुमारस्वामी को अपना आर्डर वापस लेना पड़ा।

seetaraman

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मीडिया के प्रवेश पर रोक लगायी

चाहे कर्नाटक सरकार हो या फिर अन्य राज्यों की सरकार जैसा व्यवहार मीडिया के साथ हो रहा है वो अपने आप में एक गहरी चिंता का विषय है। अभी हाल ही में फिलहाल की हो तो मीडिया पर पाबंदी वित्त मंत्रालय ने भी लगाई थी। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नॉर्थ ब्लॉक में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा दी थी और सिर्फ उन्हीं पत्रकारों को अन्दर जाने की इजाजत थी जो मान्यता प्राप्त हैं और जिन्होंने पहले से अधिकारियों से मिलने का समय ले रखा हो। मामले की जमकर आलोचना हुई थी जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय से जारी एक स्पष्टीकरण में कहा गया था कि वित्त मंत्रालय के भीतर मीडियाकर्मियों के प्रवेश के संबंध में एक प्रक्रिया तय की गई है और मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध नहीं है। मामला चर्चा में आने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय ने ट्वीट कर वित्त मंत्रालय में पत्रकारों के प्रवेश पर प्रतिबंध से जुड़ी खबरों पर अपना रुख स्पष्ट किया था। स्पष्टीकरण में कहा गया था कि पीआईबी से मान्यता प्राप्त सहित सभी मीडियाकर्मियों को पहले से लिए गए अपॉइंटमेंट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। वित्त मंत्रालय, नॉर्थ ब्लॉक में प्रवेश पर और कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। मीडियाकर्मी अधिकारियों से मिलने के लिए समय ले सकते हैं।

midday

सच दिखाने वाले पत्रकार पर दर्ज की गई एफआईआर

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के एक प्राइमरी स्कूल में मिड डे मील के नाम पर बच्चों का नमक रोटी खाने का मामला प्रकाश में आया था। विडियो के बाद योगी सरकार की जमकर किरकिरी हुई और आनन फानन में कार्रवाई करते हुए विडियो बनाने वाले पत्रकार पर जिले के डीएम की तरफ से एफआईआर दर्ज कर दी गई। जिले के डीएम अनुराग पटेल ने अपना तर्क पेश करते हुए कहा था कि विडियो बनाने वाला पत्रकार प्रिंट का पत्रकार था और प्रिंट के पत्रकार को विडियो लेने की इजाजत नहीं है। आए दिन देश भर से ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे हैं जिनमें शासन प्रशासन द्वारा इस बात का भरसक प्रयास किया जा रहा है कि कैसे पत्रकार अपनी हदों में रहें और केवल वही करें जो उनका काम है। कह सकते हैं कि मीडिया को लेकर पाबंदी के मामले में सभी पार्टियां एक जैसी ही हैं जो बिलकुल अनुशासित ढंग के साथ बिलकुल एक जैसी कार्रवाई कर रही हैं और मीडिया को लेकर इन सभी का विरोध भी कमोबेश एक जैसा ही है।

Comments
English summary
The Karnataka Legislative Assembly banned live coverage of private channels. When the ban was imposed earlier, what will be the damage to the country and media due to the ban on media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X