क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

500 रुपए कर्ज न चुकाने पर दोस्‍त की पत्‍नी से कर ली शादी, अब महिला नहीं जाना चाहती पहले पति के पास

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां कर्ज न चुकाने पर एक शख्‍स ने अपने दोस्‍त की पत्‍नी से शादी कर ली। आप जानकर सन्‍न रह जाएंगे कि कर्ज की रकम महज 500 रुपए थी। अब पीड़ित शख्स इसके विरोध में डेप्युटी कमिश्नर दफ्तर के बाहर धरना पर बैठ गया है। पीड़ित की प्रशासन से मांग है कि उसे उसकी पत्नी वापस दिलाई जाए। फिलहाल, डेप्युटी कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को शिकायत दर्ज करने के आदेश दिए हैं। साथ ही उन्होंने आश्वासन भी दिए कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

होटल में हुई थी दोस्‍ती, 500 रुपए कर्ज को लेकर हुआ ऐसा

होटल में हुई थी दोस्‍ती, 500 रुपए कर्ज को लेकर हुआ ऐसा

जानकारी के मुताबिक, बेलहोंगल तालुका के मुराकीभावी गांव के बासवराज कोनान्नवर और गोकाक के मुडाकनट्टी के रहनेवाले रमेश हुक्केरी एक होटेल में साथ सप्लायर का काम करते थे। उसी दौरान दोनों की दोस्ती हो गई। बासवराज की पत्नी पार्वती भी इसी होटल में काम करती थी। बताया जा रहा है कि बासवराज और पार्वती की शादी साल 2011 में हुई थी। उनकी एक तीन साल की बेटी भी है। काम करने के दौरान पार्वती और रमेश भी एक-दूसरे के संपर्क में थे। किसी कारण बासवराज ने रमेश से पांच सौ रुपए उधार लिए थे। कहा जा रहा है कि बासवराज ने यह पैसे रमेश को नहीं दिए, इसलिए उसने पार्वती से शादी कर ली। बासवराज का आरोप है कि दो महीने पहले रमेश ने पार्वती को अगवा कर लिया और कर्ज न चुकाने के चलते शादी कर ली।

दूसरे बच्‍चे की मां बनने वाली है पत्‍नी, नहीं लौटना चाहती पहले पति के पास

दूसरे बच्‍चे की मां बनने वाली है पत्‍नी, नहीं लौटना चाहती पहले पति के पास

बासवराज के मुताबिक पार्वती उसके दूसरे बच्चे की मां बनने वाली थी। वहीं, दूसरी ओर शादी के बाद रमेश ने पार्वती को उसके मायके भेज दिया। बासवराज का कहना है कि पत्नी के अगवा होने के बाद उसने तुरंत शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। मंगलवार को बासवराज ने कहा कि पिछले दो महीने से पार्वती रमेश के साथ रह रही है और उसके पास नहीं लौटना चाहती है।

ऑडियो क्‍लिप दिखाकर बताई धमकाने की बात

ऑडियो क्‍लिप दिखाकर बताई धमकाने की बात

बासवराज ने एक ऑडियो क्लिप भी दिखाई है, जिसमें रमेश कथित रूप से उसे पार्वती से दूर रहने की धमकी दे रहा है। धरने पर बैठने से पहले बासवराज ने सिटी पुलिस कमिश्नर डीसी राजप्पा से मुलाकात की और शिकायत दर्ज कराने के लिए मदद की गुहार लगाई। कमिश्नर ने इस मामले में पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Comments
English summary
A man staged a dharna outside the deputy commissioner’s office on Tuesday with a peculiar demand – he wanted his wife back from his friend, who he alleged, had abducted and married her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X