क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karnataka Floor Test Live: सोमवार को होगा फ्लोर टेस्ट,सदन 22 जुलाई तक के लिए स्थगित

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक विधानसभा में गुरुवार को विश्वास मत परीक्षण नहीं हो सका। दिनभर सदन में भाजपा-कांग्रेस विधायक एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे और हंगामा होता रहा। शाम को स्पीकर ने विधानसभा शुक्रवार के लिए स्थगित कर दी। फ्लोर टेस्ट ना कराने पर भाजपा के विधायक विधानसभा में ही धरने पर बैठ गए हैं। मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सदन में बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है तो वहीं बीजेपी कांग्रेस-जेडीएस पर जानबूझकर मतदान में देरी का आरोप लगा रही है। सदन में कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल के अचानक बीमार होने पर भी हंगामा हुआ, इस पर स्पीकर ने रिपोर्ट मांगी। भाजपा विधायकों ने कर्नाटक के राज्यपाल से मुलाकात की जिसके बाद राज्यपाल ने स्पीकर से आज ही फ्लोर टेस्ट कराने का विचार करने को कहा, हालांकि स्पीकर ने विधानसभा आज के लिए स्थगित कर दी। अब फ्लोर टेस्ट शुक्रवार को होगा।

यह पढ़ें: 	#KarnatakaFloorTest: जानिए क्‍या होता है फ्लोर-टेस्‍ट?यह पढ़ें: #KarnatakaFloorTest: जानिए क्‍या होता है फ्लोर-टेस्‍ट?

 Floor Test Live: कांग्रेस-जेडीएस सरकार का फ्लोर टेस्ट आज

पढ़ें लाइव अपडेट्स

Newest First Oldest First
9:30 PM, 19 Jul

विधानसभा स्पीकर ने कहा है कि अब फ्लोर टेस्ट पर वोटिंग सोमवार को ही संभव है। विधायकों की अपील पर स्पीकर ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया ।
7:36 PM, 19 Jul

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर ने कहा है कि वो सदन, आम लोगों और सुप्रीम कोर्ट को बताना चाहते हैं कि किसी विधायक ने सुरक्षा के लिए उनको नहीं लिखा। अगर वो कहते हैं कि सुरक्षा के चलते वो विधानसभा से बाहर हैं तो वो भम्रित कर रहे हैं।
7:22 PM, 19 Jul

कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने स्पीकर से फ्लोर टेस्ट की डेट सोमवार तक बढ़ाने की अपील के बाद कांग्रेस और जेडीएस ने अपने-अपने विधायकों के लिए विधानसभा के बाहरी गेट पर बसें भेजी हैं।
7:20 PM, 19 Jul

भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट कराने का विरोध किया है। पार्टी ने कहा है कि हम इस बात से सहमत नहीं है।
7:20 PM, 19 Jul

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा स्पीकर से सोमवार को वोटिंग कराने की अपील की है।
7:11 PM, 19 Jul

सीएम कुमारस्वामी ने गवर्नर की चिट्ठी पर कहा है कि ये असंवैधानिक है। राज्यपाल को कोई अधिकार नहीं कि वो इस तरह स्पीकर या सीएम को आदेश दें।
5:49 PM, 19 Jul

गवर्नर वजुभाई ने अपनी चिट्ठी में कुमारस्वामी को दोपहर 1:30 बजे तक बहुमत साबित करने को कहा था। इस चिट्ठी को चुनौती देते हुए कुमारस्वामी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
5:48 PM, 19 Jul

कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी गवर्नर वजुभाई वाला की चिट्ठी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।
4:49 PM, 19 Jul

कुमारस्वामी ने फ्लोर टेस्ट पर फैसला विधासनभा स्पीकर पर छोड़ा, बोले- राज्यपाल के लेटर से मुझे बचाइए
4:48 PM, 19 Jul

कुमारस्वामी बोले- राज्यपाल के प्रति मेरा सम्मान है, लेकिन गवर्नर के दूसरे 'प्रेम पत्र' ने मुझे आहत किया है
3:47 PM, 19 Jul

कुमारस्वामी को नई डेडलाइन

राज्यपाल ने सीएम कुमारस्वामी को दी नई डेडलाइन, शाम 6 बजे तक साबित करें बहुमत
3:32 PM, 19 Jul

कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, याचिका में कहा गया- कोर्ट के पिछले आदेश से उनकी पार्टी के अधिकारों का हनन हुआ
3:28 PM, 19 Jul

भाजपा नेता अशोक- हमें स्पीकर पर भरोसा है कि वे सही फैसला लेंगे। हॉर्स ट्रेडिंग के संबंध में कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप थोड़े अजीब हैं। वे सिद्धांत कहां थे जब उन्होंने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग की थी
3:23 PM, 19 Jul

राज्यपाल की डेडलाइन पर बोले स्पीकर

स्पीकर- गवर्नर के आदेश का पालन होगा या नहीं, इसका फैसला मुख्यमंत्री कुमारस्वामी करेंगे, क्योंकि पत्र उनको ही भेजा गया था
3:21 PM, 19 Jul

कर्नाटक के राज्यपाल ने सीएम कुमारस्वामी को शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे तक बहुमत साबित करने की डेडलाइन दी थी, वो पार हो चुकी है
3:11 PM, 19 Jul

बीएस येदुरप्पा- कोलार विधायक श्रीनिवास गौड़ा (जेडीएस) ने विधानसभा में आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा ने 5 करोड़ रुपये की पेशकश की थी। हम उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने जा रहे हैं
2:29 PM, 19 Jul

बहस के दौरान कुमारस्वामी ने बीजेपी को घेरा

बहस के दौरान कुमारस्वामी बोले- मैंने सभी जिलों को फंड दिया है लेकिन आप (भाजपा) कहते हैं कि मैं केवल दो-तीन जिलों का सीएम हूं। इसलिए मैं कह रहा हूं कि कोई जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए, आइए बहस करें। बीजेपी के लोग लोकतंत्र को तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं।
2:21 PM, 19 Jul

कांग्रेस नेता सिद्धारमैया का बयान- बहस अभी भी पूरी नहीं हुई है और 20 सदस्यों को भाग लेना बाकी है। मुझे नहीं लगता कि चर्चा आज पूरी हो पाएगी और ये सोमवार तक जारी रहेगी
1:46 PM, 19 Jul

कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित
1:02 PM, 19 Jul

श्रीमंत पटेल ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी- 'मैं निजी काम के लिए चेन्नई गया था और सीने में दर्द महसूस हुआ। डॉक्टर के सुझाव पर मैं मुंबई आया और अस्पताल में भर्ती हुआ। इसलिए विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हो सका, भाजपा ने मेरा अपहरण नहीं किया गया था
12:39 PM, 19 Jul

मुंबई पहुंचे हैं कर्नाटक पुलिस के अधिकारी

मुंबई पुलिस ने कर्नाटक पुलिस के अधिकारियों को सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल का बयान लेने की अनुमति दी
11:47 AM, 19 Jul

विधानसभा में बोले सीएम कुमारस्वामी- जब कांग्रेस-जेडीएस की सरकार बनी है, बीजेपी पहले दिन से इसे गिराने में लगी हुई है
11:22 AM, 19 Jul

विधानसभा की कार्यवाही शुरू, स्पीकर ने कहा- लोग मुझपर सवाल खड़े कर रहे हैं, उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए कि वह निष्पक्ष होकर इस मामले में निर्णय ले सकते हैं
10:40 AM, 19 Jul

मुंबई के सेंट जॉर्ज अस्पताल पहुंची कर्नाटक पुलिस, यहां कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल हैं भर्ती
10:28 AM, 19 Jul

कांग्रेस विधायक नासिर हुसैन- मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी क्योंकि राज्यपाल स्पीकर के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते
मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी क्योंकि राज्यपाल स्पीक के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते
9:59 AM, 19 Jul

विधानसभा सत्र से पहले बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे बीएस येदुरप्पा
9:34 AM, 19 Jul

जी परमेश्वर ने कहा- भाजपा विधायक विधानसभा एक रात के धरने पर थे। उनके लिए भोजन और अन्य चीजों की व्यवस्था करना हमारा कर्तव्य है। उनमें से कुछ को मधुमेह और बीपी है, इसीलिए हमने यहां सब कुछ व्यवस्था की है
9:32 AM, 19 Jul

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेस्वर ने भाजपा विधायकों से मुलाकात की, जो विधानसभा में एक रात 'धरना' पर थे
7:27 AM, 19 Jul

बीएस येदियुरप्पा ने घोषणा की

सदन की कार्यवाही स्थगित होने से पहले, बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने घोषणा की कि उनकी पार्टी के सदस्य रातभर सदन में ही रहेंगे और गुरुवार रात येदियुरप्पा समेत तमाम नेता सदन में ही सो गए।
7:16 AM, 19 Jul

कर्नाटक

अस्पताल में भर्ती विधायक श्रीमंत पाटिल का बयान दर्ज करने बेंगलुरु पुलिस मुंबई पहुंची।
READ MORE

Comments
English summary
Karnataka's ruling Congress-JDS coalition, is on shaky ground after a series of resignations. The political crisis is likely to culminate with a floor test after a debate that starts at 11 am on Today, here is Live Updates in Hindi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X