क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karnataka Floor Test: आखिर क्यों मायावती ने अपने विधायक से Congress-JDS का समर्थन करने को कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में चल रहे सियासी संकट के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने कर्नाटक के अपने एकमात्र विधायक को फ्लोर टेस्ट के दौरान जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को अपना मत देने का निर्देश दिया है। कर्नाटक में आज जेडीएस-कांग्रेस सरकार का सदन में फ्लोर टेस्ट होना है, ऐसे में फ्लोर टेस्ट से ठीक एक दिन पहले मायावती ने अपने विधायक को फोन करके गठबंधन सरकार का समर्थन करने को कहा है। ऐसे में बसपा के एकमात्र विधायक एन महेश फ्लोर टेस्ट में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बता दें कि इससे पहले विधायक ने कहा था कि वह सदन में उपस्थित नहीं रहेंगे।

एचडी देवगौड़ा ने किया था फोन

एचडी देवगौड़ा ने किया था फोन

बसपा के विधायक ने जिस तरह से कहा कि वह सदन में उपस्थित नहीं रहेंगे उसके पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस मुखिया एचडी देवगौड़ा ने बसपा सांसद दानिश अली को फोन किया और उनसे अपील की कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें। फोन कॉल के बाद दानिश अली ने मायावती के घर जाकर उनसे मुलाकात की। गौर करने वाली बात है कि जेडीएस और बीएसपी ने 2018 में कर्नाटक का विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ा था। हालांकि दानिश अली ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। लेकिन उन्होंने साफ किया कि बहनजी ने अपने विधायक को निर्देश दिया है कि वह कर्नाटक सरकार को अपना समर्थन दें।

बसपा नेता पहुंचे बेंगलुरू

बसपा नेता पहुंचे बेंगलुरू

बसपा विधायक महेश सोमवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट में शामिल हों और वह गठबंधन सरकार का समर्थन करें, इसके लिए बसपा के एक नेता रविवार को बेंगलुरू पहुंचे और उनसे मुलाकात की। साथ ही इस बात को आश्वस्त किया कि महेश विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान मौजूद रहें और गठबंधन की सरकार को अपना वोट दें।

भाजपा संख्या को लेकर आश्वस्त

भाजपा संख्या को लेकर आश्वस्त

जिस तरह से कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायकों ने इस्तीफा दिया है, अगर उसे स्पीकर केआर रमेश कुमार स्वीकार कर लेते हैं तो प्रदेश में कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी। बता दें कि भाजपा के पास 105 विधायक हैं, जबकि गठबंधन के पास 100 विधायक, जिसमे स्पीकर शामिल नहीं हैं। इसके अलावा दो निर्दलीय विधायक भी हैं जो माना जा रहा है कि भाजपा का समर्थन करेंगे। वहीं भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने रविवार को दावा किया है कि उनके पास पर्याप्त संख्या है।

कांग्रेस को जीत का भरोसा

कांग्रेस को जीत का भरोसा

जेडीएस-कांग्रेस सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि हम फ्लोर टेस्ट में जीत हासिल करेंगे। वहीं कांग्रेस नेता दिनेश गुंडू राव ने कहा कि कुल मिलाकर यह फ्लोर टेस्ट हमारी मदद करेगा, हम अपनी संख्या को लेकर आश्वस्त हैं। बता दें कि जिस तरह से पिछले वर्ष मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस ने बसपा से अलग होकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया था, उसके बाद दोनों ही दलों के बीच संबंधों में दरार आ गई थी। सूत्रों की मानें तो कर्नाटक संकट को लेकर कांग्रेस की ओर से बसपा को संपर्क नहीं किया गया है।

इसे भी पढ़ें- Alert: अगले कुछ घंटों में देश के इन राज्यों में आ सकता है आंधी-तूफान, अलर्ट जारी इसे भी पढ़ें- Alert: अगले कुछ घंटों में देश के इन राज्यों में आ सकता है आंधी-तूफान, अलर्ट जारी

Comments
English summary
Karnataka Floor Test: Here is why Mayawati asked her lone mla to support JDS Congress alliance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X