क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुत्तों को पेंट करके बाघ बना रहे हैं कर्नाटक के किसान, जानिए किस बात से हैं परेशान

Google Oneindia News

शिवमोगा: किसान दूसरे जानवरों से अपनी फसल को बचाने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाता है, कभी कटीले तारों से खेत की घेराबंदी तो कभी इंसानी रूप का पुतला खड़ा करके जानवरों को दूर रखने की कोशिश की जाती है। कर्नाटक के किसान भी इन दिनों बंदरों से काफी परेशान हैं, वह खेतों में फसल को बर्बाद करते हैं। इस मुश्किल से निजात पाने के लिए कर्नाटक के किसानों ने अजीबोगरीब तरीका अपनाया है।

Recommended Video

Karnataka : Why farmers painted their dog like a tiger | वनइंडिया हिंदी
इसलिए कुत्तों को दिया बाघ का रूप

इसलिए कुत्तों को दिया बाघ का रूप

दरअसल, मामला कर्नाटक के शिवमोगा जिले के नल्लूर गांव का है जहां किसान बंदरों के आतंक से परेशान हैं। बंदरों से अपनी फसल को बचाने के लिए किसानों ने अब अपने पालतू कुत्तों को बाघ की तरह पेंट करना शुरू कर दिया है। किसानों की यह तरकीब काम भी आ रही है बाघ की तरह पेंट किए गए कुत्तों से बंदर डर जाते हैं और खेत के आसपास नहीं आते। कुत्तों के शरीर पर काले और पीले रंग से धरियां बना दी जाती हैं जिससे बंदरो को लगता है कि असली का बाघ खेत में घूम रहा है।

बंदरों के आतंक से परेशान किसान

बंदरों के आतंक से परेशान किसान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉफी की खेती करने वाले श्रीकांत गौड़ा ने बताया कि पहले बंदर उनकी फसलों को बर्बाद कर देते थे। बंदरों को भगाने के लिए सबने कई कोशिशें की लेकिन इसमें कामयाब नहीं हुए। श्रीकांत बताते है कि बंदरों को बाघ से डर लगता है इसलिए वह गोवा और दूसरे स्थानों से बाघ के आकार का एक पुतला ले आते थे और खेत में खड़ा कर देते थे। इससे कुछ दिन तो बंदरों से निताज मिल जाती लेकिन धूप और बारिश की वजह से पुतले का रंग खराब हो जाता और बंदर फिर फसल बर्बाद करने आ जाते ।

पालतू कुत्ते को हेयरडाई से किया पेंट

पालतू कुत्ते को हेयरडाई से किया पेंट

श्रीकांत ने आगे बताया कि, एक दिन उनको विचार आया कि अपने पालतू कुत्ते को ही बाघ के रूप में रंग दिया जाए तो शायद काम बन जाए। अलगी सुबह श्रीकांत ने हेयरडाई से अपने कुत्ते को रंग दिया और खेत में छोड़ दिया। आइडिया काम कर गया और कुत्ते को बाघ समझ बंदर खेत से दूर रहने लगे। श्रीकांत रोज सुबह अपने कुत्ते को बाघ की तरह पेंट करते हैं और खेत में ले जाते हैं, इससे बंदर भाग जाते हैं और फसलों को भी नुकसान नहीं होता। श्रीकांत की तरह अब अन्य किसान भी अपने कुत्तों को बाघ का रूप दे रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

सोशल मीडिया पर ऐसे कई कुत्तों की तस्वीर भी वायरल हो रही है जो बाघ की तरह पेंट किए गए हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कुत्ते के पीठ पर काली धरियां बनाई गई हैं जिससे वह कुछ हद तक बाघ की तरह दिखाई दे रहा है। इंटरनेट पर लोग किसानों के इस आइडिया की तारीफ कर रहे हैं और कई यूजर्स ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। ऐसे ही कई और कुत्तों की फोटो वायरल हो रही है जिन्हें बाघ की तरह पेंट किया गया है।

Comments
English summary
Karnataka farmers are making tigers by beating dogs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X