क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद बोले पीएम मोदी- बीजेपी को हिंदी भाषी पार्टी का तमगा देने वालों के लिए यह जीत एक जवाब

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर चर्चा करने के लिए दिल्‍ली स्थित बीजेपी मुख्‍यालय में संसदीय बोर्ड हुई। इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए और उन्‍होंने पार्टी के लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सबसे पहले वाराणसी हादसे पर दुख व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि एक तरफ कर्नाटक में मिली जीत की खुशी है तो दूसरी तरफ मेरे ही संसदीय क्षेत्र में हुए इस हादसे से दिल भारी है। पीएम मोदी ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आने पर लोगों को बधाई दी।

कर्नाटक चुनाव नतीजों के बाद बोले पीएम मोदी- बीजेपी को हिंदी भाषी पार्टी का तमगा देने वालों के लिए यह जीत एक जवाब

उन्‍होंने कहा कि बीजेपी को हिंदी भाषी पार्टी का तमगा देने वालों के लिए यह जीत एक जवाब है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि देश में उत्तर और दक्षिण की लड़ाई लगवाते हैं कुछ लोग, देश के अधिष्ठानों पर हमले किए गए। पीएम मोदी ने कर्नाटक चुनाव में मिली जीत को अदभुत बताया। उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने मुझे इतना प्यार दिया कि भाषा कहीं आड़े आई ही नहीं।

पीएम मोदी ने कहा कि इस चुनाव ने मेरे मन को बहुत प्रभावित किया। मैंने बीजेपी के कार्यकर्ता के तौर फिर सीएम के तौर पर कई राज्यों का दौरा किया। इस दौरान भाषा की दिक्कत हुई लेकिन कर्नाटक की जनता ने इतना प्यार दिया कि भाषा की कोई दिक्कत ही नहीं हुई। मैं कर्नाटक की जनता को बधाई देता हूं।

इससे पहले क्‍या कहा अमित शाह ने

पीएम मोदी से पहले पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला है। पार्टियों के बीच जोड़-तोड़ की राजनीतिक चल रही है। बीजेपी बहुमत से महज कुछ सीटें कम रह गई है। अमित शाह ने कहा कि जनता से कर्नाटक को कांग्रेस से मुक्त किया।

Comments
English summary
Karnataka election results 2018: PM Narendra Modi addresses party workers at BJP Headquarters.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X