क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक चुनाव: कहीं 213 तो कहीं 555 वोटों से हारी बीजेपी, इन 8 सीटों पर करती मेहनत तो मिल जाता पूर्ण बहुमत

कहीं 213 तो कहीं 555 वोटों से हारी बीजेपी,पढ़े ऐसी 8 सीटों का गणित

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। कर्नाटक चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी के पास 104 सीटें है। सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद बीजेपी सत्ता से दूर है। बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए बीजेपी को 8 और विधायकों का समर्थन चाहिए, लेकिन जेडीएस और कांग्रेस के बीच चल रही गठजोड़ की कोशिशों के बाद लगता है कि सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद बीजेपी सरकार बनाने में सफल नहीं हो पाएगी। सत्ता से दूर हो रही बीजेपी के लिए 8 सीटें सिरदर्द बन गई। इन 8 सीटों पर हार का अंतर बेहद कम रहा। अगर इन सीटों पर बीजेपी थोड़ा और जोड़ लगा देती तो और सीएम की कुर्सी उसके हाथों में होती। आइए आपको इन 8 सीटों के बारे में बताते हैं, जहां बीजेपी के उम्मीदवार बेहद कम अंतर से हारे हैं।

 बदामी सीट

बदामी सीट

बदामी सीट से बीजेपी के उम्मीदवार बी श्रीरामुलू मामूली अंतर से हार गए। कांग्रेस के सिद्धारमैया को यहां से जीत मिली, उन्हें कुल 67599 मिले हैं, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 65903 वोट मिले। यानि मात्र 1696 वोटों के मामूली अंतर से सिद्धारमैया को जीत मिली।

 मास्की सीट

मास्की सीट

मास्की विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार प्रतापगौड़ा पाटिल ने चुनाव जीता। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बसावानागौड़ा तुरविहाल को हराया, लेकिन दोनों के बीच वोट का अंतर मात्र 213 ही था। यानी अगर बीजेपी ने थोड़ा सा और जोड़ लगाया होता तो ये सीट उसके कब्जे में होती।

कुंडगोल सीट

कुंडगोल सीट

धारवाड़ जिले की कुंडगोल विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार को 64237 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी को 64871 मत मिले। कांग्रेस को इस सीट पर मात्र 634 वोटों के अंतर से जीत मिली।

 गदग सीट

गदग सीट

गदग सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 77699 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 75831 वोट मिले। कांग्रेस को इस सीट पर जीत मात्र 1868 वोटों के अंतर से मिली।

 हिरेकेरुर सीट

हिरेकेरुर सीट

इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार बसावानागौड़ा पाटिल को 72461 वोट मिले,जबकि बीजेपी उम्मीदवार उजनेश्वरा बानाकर को 71906 वोट मिले हैं। कांग्रेस को इस सीट पर मात्र 555 वोटों के अंतर से मिला।

 श्रींगेरी सीट

श्रींगेरी सीट

इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार टीडी राजेगौड़ा से जीत हासिल की। उन्होंने बीजेपी के डीएन जीवाराज के मुकाबले 1989 अधिक वोट हासिल किए। ये सीट बीजेपी के कब्जे में आ सकती थी, अगर पार्टी ने थोड़ी और मेहनत की होती।

 येल्लापुर सीट

येल्लापुर सीट

इस सीट पर कांग्रेस के अराबैल हेब्बार शिवराम को 66290 वोट मिले, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार अंदालागी पाटिल को 64807 वोट मिले। कांग्रेस की जीत का अंतर मात्र 1483 मतों का रहा।

 विजय नगर सीट

विजय नगर सीट

इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को 73353 वोट मिले, जबकि बीजेपी उम्मीदवार एच रवींद्र को 70578 वोट मिले हैं। बीजेपी की हार का अंतर मात्र 2775 वोटों का रहा। इन सीटों पर हार बीजेपी को काफी महंगी पड़ी है।

Comments
English summary
Karnataka Election Result: BJP lose 8 seat with very thin Margin
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X