क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Live: स्पीकर ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी- 8 विधायकों का इस्तीफा गैर संवैधानिक

Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच जेडीएस-कांग्रेस की गठबंधन की सरकार के लिए आज (मंगलवार) का दिन काफी अहम होने जा रहा है। दरअसल, जिन 14 विधायकों ने इस्तीफा दिया है, उनके इस्तीफे पर विधानसभा स्पीकर आज फैसला ले सकते हैं। विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार अगर विधायकों के इस्तीफे स्वीकार कर लेते है तो सत्तारूढ़ गठबंधन पर अल्पमत में आने का खतरा मंडरा सकता है। हालांकि, राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को कहा था कि घबराने की कोई बात नहीं है, उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है।

karnataka crisis: speaker decision on jds congress mla resignations live updates

ये भी पढ़ें: कर्नाटक का नाटक: 14 विधायकों के इस्तीफे पर फैसला आज, सबकी निगाहें स्पीकर परये भी पढ़ें: कर्नाटक का नाटक: 14 विधायकों के इस्तीफे पर फैसला आज, सबकी निगाहें स्पीकर पर

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
5:55 PM, 9 Jul

एचडी कुमारस्वामी ने अपनी पार्टी (जेडीएस) विधायकों को अगले चार दिन तक बेंगलुरू के गोल्फशायर क्लब में ही रुकने को कहा है।
5:01 PM, 9 Jul

भाजपा के बसवाराज बोम्मई और कुछ दूसरे विधायक विधानसभा स्पीकर से मिलने विधानसभा पहुंचे। स्पीकर के छुट्टी पर होने की जानकारी मिलने के बाद ये नेता लौट गए।
3:09 PM, 9 Jul

विधानसभा स्पीकर ने राज्यपाल को लिखी चिट्ठी, कहा- 13 में से 8 विधायकों का इस्तीफा गैर संवैधानिक, 5 विधायकों को पेश होने को कहा
2:31 PM, 9 Jul

एचडी कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग और सरकार बनाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
2:30 PM, 9 Jul

केंद्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा- शुरुआत में हमने एक बार कोशिश की थी लेकिन बाद में हम चुप रहे। कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को अपने ही नेताओं पर भरोसा नहीं है
2:29 PM, 9 Jul

जेडीएस विधायकों से मिलने पहुंचे कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी
karnataka crisis: Congress leaders Ghulam Nabi Azad and BK Hariprasad to go to Bengaluru
2:01 PM, 9 Jul

कांग्रेस नेता सोमशेखर- कुल 10 विधायकों (कांग्रेस-जेडीएस) ने स्पीकर और कर्नाटक के राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है, हम लोग किसी मंत्री पद की उम्मीद नहीं कर रहे
2:00 PM, 9 Jul

बीके हरिप्रसाद और गुलाम नबी आजाद जाएंगे बेंगलुरु
1:13 PM, 9 Jul

दिल्ली- कर्नाटक के सियासी संकट पर यूथ कांंग्रेस का विरोध प्रदर्शन
1:12 PM, 9 Jul

संसद में बोले राजनाथ सिंह- कर्नाटक में जो कुछ हो रहा, ये कांग्रेस के घर का मामला,ये अपने घर को संभाल नहीं पा रहे और लोकसभा की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश कर रहे
1:11 PM, 9 Jul

सिद्धारमैया- सरकार को अस्थिर करना बीजेपी की आदत रही है। यह अलोकतांत्रिक है, लोगों ने भाजपा को सरकार बनाने के लिए जनादेश नहीं दिया। लोगों ने हमें ज्यादा वोट दिए
1:10 PM, 9 Jul

कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठे
1:09 PM, 9 Jul

सिद्धारमैया- इस बार ना केवल बीजेपी की राज्य इकाई बल्कि अमित शाह और पीएम मोदी जैसे राष्ट्रीय स्तर के नेता भी शामिल हैं। उनके निर्देश पर सरकार को अस्थिर करने के प्रयास किए गए हैं।
1:05 PM, 9 Jul

कांग्रेस से निलंबित किए गए विधायक रोशन बेग ने दिया इस्तीफा
12:33 PM, 9 Jul

कर्नाटक के सियासी संकट पर लोकसभा में भी हंगामा, कांग्रेस सांसदों ने किया सदन से वॉक आउट
12:32 PM, 9 Jul

कांग्रेस विधायक विधानसभा के बाहर गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठे, जगह-जगह कांग्रेस नेताओं ने निकाला मार्च
12:29 PM, 9 Jul

कर्नाटक के सियासी संकट का मुद्दा राज्यसभा में गरमाया, हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
11:57 AM, 9 Jul

विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि वे केवल नियमों के अनुसार ही आगे बढ़ेंगे, संविधान के अनुसार जो सही होगा, वह वही करेंगे, इसके लिए कोई समय की पाबंदी नहीं है
11:55 AM, 9 Jul

बेंगलुरु- यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्यूबन पार्क से राजभवन तक निकाला मार्च
11:25 AM, 9 Jul

बीजेपी नेता शोभा का दावा- हमारी संख्या अब 107 की है, जबकि कांग्रेस-जेडीएस के पास केवल 103 विधायक
11:23 AM, 9 Jul

कर्नाटक में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, एमटीबी नागराज खराब स्वास्थ्य के कारण नहीं हो रहे शामिल
11:23 AM, 9 Jul

राज्यसभा में कर्नाटक के मुद्दे को लेकर बवाल, कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा में कर्नाटक का मुद्दा उठाया, जिसको लेकर जबरदस्त हंगामा
11:21 AM, 9 Jul

कर्नाटक के हालात पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी- अपनी असफलता के लिए किसी पर भी आरोप लगाना कांग्रेस का स्वभाव बन गया है। उनके विधायकों ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं और उसी के अनुसार निर्णय लेंगे
11:19 AM, 9 Jul

कांग्रेस नेता एमटीबी नागराज खराब स्वास्थ्य के कारण आज कांग्रेस सीएलपी की बैठक में भाग नहीं ले रहे हैं।
11:18 AM, 9 Jul

राजनाथ सिंह के बयान पर बोले डीके शिवकुमार- येदुरप्पा भी कह रहे हैं कि इससे बीजेपी को कोई मतलब नहीं है, लेकिन मंत्रियों को लाने के लिए वे अपने पीए को भेज रहे हैं
11:14 AM, 9 Jul

विधानसभा स्पीकर बोले- अब तक किसी भी विधायक ने मुझसे मिलने का वक्त नहीं मांगा है, अगर कोई मुझसे मिलना चाहता है, तो मैं अपने कार्यालय में उपलब्ध रहूंगा
10:50 AM, 9 Jul

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव का बयान, मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार बची रहेगी और आगे जारी रहेगी
9:52 AM, 9 Jul

कर्नाटक: पूर्व सीएम सिद्धारमैया, प्रियांक खड़गे और अन्य पार्टी नेता कांग्रेस विधायक दल की बैठक के लिए विधानसभा पहुंचे
8:43 AM, 9 Jul

विधायकों के इस्तीफे के बाद कर्नाटक बीजेपी ने सीएम कुमारस्वामी को अल्पमत में होने के कारण इस्तीफा देने की मांग की थी
8:42 AM, 9 Jul

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष येदुरप्पा ने कहा कि, दो निर्दलीय विधायकों ने गवर्नर से मुलाकात कर एक पत्र दिया है जिसमें उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने की बात कही
READ MORE

Comments
English summary
karnataka crisis: speaker decision on jds congress mla resignations live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X