क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हमे उम्मीद है कि विधायक वापस आएंगे और अपना इस्तीफा वापस लेंगे- डीके शिवकुमार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस-जेडीएस के विधायकों ने बागी तेवर दिखाते हुए इस्तीफा दिया उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने इस बात का भरोसा जताया है कि विधायक हमारे साथ वापस आएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि ये विधायक वापस आएंगे और अपना इस्तीफा वापस लेंगे। बता दें कि इन बागी विधायकों ने अपने इस्तीफे को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिसपर कोर्ट आज अपना फैसला सुना सकती है।

dk shivkumar

बता दें कि जेडीएस और कांग्रेस के विधायक मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए थे। इन विधायकों से मुलाकात के लिए खुद डीके शिवकुमार होटल पहुंचे थे, लेकिन उन्हें होटल के भीतर नहीं जाने दिया गया था। इसपर डीके शिवकुमार ने कहा कि मैंने होटल में कमरा बुक कराया था, बावजूद इसके मुझे होटल के बाहर घंटों इंतजार करना पड़ा। मैंने अपनी लीगल टीम से इस मामले में कानूनी रास्ता अख्तियार करने को कहा है। मुझे अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कानूनी रास्ता अपनाना पड़ेगा।

बता दें कि जिस तरह से डीके शिवकूमार को होटल के भीतर नहीं जाने दिया गया उसपर एचडी देवगौड़ा ने कहा कि इस तरह के हालात मैंने अपने 60 वर्ष के राजनीतिक कार्यकाल में कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को अपने व्यक्तिगत मतभेद भुलाकर देश के लोकतंत्र की रक्षा के ल लिए भाजपा के खिलाफ एकजुट होना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस भाजपा पर लगातार इस बात को लेकर हमला कर रहे हैं कि ये लोग हमारे विधायकों की खरीद-फरोख्त में लिप्त हैं। वहीं भाजपा लगातार इन आरोपों को सिरे से खारिज करती आ रही है। भाजपा का कहना है कि इन विधायकों ने अपनी मर्जी से पार्टी का साथ छोड़ा है।

इसे भी पढ़ें- बागी विधायकों पर बोले देवेगौड़ा, बहुत पैसे दिए गए, हालात आपातकाल से भी बदतरइसे भी पढ़ें- बागी विधायकों पर बोले देवेगौड़ा, बहुत पैसे दिए गए, हालात आपातकाल से भी बदतर

Comments
English summary
Karnataka Crisis: DK Shivkumar says mla will come back and take their resignation back.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X