क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक Live: अफसरों से बोले कुमारस्वामी- अगली सरकार भी स्थिर नहीं होगी

Google Oneindia News

बेंगलुरु। दो हफ्ते से अधिक जारी सियासी उठापटक के बाद मंगलवार को कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार गिर गई। मंगलवार शाम विधानसभा में विश्वास मत पर वोटिंग में कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में 99 और उनके खिलाफ 105 वोट पड़े। इस तरह, फ्लोर टेस्ट के दौरान एचडी कुमारस्वामी अपनी सरकार बचाने में असफल रहे। विधानसभा स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट की नई डेडलाइन मंगलवार शाम 6 बजे तक की रखी थी। जबकि सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को बीजेपी के पर्यवेक्षक बेंगलुरु जाएंगे जो विधायक दल की बैठक में भी शामिल होंगे।

karnataka crisis: bs yeddyurappa hd kumaraswamy bjp conngress jds live updates

ये भी पढ़ें: कर्नाटक में गिरी 'स्वामी' की सरकार, प्रियंका ने कहा-एक दिन बेनकाब होगा भाजपा का झूठये भी पढ़ें: कर्नाटक में गिरी 'स्वामी' की सरकार, प्रियंका ने कहा-एक दिन बेनकाब होगा भाजपा का झूठ

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
6:31 PM, 24 Jul

कुमारस्वामी ने कहा, मैंने अफसरों को कहा है कि जनप्रतिनिधियों पर निर्भर ना रहें। प्रदेश के विकास और आम लोगों की परेशानियों का ख्याल करें।
6:29 PM, 24 Jul

एचडी कुमारस्वामी ने कहा, आज मैंने सभी सीनियर अफसरों से मुलाकात की और उनका धन्यवाद किया। मैंने उनको बताया कि भविष्य में भी सरकार स्थिर नहीं रहेगी। ऐसे में वो प्रदेश के विकास के लिए काम करते रहें।
3:06 PM, 24 Jul

जिस तरह से कर्नाटक में चीजें हुई हैं, मैंने अपने राजनीतिक करियर में कभी नहीं देखा- देवगौड़ा
2:48 PM, 24 Jul

गठबंधन पर बोले एचडी कुमारस्वामी

कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन पर बोले एचडी कुमारस्वामी- इसपर कोई बात नहीं हुई है,अगर कांग्रेस चाहती है तो हम साथ रहेंगे नहींं तो हम अपनी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे
2:46 PM, 24 Jul

एचडी देवगौड़ा बोले- गठबंधन का पछतावा नहीं, हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे
2:12 PM, 24 Jul

बेंगलुरु में कांग्रेस नेताओं की बैठक जारी, मंगलवार को गिर गई थी गठबंधन सरकार
2:11 PM, 24 Jul

कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष येदुरप्पा के आवास के बाहर समर्थकों का जमावड़ा
1:32 PM, 24 Jul

कर्नाटक- भाजपा विधायक सीटी रवि अपने समर्थकों के साथ बेंगलुरु में राघवेश्वरा भारती स्वामी से मिलने पहुंचे
1:01 PM, 24 Jul

RSS दफ्तर पहुंचे येदुरप्पा, बोले- दिल्ली से निर्देश मिलने का कर रहा हूं इंतजार, संघ के वरिष्ठ नेताओं का आशीर्वाद लेने आया
12:08 PM, 24 Jul

बागी विधायक के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वरिष्ठ सिंघवी और रोहतगी की मौजूदगी में ही सुनाएंगे फैसला
12:04 PM, 24 Jul

कर्नाटक मामले पर मायावती का ट्वीट- बीजेपी ने संवैधानिक मर्यादाओं को ताक़ पर रखने के साथ-साथ जिस प्रकार से सत्ता व धनबल का इस्तेमाल करके विपक्ष की सरकार को गिराने का काम किया है वह भी लोकतंत्र के इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज रहेगा। इसकी जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है
11:31 AM, 24 Jul

बीएसपी विधायक एन महेश को पार्टी से निकाल दिया गया है, विधायक ने कहा- मुझे नहीं पता कि पार्टी से क्यों निकाला गया, मुझे मतदान से पहले परहेज करने के लिए कहा गया था
9:41 AM, 24 Jul

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से आज शाम मुलाकात कर सकते हैं बीएस येदुरप्पा
9:31 AM, 24 Jul

बीजेपी नेता जगदीश शेट्टार बीएस येदुरप्पा के आवास पर पहुंचे
8:37 AM, 24 Jul

बीएस येदुरप्पा के आवास के बाहर पार्टी के कार्यकर्ता बांट रहे मिठाई
8:33 AM, 24 Jul

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में सरकार गठन के पहले ही दिन से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को तोड़ने की कोशिश की जा रही है, अंदर और बाहर दोनों और से
8:33 AM, 24 Jul

कर्नाटक में गठबंधन की सरकार गिरने के बाद कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर निशाना साधा,प्रियंका गांधी ने भाजपा पर संस्थाओं और लोकतंत्र को व्यवस्थित ढंग से कमजोर करने का आरोप लगाया
8:33 AM, 24 Jul

16 बागी विधायकों के इस्तीफे पर नहींं हुआ है अभी फैसला, स्पीकर को लेना है फैसला
8:33 AM, 24 Jul

निर्दलीय विधायकों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई, फ्लोर टेस्ट के कारण सुप्रीम कोर्ट ने टाली थी सुनवाई
8:32 AM, 24 Jul

सिद्धारमैया ने कहा था कि 25, 30, 50 करोड़ रुपए आखिर आए कहां से हैं। बागी विधायकों को अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। इन लोगों (बागी विधायकों) की राजनीति खत्म होगी। जनता इन लोगों को माफ नहीं करेगी।
8:30 AM, 24 Jul

विश्वासमत के बाद बीएस येदुरप्पा ने कहा था कि, यह लोकतंत्र की जीत है। लोग कुमारस्वामी सरकार से ऊब गए थे। मैं कर्नाटक के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि अब विकास का नया युग शुरू होगा
8:30 AM, 24 Jul

फ्लोर टेस्ट में फेल होने के बाद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा था
8:29 AM, 24 Jul

बागी विधायकों पर बीजेपी नेता जगदीश शेट्टर ने कहा कि उनके इस्तीफे अभी स्वीकार नहीं किए गए हैं। इस्तीफों पर फैसले के बाद ये उनको तय करना है कि वो किस पार्टी में रहेंगे।
8:28 AM, 24 Jul

कर्नाटक की गठबंधन सरकार को केंद्र सरकार, कर्नाटक के राज्यपाल, महाराष्ट्र सरकार और बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने मिलकर गिराया है, कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन करेगी- के सी वेणुगोपाल
8:25 AM, 24 Jul

कर्नाटक विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें कुमारस्वामी बहुमत साबित नहीं कर पाए। उनके पक्ष में जहां 99 वोट पड़े, वहीं विपक्ष में 105 वोट पड़े

Comments
English summary
karnataka crisis: bs yeddyurappa hd kumaraswamy bjp conngress jds live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X