क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुमारस्वामी का आरोप, बीजेपी ने स्पीकर को खरीदने के लिए दिया 50 करोड़ का ऑफर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा स्पीकर को खरीदने के लिए 50 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। कुमारस्वामी ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर सरकार गिराने का आरोप भी लगाया है। कुमारस्वामी ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी नेता लोकतंत्र को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं और कर्नाटक विधानसभा स्पीकर को रिश्वत देने की कोशिश की है।

कुमारस्वामी ने बीजेपी पर लगाया स्पीकर को ऑफर देने का आरोप

कुमारस्वामी ने बीजेपी पर लगाया स्पीकर को ऑफर देने का आरोप

शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करने से पहले बेंगलुरु में अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि भाजपा कह रही है कि वे विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार को 50 करोड़ रुपए देंगे। कुमारस्वामी ने कहा कि नोटबंदी के बाद आपको पैसा कहां से मिल रहा हैं? क्या आप सफेद धन दे रहे हैं या फिर काला धन? वह भी अध्यक्ष को?

ऑडियोटेप में रिकॉर्ड है खरीद फरोख्त की बातचीत

ऑडियोटेप में रिकॉर्ड है खरीद फरोख्त की बातचीत

बीजेपी और पीएम मोदी असली चेहरा उजागर करने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कथित तौर पर भाजपा को अपने बेटे के माध्यम से जद (एस) विधायक को लुभाने की कोशिश की एक ऑडियो क्लिप के बारे में भी बताया। ऑडियोटेप में कथित रूप से भाजपा नेता बीएस येदियुरप्‍पा द्वारा कांग्रेस के विधायकों की खरीद फरोख्‍त की बातचीत रिकॉर्ड की गई है। कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि गुरमीतलाल विधायक नंदनगौड़ा कांकुर के बेटे शरण गौड़ा को शुक्रवार की सुबह युदियुरप्पा के फोन भी आए थे।

प्रभारी मंत्री पद देने का वादा

प्रभारी मंत्री पद देने का वादा

बता दें कि भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस यदियुरप्पा ने कहा है कि शुक्रवार को बजट सत्र के दौरान सरकार के 11-12 विधायक नहीं आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शुक्रवार को बजट पेश होने देगी। इस पर शरद गौड़ा जो कि सीएम के सात प्रेस वार्ता में शामिल थे उन्होंने कहा कि येदियुरप्पा ने मेरे पिता को प्रभारी मंत्री पद देने का वादा किया है। इसके अलावा उन्होंने मुझे और मेरे पिता को मुंबई जाने के लिए कहा और 25 करोड़ रुपए की पेशकश भी की। साथ-साथ उन्होंने मुझे चुनाव लड़ने के लिए टिकट देने की बात भी कही है।

Comments
English summary
Karnataka CM Kumaraswamy allegetion, BJP Offered bribe of 50 crores to Assembly Speaker KR Ramesh Kumar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X