क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कुमारस्वामी का येदुरप्पा को करारा जवाब, बोले- किसानों की कर्जमाफी करने जा रहा हूं

By Rizwan
Google Oneindia News

बेंगलुरू। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद एचडी कुमारस्वामी ने किसानों की कर्जमाफी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कुमारस्वामी ने कहा कि वो किसानों की कर्जमाफी पर तुरंत फैसला करने जा रहे हैं। कांग्रेस के साथ को लेकर कुमार ने कहा है कि वो गठबंधन में एक अच्छी सरकार चलाएंगे। कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार किसी एक पार्टी की सरकार से कहीं बेहतर साबित होगी और हम जनता के मुद्दों पर और उनके लिए काम करेंगे। कुमारस्वामी ने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस प्रदेश की जनता की भलाई के लिए साथ आए हैं और दिनरात काम कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंनें कहा कि कांग्रेस और जेडीएस में किसी पद या दूसरी चीजों को लेकर किसी तरह की कोई खींचतान नहीं है।

2019 के लिए बड़ा संदेश: कुमारस्वामी

2019 के लिए बड़ा संदेश: कुमारस्वामी

कुमारस्वामी ने कहा उनके शपथ में आए नेताओं ने देश को एक मैसेज दिया है कि हम सब एक हैं और 2019 में देश में राजनीतिक तौर पर एक बड़ा बदलाव होगा। कुमारस्वामी ने कहा कि वो यहां सरकार बचाने नहीं आए थे, ये सरकार यहां के लोकल कांग्रेस और जेडीएस के नेता बचाएंगे। बेंगलुरू में शाम साढ़े चार बजे एचडी कुमारस्वामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। एचडी कुमारस्वामी के साथ कांग्रेस नेता जी. परमेश्वरा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कुमारस्वामी 25 मई को सदन में अपना बहुमत साबित करेंगे। कुमारस्वामी की पार्टी जेडीएस ने चुनाव में 37 सीटें जीती हैं और वो तीसरे नंबर की पार्टी है लेकिन किसी भी दल को बहुमत न मिलने की स्थिति में कांग्रेस के समर्थन से जेडीएस ने सरकार बनाई है।

बड़े समारोह में ली कुमारस्वामी ने शपथ

बड़े समारोह में ली कुमारस्वामी ने शपथ

कार्यक्रम में कुमारस्वामी के पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा शुरू से ही मौजूद रहे, वहीं विपक्ष के करीब-करीब सभी नेता एक साथ मंच पर दिखे। समारोह में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, हेमंत शोरेन, डीएमके की कनिमोझी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, बसपा मुखिया मायावती और सतीश मिश्रा पहुंचे।

देशभर से आए विपक्ष के नेता

देशभर से आए विपक्ष के नेता

राष्ट्रीय लोकदल के अजीत सिंह, एनसीपी के शरद पवार, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, आन्ध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, केरल के सीएम पी विजयनन, शरद यादव और सीताराम येचुरी समेत विपक्ष के कई नेता शामिल होने के लिए पहुंचे। इस कार्यक्रम को विपक्ष की एकता और ताकत के तौर पर भी देखा जा रहा है।

कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में कुछ यूं आपस में मिले विपक्ष के नेता, तस्वीरेंकुमारस्वामी के शपथ ग्रहण में कुछ यूं आपस में मिले विपक्ष के नेता, तस्वीरें

Comments
English summary
Karnataka CM HD Kumaraswamy says Congress JDS coalition government better than any one party
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X