क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: कुमारस्वामी ने मांगी विधानसभा में बहुमत साबित करने की इजाजत

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने विधानसभा स्पीकर के आर रमेश कुमार से बहुमत साबित करने की इजाजत मांगी है। शुक्रवार को विधानसभा के मॉनसून सत्र के पहले दिन कुमारस्वामी ने कहा कि राज्य में जो राजनीतिक उठापटक चल रही है, उसके मद्देनजर वो सदन में बहुमत साबित करना चाहते हैं। ऐसे में वो इसके लिए स्पीकर की इजाजत चाहते हैं। उन्हें इसके लिए समय दिया जाए। कुमारस्वामी ने कहा कि वो इसी सत्र में बहुमत साबित करना चाहते हैं। कुमारस्वामी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार के सीएम हैं। हाल ही में कांग्रेस और जेडीएस के 16 विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके बाद विपक्षी भाजपा का दावा है कि सरकार अल्पमत में हैं।

Karnataka CM HD Kumaraswamy in Vidhana Soudha want to prove majority this session

कर्नाटक में बीते करीब दो हफ्ते से भारी राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही है। जेडीएस-कांग्रेस के 16 विधायकों पहले पद से इस्तीफा दिया और फिर स्पीकर के इसे स्वीकारने में देरी की बात कहते हुए सुप्रीम कोर्ट चले गए। मामले में सुप्रीम कोर्ट में दो सुनवाई हो चुकी हैं और मंगलवार को फिर से सुनवाई होगी। अभी किसी विधायक का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है।

वहीं शुक्रवार से कर्नाटक विधानसभा का मॉनसून सत्र भी शुरू हो गया। इसके लिए कांग्रेस और जेडीएस ने सभी विधायकों को व्हिप जारी किया है। सत्र के पहले ही दिन एचडी कुमारस्वामी ने बहुमत साबित करने की बात कहते हुए समय मांगा है।

कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं। मौजूदा स्थिति में इनमें स्पीकर को छोड़कर कांग्रेस के 78, जेडीएस के 37, बीएसपी का एक और 2 निर्दलीय विधायक शामिल हैं। बीजेपी के 105 विधायक हैं। कांग्रेस-जेडीएस के 16 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इनका इस्तीफा स्वीकार होने की स्थिति में 224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा की स्ट्रेंथ घटकर 208 हो जाएगी। ऐसे में गठबंधन के पास स्पीकर को मिलाकर 100 विधायक ही रह जाएंगे। ऐसे में सरकार खतरे में आ सकती है।

<strong>कर्नाटक मामले पर यथास्थिति बनी रहेगी, सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होगी अगली सुनवाई </strong>कर्नाटक मामले पर यथास्थिति बनी रहेगी, सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को होगी अगली सुनवाई

Comments
English summary
Karnataka CM HD Kumaraswamy in Vidhana Soudha want to prove majority this session
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X