क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karnataka Bypoll Result: 15 में से 12 सीटों पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस को दो सीटों पर मिली जीत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं, स्थानीय मीडिया के मुताबिक 15 सीटों में से 12 पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है, कांग्रेस के खाते में दो सीटें गई, जबकि जेडीएस अपना खाता नहीं खोल पाई है और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस-जेडीएस से बगावत करने वाले 15 विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने के बाद ये सीटें खाली हुई थीं।

Karnataka bypoll results 2019 congress bjp jds live updates

यह पढ़ें: By Election Results 2019 : कर्नाटक ने सिखा दिया गद्दारों को सबक: पीएम नरेंद्र मोदीयह पढ़ें: By Election Results 2019 : कर्नाटक ने सिखा दिया गद्दारों को सबक: पीएम नरेंद्र मोदी

पढ़ें लाइव अपडेट्स

Newest First Oldest First
5:48 PM, 9 Dec

कर्नाटक विधानसभा की 15 सीटों पर हुए उपचुनाव मे 12 पर बीजेपी, 2 पर कांग्रेस और एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है। जेडीएस को किसी सीट पर जीत नहीं मिली है।
4:34 PM, 9 Dec

उपचुनाव में हार के बाद सिद्धारमैया ने कांग्रेस विधायक दल के नेता पद से इस्तीफा दे दिया है।
2:46 PM, 9 Dec

ताजा जानकारी के मुताबिक, 6 सीटें भाजपा ने जीत ली हैं और 6 पर आगे चल रही है। कांग्रेस ने एक सीट जीती है और एक पर आगे हैं। एक सीट पर निर्दलीय को बढ़त है।
2:29 PM, 9 Dec

कर्नाटक उपचुनाव के नतीजे आने के साथ बेंगलुरु बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न शुरू हो गया है।
1:31 PM, 9 Dec

222 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के पास 117 विधायक हैं। कांग्रेस के पास 68 और जेडीएस 34 सीट हैं।
1:30 PM, 9 Dec

कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया. 15 से 12 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही विधानसभा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार कर गई है।
1:30 PM, 9 Dec

कर्नाटक के नतीजे पर बोले पीएम मोदी- जनादेश के खिलाफ जाने वालों को मिली सजा।
1:30 PM, 9 Dec

मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि जीतने वाले 12 प्रत्याशियों में से 11 को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।
1:29 PM, 9 Dec

कर्नाटक उपचुनाव में भारी बहुमत मिलने के बाद झारखंड के बरही में जनसभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
1:29 PM, 9 Dec

इस जीत के बाद येदियुरप्पा सरकार के कार्यकाल पर मंडरा रहा संकट भी दूर हो गया।
1:29 PM, 9 Dec

कर्नाटक के उपचुनाव में बीजेपी ने भारी बहुमत हासिल कर लिया है. 15 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने अब तक 12 सीटों पर जीत हासिल कर ली है।
12:49 PM, 9 Dec

येल्लापुर से दो बार के कांग्रेस विधायक हेब्बार उन 13 अयोग्य विधायकों में से एक हैं जिन्हें बीजेपी ने उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर टिकट दिया था।
12:48 PM, 9 Dec

येल्लापुर से बीजेपी उम्मीदवार अराबैल शिवराम हेब्बार ने जीत दर्ज कर ली है।
12:44 PM, 9 Dec

चिकबलापुरा सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।
12:44 PM, 9 Dec

कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी ने येल्लापुर, कृष्ण राज पेट, हुंसुर, कगवाड़ सीट जीत ली।
12:21 PM, 9 Dec

हुंसूर सीट से कांग्रेस के एचपी मंजूनाथ को मिली जीत। बीजेपी के विश्वनाथ को 39 हजार से अधिक वोटों से हराया।
11:43 AM, 9 Dec

कांग्रेस प्रत्याशी एच पी मंजूनाथ (हुनसुर) और रिजवान अरशद (शिवाजीनगर) आगे चल रहे हैं जबकि जद(एस) के बी एल देवराज और जावरायी गौड़ा क्रमश: के आर पेट और यशवंतपुरा से आगे चल रहे हैं।
11:43 AM, 9 Dec

बीजेपी उम्मीदवार शिवराज हेब्बार (येल्लापुर), आनंद सिंह (विजयनगर), रमेश जारकीहोली (गोकाक), बी सी पाटिल (हीरेकेरूर), श्रीमंत पाटिल (कागवाड), के. सुधाकर (चिक्काबल्लापुर), महेश कुमातली (अथानी), अरुण कुमार गुट्टूर (रानीबेन्नुर), गोपालैया (महालक्ष्मी लेआउट) और बायरती बसवराज (के आर पुरा) आगे चल रहे हैं।
11:40 AM, 9 Dec

कर्नाटक की 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए जारी मतगणना में BJP को बहुमत मिलता नज़र आ रहा है।
11:37 AM, 9 Dec

कर्नाटक के मंत्री अशोक ने कहा कि चिक्कबल्लापुर से बीजेपी सांसद ने पार्टी के खिलाफ काम किया और अपने बेटे को जितवाने के लिए काम कर रहे थे।
11:05 AM, 9 Dec

विजयनगर सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी आनंद सिंह आगे चल रहे हैं।
11:05 AM, 9 Dec

यशवंतपुरा सीट पर सुबह 10:44 बजे तक हासिल रुझान में BJP प्रत्याशी एस.टी. सोमशेखर आगे चल रहे हैं।
10:49 AM, 9 Dec

एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ने बढ़त बनाई हुई है, जबकि जेडीएस का खाता खुलता नहीं दिख रहा है।
10:41 AM, 9 Dec

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें इन 15 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा।
10:40 AM, 9 Dec

मतगणना जारी, 12 सीटों पर BJP आगे।
10:28 AM, 9 Dec

बीजेपी के आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने कहा कि कर्नाटक उपचुनाव में बीजेपी को भारी बढ़त मिल रही है, कर्नाटक में विधासनभा चुनाव के दौरान बीजेपी को मिले भारी जनादेश को फिर से दोहराया जा रहा है, यह बढ़त कांग्रेस, जेडीएस, शिवसेना और एनसीपी को स्पष्ट संदेश दे रहा है कि लोगों के जनादेश को मत छेड़िए।
10:01 AM, 9 Dec

रानीबेन्नुरः बीजेपी के अरुण कुमार 4414 वोट से आगे।
10:01 AM, 9 Dec

कर्नाटक विधानसभा उपचुनावः बीजेपी 9 सीटों पर, कांग्रेस-जेडीएस 2-2 सीटों पर निर्दलीय एक सीट पर आगे चल रहा है।
9:24 AM, 9 Dec

अथानी, होसकोटे, हुंसुर, हिरकेरूर, कगवाड़, गोकक, येल्लापुर, रानिबेन्नूर, विजयनगर, चिकबल्लापुर, केआर पुरम, यशवंतपुर, महालक्ष्मी लेआउट, शिवाजी नगर, कृष्णराजपेट सीट पर उपचुनाव हुए थे।
9:21 AM, 9 Dec

वहीं, होसकोटे से निर्दलीय उम्मीदवार एसके बचगौड़ा सबसे आगे चल रहे हैं।
READ MORE

Comments
English summary
Karnataka bypoll results 2019 congress bjp jds live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X