क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karnataka by-election results:येदियुरप्पा के राज में कैसा रहा भाजपा का प्रदर्शन, जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली- कर्नाटक में विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुए थे। राजराजेश्वरी नगर और सिरा विधानसभा सीट पर। दोनों में सत्ताधारी भाजपा के उम्मीदवार जीत गए हैं। राजराजेश्वरी नगर में सत्ताधारी बीजेपी के प्रत्याशी मुनिरत्ना ने कांग्रेस के उम्मीदवार कुसुमा एच को करीब आधे मतों के अंतर से पराजित किया है। वहीं सिरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी सीएम राजेश गौडा ने कांग्रेस उम्मीदवार टीबी जयचंद्रा को 7 फीसदी मतों के अंतर से हरा दिया है। इन दोनों सीटों के लिए 3 नवंबर को वोट डाले गए थे। इन नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और बीजेपी टीम को बधाई दी है। बीएल संतोष कर्नाटक राज्य से ही आते हैं।

Karnataka by-election results: know how BJPs performance in Yediyurappas rule

राजराजेश्वरी नगर में बीजेपी के उम्मीदवार मुनिरत्ना को 60.14 फीसदी वोट मिले (12,5990 वोट) जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के कुसुमा एच को 32.4 फीसदी (67,877) वोट ही प्राप्त हुए। यहां पर इन दोनों प्रत्याशियों के अलावा बाकी सभी 14 उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गई हैं।

वहीं बात सिरा विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो बीजेपी के उम्मीदवार डॉक्टर सीएम राजेश गौडा ने 69,959 (42.24%) वोट लेकर जीत दर्ज की है। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के टीबी जयचंद्रा को 58,199 (35.14%)वोट मिले हैं। यहां पर जेडीएस के अम्माजम्मा बी सत्यनारायणा को भी 32,525 (19.64%) वोट मिले हैं। इन तीनों के अलावा इस सीट पर बाकी सभी 12 उम्मीदवारों की जमानतें जब्त हो गई हैं।

कर्नाटक के इन नतीजों से जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का भरोसा सही साबित हुआ है। उन्होंने रविवार को दावा किया था कि दोनों सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे। इनमें से राजराजेश्वरी नगर सीट के लिए उन्होंने सिर्फ 35 से 40 हजार वोटों से ही जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन परिणामों में भाजपा के उम्मीदवार कहीं ज्यादा वोटों से जीत कर विधानसभा पहुंचने जा रहे हैं।

हालांकि, 3 नवंबर को हुए चुनाव में आरआर नगर में सिर्फ 45.24 फीसदी ही वोटिंग हुई थी, जबकि सिरा विधानसभा क्षेत्र में 82.31 फीसदी वोटरों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

इसे भी पढ़ें- CM रूपाणी बोले- भाजपा सभी सीटों पर जीत के करीब, ये अगले विधानसभा चुनाव के लिए ट्रैलर हैइसे भी पढ़ें- CM रूपाणी बोले- भाजपा सभी सीटों पर जीत के करीब, ये अगले विधानसभा चुनाव के लिए ट्रैलर है

Comments
English summary
Karnataka by-election results: know how BJP's performance in Yediyurappa's rule
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X