क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karnataka: चुनावी साल में पेश हुआ बजट, छात्रों को मुफ्त लैपटॉप समेत किसानों के लिए कृषि ऋण छूट

मुख्यमंत्री अनिल भाग्य योजना या राज्य सरकार के फ्री गैस कनेक्शन प्रॉजेक्ट के तहत 30 लाख लाभार्थियों को दो बर्नर वाला चूल्हा और दो सिलिंडर दिए जाएंगे

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री सिद्धरमैया शुक्रवार को अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। इस बार बजट में सिद्धारमैया ने अनुसूचित जाति के लिए घोषणाओं का पिटारा खोला है। जहां पिछली बार के मुकाबले बजट को बढ़ाया है, वहीं नई राशि भी घोषित की है। बजट में शहरी इंफ्रास्ट्रक्टर को स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र स्कीमों जैसे पेंशन और इंश्योरेंस के साथ बेहतर करने के लिए घोषणाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु के लिए 2500 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है।

 इंजिनियरिंग, मेडिकल, पॉलिटेक्निक और फर्स्ट ग्रेड कॉलेजों में प्रथम वर्ष छात्रों को मुफ्त लैपटॉप

इंजिनियरिंग, मेडिकल, पॉलिटेक्निक और फर्स्ट ग्रेड कॉलेजों में प्रथम वर्ष छात्रों को मुफ्त लैपटॉप

कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है लिहाजा इस बजट को बहुल महत्वपूर्ण माना जा रहा है। सिद्धारमैया ने बजट में इंजिनियरिंग, मेडिकल, पॉलिटेक्निक और फर्स्ट ग्रेड कॉलेजों में प्रथम वर्ष छात्रों को मुफ्त लैपटॉप वितरण प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वहीं सरकारी स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए चरणबद्ध तरीके से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। कर्नाटक में पीपीपी मॉडल के तहत सरकार कर्नाटक स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी स्थापित किए जाएंगे। राज्य में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जगह-जगह एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। साथ ही राज्य में नदियों के किनारों पर विशाल वनीकरण कार्यक्रम चलाने का भी प्रावधान है।

दूसरी जाति में शादी करने पर एससी लड़की को 5, लड़के को 3 लाख

दूसरी जाति में शादी करने पर एससी लड़की को 5, लड़के को 3 लाख

कर्नाटक में अनुसूचित जाति का लड़का अगर किसी अन्‍य जाति की लड़की से शादी करता है तो उसे तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। जबकि अगर अनुसूचित जाति की लड़की किसी अन्‍य जाति में विवाह करती है तो उसे राज्‍य सरकार पांच लाख रुपये देगी। इसके साथ ही पहले से चले आ रहे देवदासियों के विवाह के दौरान मिलने वाली राशि को भी बढ़ाया गया है। पहला जहां देवदासियों के लड़के से शादी करने पर तीन लाख रुपये मिलते थे, उसे बढ़ाकर पांच लाख रुपये किया गया है, जबकि देवदासी की लड़की से शादी करने पर राज्‍य सरकार दो के बजाय तीन लाख रुपये की सहायता राशि देगी। बजट में पिछड़ी जातियों और अल्पसंख्यक छात्रों के लिए एससी/एसटी पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल में 25 फीसदी आरक्षण की घोषणा की गई है।

अन्न भाग्य स्कीम के तहत चावल कोटा 5 से 7 किलो तक बढ़ाया जाएगा

अन्न भाग्य स्कीम के तहत चावल कोटा 5 से 7 किलो तक बढ़ाया जाएगा

मुख्यमंत्री अनिल भाग्य योजना या राज्य सरकार के फ्री गैस कनेक्शन प्रॉजेक्ट के तहत 30 लाख लाभार्थियों को दो बर्नर वाला चूल्हा और दो सिलिंडर दिए जाएंगे। शराब पर वैट चार्ज बढ़ेगा। अन्न भाग्य स्कीम के तहत चावल कोटा 5 से 7 किलो तक बढ़ाया जाएगा। जिला स्त्री शक्ति असोसिएशन के तहत 30 जिलों में साविरुचि मोबाइल कैंटीन चलाई जाएगी। वहीं नम्मा कैंटीन में 5 रुपये में नाश्ता और 10 रुपये में लंच परोसा जाएगा। वहीं बेंगलुरू मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त 1 हजार बेड वॉर्ड की घोषणा की गई है। कैंसर और दिल की बीमारियों के इलाज के लिए देवनगर, रामनगर, तुमाकुरु, विजयपुरा और कोलार में पांच सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खोलने का प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

1 लाख रुपये की कृषि ऋण छूट की घोषणा की गई है

1 लाख रुपये की कृषि ऋण छूट की घोषणा की गई है

बजट में किसान की मृत्यु के बाद सहकारी बैंकों से 1 लाख रुपये की कृषि ऋण छूट की घोषणा की गई है। सीएम ने पुरुष व महिला मछुआरे के लिए जीरो प्रतिशत ब्याज पर 50 हजार रुपये के ऋण की घोषणा की है। 5.9 लाख सरकारी कर्मचारी और इतने ही पेंशनधारक वेतन संशोधन से लाभ पाने के लिए योग्य होंगे। सीएम ने 5 हजार से अधिकतम 10 हजार प्रति हेक्टेयर सूखी जमीन वाले 70 लाख किसानों के लिए राइता बेलाकू स्कीम की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बेंगलुरु के लिए 2500 करोड़ के पैकेज की घोषणा की है।

त्रिपुरा में चुनाव प्रचार खत्म, बीजेपी-माकपा के बीच कड़ी टक्करत्रिपुरा में चुनाव प्रचार खत्म, बीजेपी-माकपा के बीच कड़ी टक्कर

Comments
English summary
Karnataka Budget 2018: 20 lakh houses in rural and urban areas, Rs 200 crore for hospitals in medical colleges of Gadag
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X