क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कांग्रेस-जेडीएस के पास नहीं है बहुमत, तुरंत इस्तीफा दें कुमारस्वामी: येदुरप्पा

अल्पमत में है जेडीएस-कांग्रेस सरकार, इस्तीफा दें कुमारस्वामी: येदुरप्पा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में जारी राजनीतिक गतिरोध के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा ने एचडी कुमारस्वामी से सीएम पद से इस्तीफा देने की मांग की है। येदुरप्पा ने कहा है कि ये सरकार अल्पमत में जा चुकी है, ऐसे में कुमारस्वामी को पद पर रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है। उन्हें तुरंत पद छोड़ देना चाहिए।

karnataka BS Yeddyurappa Congress JDS lost majority kumaraswamy should resign

येदुरप्पा ने कहा है कि आज शाम भाजपा विधायक दल की बैठकहो रही है। बैठक में हम मामले पर आखिरी फैसला लेंगे। उन्होंने कुमारस्वामी के इस्तीफे की मांग करते हुए कल प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। भाजपा कल कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन करेगी।

इससे पहले सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि प्रदेश में सरकार को कोई खतरा नहीं है। जो विधायक खफा हैं, उनसे बात की जाएगी और जल्दी ही सारा मामला निपटा लिया जाएगा। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस जेडीएस सरकार के 13 विधायक अपना इस्तीफा विधानसभा स्पीकर को सौंप चुके हैं। मंगलवार को स्पीकर इस पर फैसला करेंगे। वहीं कांग्रेस और जेडीएस के सभी मंत्रियों ने भी सोमवार को इस्तीफा दे दिया है। कुमारस्वामी ने कहा है कि नए सिरे से वो राज्य में मंत्रिमंडल का गठन करेंगे।

कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार है। कांग्रेस के 79 विधायक हैं, इनमें से 10 इस्तीफा दे चुके हैं। जेडीएस के 37 विधायक हैं। जिनमें से तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं भाजपा के पास 105 विधायक हैं। बसपा के पास एक विधायक है और एक विधायक निर्दलीय है।

कर्नाटक विधानसभा में कुल 224 सीटें हैं। बहुमत के लिए 113 सीट की जरूरत है। कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के इस्तीफे स्वीकार हुए तो यहां विधायकों की स्पीकर को मिलाकर संख्या 210 रह जाएगी। निर्दलीय विधायक के समर्थन वापसी के बाद कांग्रेस और जेडीएस के पास स्पीकर और बसपा विधायक को मिलाकर 104 विधायक रह गए हैं। जबकि सरकार बनाने के लिए 105 विधायकों के समर्थन की जरूरत है।

<strong>Karnataka Live: निर्दलीय विधायकर आर. शंकर का मंत्रीपद से इस्तीफा</strong>Karnataka Live: निर्दलीय विधायकर आर. शंकर का मंत्रीपद से इस्तीफा

Comments
English summary
karnataka BS Yeddyurappa Congress JDS lost majority kumaraswamy should resign
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X