क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: येदुरप्पा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कितने बजे मनाना है जश्न

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

बेंगलुरु। कर्नाटक के नए मुख्‍यमंत्री बीएस येदुरप्‍पा के लिए आज अग्निपरीक्षा का दिन है। या फिर यूं कहें कि कर्नाटक में चल रहे 'राजनीतिक नाटक' का आज क्‍लाइमेक्‍स है। शाम 4 बजे येदुरप्‍पा को विधानसभा में बहुमत साबित (फ्लोर टेस्‍ट) करना है। फ्लोर टेस्‍ट से पहले येदुरप्पा ने बेंगलुरु में विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद येदुरप्‍पा ने मीडिया से बातचीत की और कहा कि 'हमे पूरा भरोसा है कि हम विधानसभा में बहुमत साबित कर लेंगे और शाम 5 बजे जश्‍न होगा। उन्‍होंने कहा कि बहुमत साबित करने के बाद बीजेपी नेता जश्न मनाएंगे और सभी लोग देखते रह जाएंगे।

कर्नाटक: येदुरप्पा ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बताया कितने बजे मनाना है जश्न

विधायकों से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा बहुमत साबित करने के लिए आश्वस्त नजर आए। उन्होंने कहा, 'मैं विधानसभा में 100% बहुमत प्राप्त करने जा रहा हूं। कल मैंने कर्नाटक के लोगों से जो वादा किया था वह सब मैं पूरा करने जा रहा हूं।' आपको बता दें कि उच्चतम न्यायालय ने बीते शुक्रवार (18 मई) को यह आदेश सुनाया था। शीर्ष अदालत ने येदियुरप्पा को फ्लोर टेस्‍ट के लिए राज्यपाल द्वारा दी गई 15 दिन की समयसीमा को घटाते हुए यह व्यवस्था दी।

इसे भी पढ़ें- यही है वो आखिरी रास्‍ता, जिससे बच सकती येदुरप्‍पा की कुर्सी, वरना देना पड़ेगा इस्‍तीफाइसे भी पढ़ें- यही है वो आखिरी रास्‍ता, जिससे बच सकती येदुरप्‍पा की कुर्सी, वरना देना पड़ेगा इस्‍तीफा

विपक्षी जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के विधायकों द्वारा दलबदल, इस्तीफा देने या मतदान से दूर रहने की स्थिति को छोड़ दें तो बहुमत साबित करने के लिए आंकड़े बीजेपी के पक्ष में नजर नहीं आते। हालिया विधानसभा चुनावों में बीजेपी सबसे बड़े दल के रूप में उभरी और उसके पास 104 सीटें हैं, जबकि कांग्रेस के पास 78 तथा जेडीएस के पास 37 सीटें हैं। तीन सीटें निर्दलीय को मिली हैं।

इसे भी पढ़ें- इस खूबसूरत एक्‍ट्रेस से दूसरी शादी और बच्‍चे को लेकर चर्चा में रहे थे कुमारस्‍वामी, ऐसे खुला था राजइसे भी पढ़ें- इस खूबसूरत एक्‍ट्रेस से दूसरी शादी और बच्‍चे को लेकर चर्चा में रहे थे कुमारस्‍वामी, ऐसे खुला था राज

Comments
English summary
BS Yeddyurappa call for celebrations after 5 pm, he says be calm till 5 pm and then celebrate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X