क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: 18 महीने में 185 करोड़ बढ़ी अयोग्य विधायक नागराज की संपत्ति, अब भाजपा के हैं उम्मीदवार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक की होस्कोटे सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार एमटीबी नागराज की संपत्ति में बीते 18 महीने में 185 करोड़ का इजाफा हुआ है। उपचुनाव के लिए पर्चा भरते हुए नागराज ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक उनकी सपंत्ति मई 2018 से अब तक 185 करोड़ बढ़ी है। नागराज उन 17 विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस-जेडीएस सरकार से बगावत की थी, जिसके चलते गठबंधन की सरकार गिर गई थी। 17 विधायकों को स्पीकर ने अयोग्य करार दिया था।

 1201 करोड़ की है संपत्ति

1201 करोड़ की है संपत्ति

नागराज ने चुनावी हल्फनामें में अपनी और पत्नी शांताकुमारी की संपत्ति 1201.50 करोड़ बताई है। मई 2018 के उनके चुनावी हल्फनामे के हिसाब से उनकी संपत्ति 15 फीसदी बढ़ी है। 2018 में उन्होंने 1,015 करोड़ की संपत्ति अपने पास बचाई थी। इस हल्फनामे में उनके पास 419 करोड़ और पत्नी के पास 167 करोड़ की चल संपत्ति है।

कार खरीदने को लेकर भी रहे थे चर्चा में

कार खरीदने को लेकर भी रहे थे चर्चा में

कर्नाटक के सबसे अमीर राजनेता एमटीबी नागराज कुछ समय पहले एक महंगी कार खरीदने को लेकर भी चर्चा में रहे थे। एमटीबी नागराज ने रॉल्स रॉयस फैंटम VIII नामक करीब 11 करोड़ कीमत की कार खरीदी है। एमटीबी नागराज के रॉल्स रॉयस खरीदने की खबर कांग्रेस नेता निवेदित अल्वा द्वारा ट्वीट कर कहा था कि ये कार खरीदना उनका काफी पुराना सपना था। जो भाजपा से करीबी के बाज पूरा हुआ।

कर्नाटक में बागी रहे 17 में से 13 विधायकों को बीजेपी से मिला टिकट, बाकी चार का क्या हुआ?कर्नाटक में बागी रहे 17 में से 13 विधायकों को बीजेपी से मिला टिकट, बाकी चार का क्या हुआ?

 हाल ही में भाजपा में हुए हैं शामिल

हाल ही में भाजपा में हुए हैं शामिल

एमटीबी नागराज और 14 अन्य विधायक जिन्होंने कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) से बगावत कर सरकार गिराई थी। हाल ही में भाजपा में आए हैं और अब उपचुनाव में भाजपा से चुनाव लड़ रहे हैं। एमटीबी नागराज 2018 में होस्कोटे सीट से विधायक बने थे तब वो कांग्रेस के टिकट पर जीते थे अब वो भाजपा के उम्मीदवार हैं।

Comments
English summary
karnataka disqualified mla mtb nagaraj assets grew 185 crore in 18 months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X