क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक: लीक टेप में 'देवगौड़ा जल्द मर जाएंगे' कहने वाले भाजपा विधायक के घर पत्थरबाजी

Google Oneindia News

बेंगलुरू। पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा पर टिप्पणी को लेकर कर्नाटक की हासन सीट से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रीतम गौड़ा के घर जनता दल (सेक्युलर) जेडीएस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कथित तौर पर एमएलए के घर में पत्थरबाजी भी की गई है, जिसमें एक भाजपा कार्यकर्ता के घायल होने की खबर है। प्रीतम गौड़ा का एक ऑडियो लीक हुआ है, जिसमें जेडीएस के अध्यक्ष और एचडी देवगौड़ा को वो 'जल्दी ही मर जाएंगे' कह रहे हैं। इसी को लेकर जेडीएस के कार्यकर्ता अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं।

karnataka audio tape controversy Stones pelted at BJP MLA Preetham Gowda residence allegedly by JDS workers over remark against HD Deve Gowda

कर्नाटक में इस समय से ऑडियो टेप चर्चा में है। इसमें बीजेपी विधायक प्रीतम गौड़ा जेडीएस विधायक के बेटे से पिता को भाजपा के पक्ष में करने की बात कहते हुए पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा और उनके सीएम बेटे एचडी कुमारस्वामी पर टिप्पणी कर रहे हैं।

<strong>ऑडियो टेप विवाद पर बोले कर्नाटक के स्पीकर, 'मेरी हालत तो रेप पीड़िता जैसी हो गई है'</strong>ऑडियो टेप विवाद पर बोले कर्नाटक के स्पीकर, 'मेरी हालत तो रेप पीड़िता जैसी हो गई है'

जिस आवाज को प्रीतम गौड़ा की बताया जा रहा है वो जेडीएस विधायक के बेटे से कह रहे है कि देवगौड़ा जल्द ही मर जाएंगे और कुमारस्वामी भी अस्वस्थ हैं, तो ऐसे में जेडीएस जल्द ही इतिहास हो जाएगी। इसलिए वो अपने पिता को भाजपाके पक्ष में करने की कोशिश करें।

इस ऑडियो टेप के सामने आने के बाद नाराज जेडीएस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भी हसन शहर में प्रीतम गौड़ा के घर पर हमला किया था। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज का सहारा भी लेना पड़ा था।

विधायकों को लालच देकर भाजपा के पक्ष में करने का ये ऑडियो टेप कर्नाटक मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने सात फरवरी को जारी किया है। इसमें बीएस येद्दियुरप्पा जेडीएस विधायक नगनगौड़ा के बेटे शरनगौड़ा से बातचीत कर रहे हैं। इसमें दूसरी हासन से भाजपा विधायक प्रीतम गौड़ा की है। येद्दियुरप्पा और प्रीतम बातचीत के दौरान शरनगौड़ा से कह रहे हैं कि वे अपने पिता को भाजपा का समर्थन करने के लिए मनाएं. इसके एवज़ में भाजपा उन्हें 25 करोड़ रुपए और मंत्री पद देगी। प्रीतम इस दौरान देवगौड़ा के जल्दी ही मर जाने और जेडीएस के इतिहास हो जाने की भी बात कह रहे हैं।

<strong> कर्नाटक: स्पीकर ने CM कुमारस्वामी को ऑडियो टेप की जांच के लिए SIT गठित करने का दिया आदेश</strong> कर्नाटक: स्पीकर ने CM कुमारस्वामी को ऑडियो टेप की जांच के लिए SIT गठित करने का दिया आदेश

Comments
English summary
karnataka audio tape controversy Stones pelted at BJP MLA Preetham Gowda residence allegedly by JDS workers over remark against HD Deve Gowda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X