क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक चुनाव: एग्जिट पोल का रियलिटी चेक, कौन हुआ पास और किसने किया निराश?

Google Oneindia News

बेंगलुरू: कर्नाटक में 222 विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती अंतिम दौर में है। बीजेपी को 104 सीटें जबकि कांग्रेस को 78, जेडीएस को 38 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई हैं। सियासी गुणा-गणित का दौर तेज होता जा रहा है और गुलाम नबी आजाद ने मीडिया के सामने आकर साफ कर दिया है कि कांग्रेस जेडीएस गठबंधन को समर्थन देने के लिए तैयार है। कांग्रेस पार्टी ने कुमारस्वामी को सीएम पद का ऑफर भी दिया है और खबरों के मुताबिक, जेडीएस ने कांग्रेस के ऑफर को स्वीकार कर लिया है।

karnataka assembly election results and exit polls 2018 comparison

वहीं बात करें अगर एग्जिट पोल के आंकड़ों की तो, सबसे बड़ी पार्टी के रुप में BJP के उभरकर आने के दावे सही साबित हुए हैं लेकिन इसके इतर भी बहुत कुछ है जो जानना जरुरी है। आइए, जानते हैं किसका एग्जिट पोल सटीक रहा और कौन रह गया दूर..

इनके अनुमान सबसे सटीक

इनके अनुमान सबसे सटीक

रिपब्लिक टीवी-जन की बात: बीजेपी को 95 से 114 सीटें, कांग्रेस को 73 से 82 सीटें और जेडी-एस को 32 से 43 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। न्‍यूजएक्‍स-सीएनएक्‍स ने 102-110 सीटें बीजेपी को, कांग्रेस को 72-78 और जेडी-एस को 35-39 सीटों का अनुमान लगाया था। न्‍यूज नेशन के एग्जिट पोल में बीजेपी को 105-109 सीटें, कांग्रेस को 71-75 और जेडी-एस को 36-40 सीटों का अनुमान लगाया था।

कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 104 सीटें जबकि कांग्रेस को 78, जेडीएस को 38 और अन्य के खाते में 2 सीटें आई हैं। लिहाजा ये अनुमान सबसे सटीक साबित हुए हैं।

एग्जिट पोल: कहीं दूर,कहीं पास

एग्जिट पोल: कहीं दूर,कहीं पास

एग्जिट पोल में दिग्विजय टीवी ने बीजेपी को 103-107 सीटें, 76-80 सीटें कांग्रेस को और जेडी-एस को 31-25 सीटें का अनुमान लगाया था। एबीपी-सी वोटर ने बीजेपी को 101, कांग्रेस को 82- 87 सीटें और जेडी-एस को 18 से 31 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था, वहीं अन्य को 1-8 सीटों का अनुमान जताया था। एनडीटीवी के एग्जिट पोल में बीजेपी को 101 और कांग्रेस को 84 सीटें, जबकि जेडी-एस को 34 सीटें और अन्य को 3 मिलने की बात कही गई थी।

लिहाजा, इनके आंकड़े मिले-जुले रहे और पार्टियों की सीटों के आधार पर थोड़े भिन्न रहे।

इनके एग्जिट पोल ने किया निराश

इनके एग्जिट पोल ने किया निराश

एग्जिट पोल में इंडिया टुडे-एक्सिस ने कांग्रेस को 106-118 सीटें, बीजेपी को 79-92 सीटें, जेडी-एस को 22-30 सीटें और अन्य को 1-4 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था। टाइम्‍स नाऊ-वीएमआर के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 97 सीटें, बीजेपी को 94 और जेडी-एस को 28 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।

कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 104 सीटें जबकि कांग्रेस को 78, जेडीएस को 38 और अन्य के खाते में 2 सीटें मिली है। लिहाजा ये एग्जिट पोल अनुमानों से काफी अलग साबित हुए हैं।

नहीं मिला किसी भी पार्टी को बहुमत

नहीं मिला किसी भी पार्टी को बहुमत

टुडेज चाणक्‍य ने बीजेपी को 120, कांग्रेस को 73 और जेडी-एस 26 और अन्‍य को 3 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था।

कर्नाटक की 222 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 104 सीटें जबकि कांग्रेस को 78, जेडीएस को 38 और अन्य के खाते में 2 सीटें मिली है। बहुमत के लिए 112 सीटों का होना जरुरी है और ऐसे में इस आंकड़े से बीजेपी दूर दिखाई दे रही है। सबसे बड़ी पार्टी के रुप में BJP उभरकर जरुर आई है लेकिन सरकार बनाने से बीजेपी दूर रह गई है।

Comments
English summary
karnataka assembly election results and exit polls 2018 comparison
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X