क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पोलिंग बूथ पर पैसे बांटते पकड़े गए भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता!

Google Oneindia News

बेंगलुरूः कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 222 सीटों पर वोटिंग चल रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार कर्नाटक में तीन बजे तक 56 प्रतिशत मतदान किया जा चुका है। पूरे राज्य में लोग मतदान के लिए अपने घरों से बाहर निकले और अपने मत के अधिकार का इस्तेमाल किया। इसी बीच एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक अंग्रेजी चैनल के मुताबिक भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोगों को वोटों की पहचान की और उन्हें पैसे दिए।'

Karnataka Assembly Election 2018 Bengaluru Congress, BJP workers caught distributing cash

अंग्रेजी चैनल के मुताबिक, दक्षिण बैंगलोर में नलिनी रघुनाथ राव डिग्री कॉलेज में मतदान केंद्र के बाहर भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पैसे बांटे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर एक मतदाता को 600 रुपये देने का आरोप लगाया है तो वहीं भाजपा पर 500 रुपये देने का आरोप लगा है।

आरोप लगा है कि कांग्रेस पार्ट के कार्यकर्ताओं ने वोटर्स की आईडी को देखा और फिर उन्हें पैसे दिए। शनिवार को कर्नाटक में सात बजे मतदान शुरू हो गया था, लेकिन इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी की वजह से कई जगहों पर मतदान देरी से शुरू हो सका।

वोटिंग के दौरान कुछ जगहों से भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने की भी खबरें आई। बेंगलुरु के हंपी नगर में 1 पोलिंग बूथ पर कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए हैं। बीजेपी समर्थकों का आरोप है कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आनंद नाम के बीजेपी के एक कार्पोरेटर पर हमला बोल दिया जिसके बाद यह झड़प हुई। वहीं विजयनगर से बीजेपी के उम्मीदवार रविंद्र ने वहां मौजूद पुलिस पर इस दौरान खामोश बने रहने का आरोप लगाया है।

बता दें, कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं शामिल हैं। इस बार चुनावों में 200 महिला उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमां रहीं हैं। शनिवार को एक बजे तक 37 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। जनता का फैसला यानि वोटों की गिनती 15 मई को की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से इस तरह पहली जंग जीते राहुल गांधी, अब असल लड़ाई के लिए तैयार

Comments
English summary
Karnataka Assembly Election 2018 Bengaluru Congress, BJP workers caught distributing cash
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X