क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक चुनाव: भाजपा ने टिकट ना मिलने पर गुरुबसावा महामने मठ के स्वामी का निर्दलीय लड़ने का एलान

कर्नाटक चुनाव: भाजपा ने टिकट ना मिलने पर गुरुबसावा महामने मठ के स्वामी का निर्दलीय लड़ने का एलान

By Rizwan
Google Oneindia News

बंगलुरू। अगले महीने होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए जहां भाजपा, कांग्रेस और जद (एस) और बसपा गठबंधन जी-जीन से प्रचार में जुटे हुए हैं, वहीं सभी पार्टियों को लिए टिकट बंटवारा को लेकर भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा की तरफ से उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद श्री गुरुबसावा महामने मठ के बसावानंद स्‍वामीजी और उडुपी के शिरूर मठ के वर्तमान प्रमुख श्री लक्ष्‍मीवरा तीर्थ नाराज हैं। दोनों ने खुलकर अपनी नाराजगी को जाहिर भी कर दिया है।

निर्दलीय लडूंगा चुनाव

निर्दलीय लडूंगा चुनाव

उडुपी के शिरूर मठ के वर्तमान प्रमुख श्री लक्ष्‍मीवरा तीर्थ ने बताया है कि उन्होंने भाजपा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी लेकिन उनको नजरअंदाज कर दिया गया। उनका कहना है कि टिकट ना मिलने पर वो उडुपी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। वहीं श्री गुरुबसावा महामने मठ के बसावानंद स्‍वामीजी धारवाड़ जिले की कालघटगी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन भाजपा ने उनको चुनाव ना लड़ाकर यहां से महेश तेंजिनकई को टिकट दिया है। टिकट ना मिलने से निराश बसावानंद स्‍वामी ने कहा है कि टिकट न मिलने से मैं बहुत दुखी हूं, अब राजनीति करने की इच्छा नहीं है,अब बस धर्म पर ध्यान लगाऊंगा।

मठों की नाराजगी पड़ सकती है भाजपा को भारी!

मठों की नाराजगी पड़ सकती है भाजपा को भारी!

कर्नाटक में मठों का काफी प्रभाव है, हालाकि दक्षिण कन्‍नड़ जिले में मौजूद मठों की उतनी पैठ नहीं है जितनी उत्‍तरी कर्नाटक में है। इसके बावजूद अगर मठों का भाजपा से मोहभंग होता है और स्वामी कुद निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो वोटों का बंटवारा कांग्रेस के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।

कांग्रेस और जद (एस) में भी टिकट को लेकर मारामारी

कांग्रेस और जद (एस) में भी टिकट को लेकर मारामारी

कर्नाटक में टिकट ना मिलने पर बागी होने का सिलसिला सभी पार्टियों में चल रहा है। कांग्रेस और जद (एस) में भी टिकट को लेकर खींचतान है। कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा के लिए चुनाव होने है। मतगणना 15 मई को होगी। भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही लिए ये चुनाव काफी अहम माना जा रहा है। दोनों पार्टियों के बड़े नेता लगातार कर्नाटक के दौरे कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से जहां राहुल गांधी स्टार प्रचारक हैं तो वहीं भाजपा अध्यक्ष भी लगातार कर्नाटक के दौरे कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने बताई फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, 'रात को WhatsApp पर पूछते हैं क्या पहना है'ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस ने बताई फिल्म इंडस्ट्री की सच्चाई, 'रात को WhatsApp पर पूछते हैं क्या पहना है'

ये भी पढ़ें- वो खेत में गेंहू काट रही थी तभी अचानक निकल पड़ा तेंदुआये भी पढ़ें- वो खेत में गेंहू काट रही थी तभी अचानक निकल पड़ा तेंदुआ

Comments
English summary
karnataka assembly election 2018 basavanand swamiji contest independent bjp congress candidate
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X