क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karnataka: फ्लोर टेस्ट से पहले डीके शिवकुमार ने बागी विधायकों से की भावुक अपील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में आज जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार की अग्निपरीक्षा है। जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस-जेडीएस के तमाम विधायकों ने इस्तीफा दिया, उसके बाद प्रदेश में कुमारस्वामी सरकार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार को इस बात का भरोसा है कि प्रदेश सरकार को कोई खतरा नहीं है, लेकिन उन्होंने तमाम बागी विधायकों से अपील की है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरे मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि तमाम बागी विधायकों को फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, जिसके बाद डीके शिवकुमार ने इन विधायकों से अपील की है, अभी समय है, हमे भरोसा है कि हमारे दोस्तों का दिमाग बेहतर काम करेगा।

dk shivkumar

बेअसर अपील
डीके शिवकुमार ने कहा कि ये तमाम विधायक हमारे लिए अहम हैं, ये लोग पांच-छह बार से विधायक हैं। बता दें कि जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस-जेडीएस के 16 विधायकों ने पिछले दो हफ्तों में इस्तीफा दिया और दो निर्दलीय विधायकों ने भी इस्तीफा दिया, उसके बाद प्रदेश की गठबंधन सरकार खतरे में है। बागी विधायकों को मनाने के लिए शिवकुमार लगातार कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन अभी तक विधायकों के रुख में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। शिवकुमार तमाम विधायकों को मनाने के लिए मुंबई के होटल भी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें होटल के बाहर की काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और इन विधायकों ने शिवकुमार से मुलाकात नहीं की। मुंबई से निराश होकर शिवकुमार को बैरंग फ्लाइट लेकर बेंगलुरू वापस जाना पड़ा।

शिवकुमार ने की अपील
हालांकि कांग्रेस ने तमाम बागी विधायकों को चेतावनी दी है कि अगर वह पार्टी के व्हिप को नहीं मानते हैं तो उन्हें अयोग्य करार दे दिया जाएगा। लेकिन बागी विधायकों का कहना है कि उन्हें इस्तीफा देने के बाद सदन में आने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। शिवकुमार ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से तमाम विधायकों ससे अपील करना चाहता हूं कि आप अपनी सदस्यता को मत छोड़िए। अगर आप कुछ हासिल करना चाहते हैं, आपके पास सदन है, आपकी पार्टी है, लेकिन जब आप सदस्यता ही छोड़ देंगे तो आपके उपर दलबदल कानून लागू होगा, ये लोग मंत्री नहीं बन सकते हैं। शिवकुमार ने कहा कि बच्चों के पास भी इतनी समझ है कि सदन की सदस्यता छोड़ने के बाद आप मंत्री नहीं बन सकते हैं।

क्या है गणित
गौरतलब है कि अगर बागी विधायक फ्लोर टेस्ट में शामिल नहीं होते हैं तो सदन में बहुमत के लिए 105 विधायकों की आवश्यकता होगी। वहीं जेडीएस-कांग्रेस का गठबंधन 118 से घटकर 100 पर आ जाएगा। वहीं भाजपा दो निर्दलीय विधायकों के समर्थन के साथ 107 के आंकड़े पर पहुंच जाएगी। अगर तमाम बागी विधायकों के इस्तीफों को स्वीकार कर लिया जाता है तो भी बहुमत का आंकड़ा यही रहेगा। बता दें कि अगर विधायकों को अयोग्य करार दिया जाता है तो इन्हें मंत्री बनने के लिए फिर से चुनकर आना होगा।

इसे भी पढे़ें- कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले रिजॉर्ट से गायब हुए कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिलइसे भी पढे़ें- कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट से ठीक पहले रिजॉर्ट से गायब हुए कांग्रेस विधायक श्रीमंत पाटिल

Comments
English summary
Karnataka: Ahead of trust vote DK Shivkumar makes sincere personal request.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X