क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karnataka: फ्लोर टेस्ट से पहले मंत्री जी ने तमाम बागी विधायकों से माफी मांगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट से पहले सरकार में मंत्री एचडी रेवन्ना ने तमाम बागी विधायकों से माफी मांगी है। उन्होंने तमाम बागी विधायकों से अपील करते हुए कहा कि अगर मैंने किसी भी विधायक को पीड़ा पहुंचाई है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। कृपया आप लोग वापस आ जाइए, मैं माफी मांगने के लिए तैयार हूं। बता दें कि तमाम बागी विधायकों ने आरोप लगाया था कि रेवन्ना अपने मंत्रालय से बाहर के फैसलों में भी हस्तक्षेप कर रहे हैं, जिसके बाद रेवन्ना ने कहा कि अगर मैंने आपको तकलीफ पहुंचाई है तो उसके लिए माफी मांगता हूं। रेवन्ना ने कहा कि मेरा अधिकार क्षेत्र सिर्फ मेरे मंत्रालय और हसन जिले तक ही सीमित है।

hd revanna

बता दें कि बेंगलुरू के तीन बागी विधायक मुनीरत्न, एसटी सोमशेखर, बी बासवाराज ने रेवन्ना के कामकाज पर नाराजगी जाहिर की थी। वहीं फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले हाउसिंग मंत्री एन नागराजू वापस कांग्रेस के खेमे में आ गए हैं। लेकिन उन्होंने भी रेवन्ना पर उनके काम में दखल देने का आरोप लगाया है। रेवन्ना ने कहा कि नागराजू ने सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर की मांग की थी और मैंने उन्हें उसे स्वीकार कर लिया। मैंने हाउसिंग सेक्रेटरी को नियुक्त नहीं किया। रेवन्ना ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार भगवान का तोहफा है, जबतक भगवान की मर्जी और आशीर्वाद रहेगा, यह सरकार रहेगी।

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि ये तमाम विधायक हमारे लिए अहम हैं, ये लोग पांच-छह बार से विधायक हैं। बता जिस तरह से प्रदेश में कांग्रेस-जेडीएस के 16 विधायकों ने पिछले दो हफ्तों में इस्तीफा दिया और दो निर्दलीय विधायकों ने भी इस्तीफा दिया, उसके बाद प्रदेश की गठबंधन सरकार खतरे में है। बागी विधायकों को मनाने के लिए शिवकुमार लगातार कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन अभी तक विधायकों के रुख में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। शिवकुमार तमाम विधायकों को मनाने के लिए मुंबई के होटल भी पहुंचे थे, लेकिन उन्हें होटल के बाहर की काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और इन विधायकों ने शिवकुमार से मुलाकात नहीं की। मुंबई से निराश होकर शिवकुमार को बैरंग फ्लाइट लेकर बेंगलुरू वापस जाना पड़ा।

इसे भी पढ़ें- Karnataka: फ्लोर टेस्ट से पहले डीके शिवकुमार ने बागी विधायकों से की भावुक अपीलइसे भी पढ़ें- Karnataka: फ्लोर टेस्ट से पहले डीके शिवकुमार ने बागी विधायकों से की भावुक अपील

Comments
English summary
Karnataka: Ahead of floor test Minister H.D. Revanna apologises to rebel mla's.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X